24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hyderabad Tour Package: IRCTC लेकर आया है फैमिली संग हैदराबाद घूमने का शानदार मौका, जानिए बुकिंग डिटेल्स

IRCTC Hyderabad Tour Package: अगर आप अपने परिवार के साथ हैदराबाद घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है. आपके लिए आईआरसीटीसी लेकर आया है एक शानदार टूर पैकेज. तो आइए जानते हैं विस्तार से.

IRCTC Hyderabad Tour Package: अगर आप अपने परिवार के साथ हैदराबाद घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है. आपके लिए आईआरसीटीसी लेकर आया है एक शानदार टूर पैकेज. अपने बच्चों के साथ यहां फिल्म सिटी, फोर्ट, म्यूज़ियम समेत कई जगहों का आनंद उठा सकते हैं. तो आइए जानते हैं विस्तार से.

दरअसल हैदराबाद में घूमने के लिए कई रोचक और मनमोहक जगहे हैं. यहां आप अपने बच्चों के साथ चार मीनार घूम सकते हैं. चार मीनार एक ऐतिहासिक और भव्य संरचना है जो गोलकोंदा किले के निकट स्थित है. यह चार मीनार दक्षिण भारत की एक प्रसिद्ध पर्यटन आकर्षण हैं और इसके ऊपर से शहर के विचित्र नजारे देखे जा सकते हैं. इसके अलावा यहां गोलकुंडा किला है. यह किला हैदराबाद का एक प्रसिद्ध ऐतिहासिक किला है जो निजाम शासकों के समय बनाया गया था. यह किला अपनी विशाल आकार और भव्यता के लिए प्रसिद्ध है.

IRCTC हैदराबाद टूर पैकेज

आईआरसीटीसी (IRCTC) ने हैदराबाद के लिए टूर पैकेज निकाला है. इस पैकेज का नाम है SPLENDID HYDERABAD WITH RAMOJI EX MUMBAI. इसमें आपको चार रात और पांच दिन मिल रहा है. ट्रैवल मोड ट्रेन है. वहीं पैकेज में आपको डेस्टिनेशन कवर्ड फिल्म सिटी, गोलकोंडा फोर्ट, कुतुब शाही टॉम्ब, सलरजंग म्यूजियम है. इन्हीं जगहों पर आपको घूमाया जाएगा. अगर सुविधा की बात करें तो आइए जानते हैं

मिलेंगी यह सुविधाएं

आईआरसीटीसी आपको हैदराबाद टूर पैकेज में आने और जाने की टिकट दे रहा है. इसके अलावा रुकने के लिए होटल की सुविधा दी जा रही है. साथ ही खाने की भी सुविधा मिलेगी. आपको ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) की भी सुविधा मिलेगी.

हैदराबाद आईआरसीटीसी टूर शुल्क

इस ट्रिप में 3AC और स्लीपर क्लास के आधार पर किराया देना होगा. ऐसे में अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो 3AC के लिए 26,900 और स्लीपर क्लास के लिए 23,000 रुपए चुकाने होंगे. वहीं अगर आप दो लोगों के साथ जा रहे हैं तो इसके लिए 3AC का खर्चा 16,800 तो वहीं स्लीपर क्लास के लिेए 13,600 रुपए चुकाने होंगे. तीन लोगों के लिए 3AC का किराया 10,400 रुपए है और स्लीपर में 10,400 रुपए है. जबकि बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा.


Also Read: बिहार: गया में घूमने की पांच सबसे खूबसूरत जगह कौन-कौन सी हैं? तस्वीरों से जानें खास बातें
कैसे करें बुकिंग

आप अगर हैदराबाद टूर पैकेज के लिए बुकिंग करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. यहां आपको सभी जानकारी मिल जाएगी. इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है. पैकेज से जुड़ी ज्‍यादा जानकारी के ल‍िए आप आईआरसीटीसी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें