24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Tourist Destinations: बोकारो स्टील सिटी घूमने के लिए हैं ढेर सारे खूबसूरत पर्यटन स्थल

Jharkhand Tourist Destinations, Bokaro Steel City Tour: बोकारो स्टील सिटी, बोकारो का जिला मुख्यालय भी है और झारखंड और भारत में सबसे अधिक औद्योगिक क्षेत्र में से एक है.बोकारो जिला में लाखो पर्यटक पूरे वर्ष आते है. बोकारो के मुख्य पर्यटक स्थलों के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं.

Jharkhand Tourist Destinations:  बोकारो एक औद्योगिक क्षेत्र है, लेकिन इसका श्रेय विभिन्न पर्यटन स्थलों को जाता है. देश के पूर्वी क्षेत्र में झारखंड राज्य में स्थित, राज्य के इस चौथे सबसे बड़े शहर में घूमने के लिए कई दिलचस्प जगहें हैं जिनमें पार्क, धार्मिक स्थान और खरीदारी का अच्छा अनुभव लेने के लिए एक शहर का केंद्र शामिल है. बोकारो पर्यटन देश-विदेश के अपने सभी पर्यटकों के लिए एक यादगार अनुभव देता है. बोकारो स्टील सिटी, बोकारो का जिला मुख्यालय भी है और झारखंड और भारत में सबसे अधिक औद्योगिक क्षेत्र में से एक है.बोकारो जिला में बहुत सारे पर्यटक स्थल है जहाँ लाखो पर्यटक पूरे वर्ष यहाँ आते है. बोकारो के मुख्य पर्यटक स्थलों के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं.

जवाहरलाल नेहरू जैविक उद्यान बोकारो – Jawaharlal Nehru Biological Park Bokaro

जवाहरलाल नेहरू जैविक उद्यान बोकारो जिले का एक मुख्य आकर्षण स्थल है. यहां बोकारो मुख्य सिटी में है. यह झारखंड का सबसे बड़ा जैविक उद्यान है. यहां पर आपको बहुत सारे जंगली जानवर देखने के लिए मिल जाते हैं. यहां पर आपको विभिन्न प्रकार के हिरण, चीता, नीलगाय, इमू, हंस, मोर, बंदर, तेंदुआ, मगरमच्छ, अजगर, लकड़बग्घा देखने के लिए मिलेंगे. यहां पर मछली घर भी है, जहां पर आप मछलियों को देख सकते हैं. यह उद्यान बहुत बड़े एरिया में फैला हुआ है. यहां चारों तरफ पेड़ पौधे लगाए गए हैं.

राम मंदिर

बोकारो का राम मंदिर एक दर्शनीय स्थल ( Bokaro ke darshaniye sthal ) है जहाँ स्थानीय लोगो के अलावा दूर दूर से पर्यटक इस स्थान को देखने आते है | इस मंदिर में किफायती दरों पर शादियां करवाई जाती है जिसके कारण शादियों के दिन तो यहाँ काफी भीड़ रहती है | यहाँ खाने पीने तथा अन्य सामानों के लिए अनेको स्टॉल लगे है | इस मंदिर परिसर में भगवान राम की मूर्ति के अलावा अन्य देवता जैसे हनुमान जी , माँ काली , राधा-कृष्ण आदि की मंदिर स्थापित है यहाँ श्रद्धालुओं का प्रतिदिन काफी भीड़ रहती है | यह मंदिर बोकारो में काफी प्रसिद्ध है |

तेनुघाट बांध

यह बाँध 1978 ई0 में दामोदर घाटी निगम के निर्माण हेतु दामोदर नदी पर बनाया गया है जिसके कारण तेनुघाट के पश्चिम में काफी जलाशय का निर्माण हो गया | यह बाँध बोकारो जिले के पेटरवार ब्लॉक के तेनुघाट में अवस्थित है यह पिकनिक मनाने वाली जगह ( Bokaro me picnic manaane wali jagah ) के रूप में भी जाना जाता है |

जगन्नाथ मंदिर बोकारो – Jagannath Temple Bokaro

जगन्नाथ मंदिर बोकारो का टूरिस्ट प्लेस है. यह बोकारो शहर का एक प्रसिद्ध मंदिर है. यह मंदिर मुख्य सिटी में है. यह मंदिर बोकारो जिले में जवाहरलाल नेहरू जैविक उद्यान के सामने स्थित है. यह मंदिर पूरा मार्बल से बना हुआ है और बहुत ही भव्य लगता है. यह मंदिर उड़ीसा के जगन्नाथ मंदिर की तरह बनाया गया है और देखने में आकर्षक लगता है. मंदिर के बाहर गार्डन बना हुआ है. यहां पर आपको जगन्नाथ भगवान जी के दर्शन करने के लिए मिलते हैं.

सूर्य मंदिर बोकारो – Sun Temple Bokaro

सूर्य मंदिर बोकारो जिले का एक प्रसिद्ध मंदिर है. यह मंदिर बोकारो जिले में सेक्टर 4 एफ में स्थित है. यह मंदिर सूर्य भगवान जी को समर्पित है. यह मंदिर बहुत सुंदर है और लाल कलर का है. मंदिर के पास में एक तालाब देखने के लिए मिलता है, जिसे सूर्य तालाब के नाम से जाना जाता है. यहां छठ पूजा के समय बहुत सारे लोग इकट्ठे होते हैं और छठ पूजा करते हैं. मंदिर के गर्भ ग्रह में सूर्य भगवान जी की बहुत ही सुंदर प्रतिमा देखने के लिए मिलती है, जिसमें सूर्य भगवान जी अपने घोड़ों के साथ, रथ में सवार है और उनका रथ सारथी चला रहा है. यह मंदिर बहुत ही सुंदर लगता है. यह बोकारो में घूमने वाली मुख्य जगह है.

बोकारो स्टील प्लांट

बोकारो की यही पहचान है. दामोदर नदी के किनारे स्थित, यह पहले स्वदेशी इस्पात संयंत्रों में से एक है. इस संयंत्र का दौरा करते समय, एक निर्देशित दौरे के लिए जाएं जहां आपको इस्पात निर्माण प्रक्रिया देखने को मिलेगी. जांचें कि कच्चे माल को कैसे संभाला जाता है और फिर उच्च गुणवत्ता वाले स्टील के निर्माण के लिए विभिन्न प्रक्रियाओं के माध्यम से भेजा जाता है. अपने परिवार और दोस्तों के साथ इस जगह की यात्रा करना आपके यात्रा के अनुभव को अविस्मरणीय बना देगा.

बोकारो कैसे पहुंचे

अपनी स्थापना से लेकर अब तक झारखंड में बोकारो स्टील सिटी काफी बदल चुकी है. यहाँ ज्यादातर लोग खोरता बोली बोलते देखे जा सकते हैं जो मगही भाषा का हिस्सा है. साथ ही, शहर में हिंदी और अंग्रेजी भाषाएं काफी प्रचलित हैं.

निकटतम प्रसिद्ध शहर- रांची
निकटतम एयरबेस-बिरसा मुंडा एयरपोर्ट / रांची एयरपोर्ट
निकटतम रेलवे स्टेशन-बोकारो स्टील सिटी रेलवे स्टेशन
से दूरी रांची-112 किमी

एयर द्वारा

यदि आप हवाई मार्ग से बोकारो जाने की योजना बना रहे हैं तो बोकारो का निकटतम हवाई अड्डा बिरसा मुंडा हवाई अड्डा उर्फ रांची हवाई अड्डा है जो रांची में लगभग 112 किमी की दूरी पर स्थित है. प्रसिद्ध एयरलाइन सेवाओं जैसे एयर इंडिया, विस्तारा, गो एयर, इंडिगो, आदि द्वारा विश्व स्तरीय सेवा के साथ हवाई अड्डा भारत के प्रमुख शहरों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है.

बोकारो हवाई अड्डे से दूरी. 3.8 किमी

यहां उन भारतीय शहरों की सूची दी गई है जहां से बोकारो के लिए उड़ानें उपलब्ध हैं

दिल्ली से रांची की फ्लाइट
मुंबई से रांची की फ्लाइट
कोलकाता से रांची की फ्लाइट
बेंगलुरु से रांची की फ्लाइट
हैदराबाद से रांची की फ्लाइट
पटना से रांची की फ्लाइट

ट्रेन से

बोकारो ट्रेन मार्गों से बहुत अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है. बोकारो स्टील सिटी रेलवे स्टेशन निकटतम रेलवे स्टेशन है. ऐसे में आपके लिए ट्रेन से बोकारो की यात्रा करना एक अच्छा विकल्प होगा. रेलवे स्टेशन दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा डिवीजन के अंतर्गत आता है. यह दिल्ली सहित भारत के प्रमुख शहरों में कार्य करता है, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, असम, उड़ीसा, आदि.

बोकारो स्टील सिटी रेलवे स्टेशन से दूरी. 11.3 किमी

रास्ते से

बोकारो शहर NH 23 और NH 32 के मिलन बिंदु पर स्थित है जो इसे रांची जैसे शहरों से जोड़ता है, जमशेदपुर, आदि. आप इस गंतव्य पर जाने के लिए सार्वजनिक और निजी बसों का उपयोग कर सकते हैं. बोकारो में मुख्य रूप से 3 बस टर्मिनल हैं और उनसे लगभग 1000 बसें नियमित रूप से सभी दिशाओं में प्रस्थान करती हैं.

  • धनबाद से दूरी. 49 किमी

  • रांची से दूरी 80 किमी

  • आसनसोल से दूरी. 102 किमी

  • जमशेदपुर से दूरी. 112 किमी

  • दुर्गापुर से दूरी. 141 किमी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें