22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kushinagar History: कुशीनगर से क्या है गौतम बुद्ध का रिश्ता, जानिए कैसे पहुंचे यहां

कुशीनगर में गौतम बुद्ध ने महासमाधि ली गई थी. यहां देश-विदेश से लोग घूमने आते हैं. आज हम आपको बताएंगे कुशीनगर बुद्ध भगवान के मंदिर के बारे में विस्तार से. तो चलिए जानते हैं.

कुशीनगर (Kushinagar) उत्तर प्रदेश में स्थित एक प्रमुख स्थल है जो बौद्ध धर्म के लिए धार्मिक महत्व रखता है. यह जगह बुद्ध भगवान के निर्वाण स्थल के रूप में विख्यात है, जहां उन्होंने अपने जीवन का आध्यात्मिक समापन किया था. यह भगवान बुद्ध के परिनिर्वाण स्थल के रूप में जाना जाता है. बुद्ध ने यहीं महासमाधि ली गई थी. कुशीनगर में देश-विदेश से लोग घूमने आते हैं. आज हम आपको बताएंगे कुशीनगर बुद्ध भगवान के मंदिर के बारे में विस्तार से. तो चलिए जानते हैं.

कुशीनगर क्यों फेमस है

उत्तर प्रदेश में स्थित कुशीनगर भगवान बुद्ध के निर्वाण स्थल के रूप में जाना जाता है, जहां उन्होंने अपने जीवन का आध्यात्मिक समापन किया था. इस स्थान पर उन्होंने महापरिनिर्वाण प्राप्त किया था और महासमाधि ली थी. यह बुद्ध धर्म के तीर्थ स्थलों में से एक महत्वपूर्ण स्थान है. यहां धार्मिक पर्व और महोत्सवों का आयोजन होता रहता है. भगवान बुद्ध के निर्वाण स्थल पर विशेष पर्व समारोह आयोजित किये जाते हैं. इस स्थान पर बुद्ध पूर्णिमा जैसे धार्मिक त्योहारों को विशेष धार्मिक आसरा मिलता है और भगवान बुद्ध के जीवन के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की याद में भक्ति का आयोजन किया जाता है. कुशीनगर में भगवान बुद्ध ने अपने शिष्यों को अंतिम शिक्षा दी और धार्मिक उपदेश दिया. यहां पर उन्होंने अनेक महत्वपूर्ण उपदेश दिए, जिनमें अशोक वन के शिष्यों के साथ अपनी अंतिम बातचीत शामिल थी.

कुशीनगर में बुद्ध भगवान का मंदिर कब बना

कुशीनगर में बुद्ध भगवान के मंदिर का निर्माण 3वीं शताब्दी ईसा पूर्व से 5वीं शताब्दी ईसा पूर्व के दौरान धर्म के प्रचार-प्रसार के साथ साथ विहारों, स्तूपों और मंदिरों का निर्माण शुरू हुआ. इस समय से पहले भी कुशीनगर में विभिन्न बौद्ध स्थल थे, लेकिन खास रूप से विस्तृत मंदिरों का निर्माण इस समय से हुआ था. कुशीनगर में बुद्ध भगवान के निर्वाण स्थल पर बड़े स्तूप और विहारों का निर्माण हुआ, जिन्हें बुद्ध भगवान के अनुयायियों और शिष्यों ने उनकी महापरिनिर्वाण के स्मरणार्थ बनवाया था. इन मंदिरों और स्थलों का निर्माण समय-समय पर सुंदर रूप दिया गया है, और यहां बौद्ध धर्म के शिष्यों और भक्तों के लिए एक प्रमुख धार्मिक तथा पौराणिक स्थल हैं.

कुशीनगर कैसे पहुंचे

कुशीनगर भारत के उत्तर प्रदेश राज्य में स्थित है और यह एक प्रमुख पर्यटन स्थल है, यहां पहुंचने के लिए विभिन्न तरीके हैं जो निम्नलिखित हैं.

वायुमार्ग: कुशीनगर के निकटतम वायुसेवा केंद्र गोरखपुर है. गोरखपुर शहर में एक नेशनल और एक अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है, जहां से आप बस, टैक्सी या ऑटोरिक्शा का उपयोग करके कुशीनगर पहुंच सकते हैं.

रेल: कुशीनगर रेलवे स्टेशन भी गोरखपुर के निकट है और इस स्टेशन से आप टैक्सी, बस, या ऑटोरिक्शा का इस्तेमाल करके कुशीनगर जा सकते हैं. गोरखपुर स्टेशन भारत के मुख्य रेलवे नेटवर्क में शामिल है और वहां से आप विभिन्न शहरों से ट्रेन से भी आसानी से पहुंच सकते हैं.

सड़क: कुशीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग और प्रादेशिक राजमार्ग से जुड़ा हुआ है, जिससे आप कार, बस या टैक्सी का इस्तेमाल करके कुशीनगर पहुंच सकते हैं.

कुशीनगर पहुंचने के लिए आप अपने निकटतम यातायात सेवा कार्यक्रम के अनुसार उपयुक्त ट्रांसपोर्ट विकल्प का चयन कर सकते हैं. पर्यटन भगवान बुद्ध के स्मारकों और ऐतिहासिक स्थलों का आनंद लेने के लिए कुशीनगर जाते हैं.

कुशीनगर घूमने का सबसे अच्छा समय

कुशीनगर घूमने का सबसे अच्छा समय नवंबर से फरवरी के बीच का है. ठंड में कुशीनगर घूमने जा सकते हैं. इसके अलावा आप मार्च और जून में भी यहां घूमने जा सकते हैं. मानसून में भी यहां घूमने जा सकते हैं. जुलाई से सितंबर में यहां के बगीचे खूबसूरत नज़र आते हैं. आपको बताते चलें यहां हर साल देश-विदेश से लोग घूमाने आते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें