Monsoon: मानसून का सीजन है. इस मौसम में पर्यटक बारिश को एंजॉय करना काफी पसंद करते हैं. कुछ लोग हर साल मानसून का ही इंतजार करते हैं ताकि पहाड़ी क्षेत्रों में घूमने जा सके. तो आइए जानते हैं मानसून में किन जगहों पर घूमने जाने से बचना चाहिए.
मानसून के दौरान कुल्लू में घूमने से बचना चाहिए क्योंकि आपको इस समय यहां खतरों का सामना करना पड़ सकता है. मानसून में भूस्खलन के खतरे से बचने के लिए कुल्लू जाने से बचें. इतना ही नहीं यहां पर बारिश के दौरान नदियों के पास जाने से भी बचें.
हिमाचल में कई हिल स्टेशन है जहां हर साल देश-विदेश से पर्यटक देखने आते हैं. ऐसे में आप अगर मानसून में यहां घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो रद्द कर दें. क्योंकि इस मौसम में यहां पहाड़ों वाले रास्ते और हिल स्टेशन पर जाना खतरे को दावत देने जैसा है.
उत्तराखंड में मानसून में अगर आप घूमने का प्लान बना रहे हैं तो कैंसिल कर दें, क्योंकि यहां पर भारी बारिश के साथ-साथ भूस्खलन जैसी समस्याएं बढ़ जाती हैं. इतना ही नहीं बारिश के दौरान उत्तराखंड में रास्ते ज़्यादा स्लिपरी और ख़तरनाक हो जाते हैं. जो बेहद खतरनाक होते हैं.
पश्चिम बंगाल का हिल स्टेशन कालिंगपोंग अपने आप में बेहद खूबसूरत जगह है. हर साल लोग यहां घूमने आते हैं. कुछ लोग तो मानसून में यहां घूमने आते हैं. अगर आप भी इस मौसम में कालिंगपोंग घूमने के प्लान बना रहे हैं तो तुरंत कैंसिल कर दें. क्योंकि बारिश के मौसम में यहां जाना काफी खतरनाक साबित हो सकता है.
मानसून के दौरान मुंबई का हाल बेहाल हो गया है. यहां बारिश होने के कारण बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है.ऐसे में अगर आप घूमने का प्लान बना रहे हैं तो अभी कैंसिल कर दें.
केरल अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए पूरे विश्व में मशहूर है. अगर आप मानसून के दौरान केरल घूमने का प्लान बना रहे हैं तो कैंसिल कर दें. क्योंकि इस समय यहां का मंजर बेहद खतरनाक हो जाता है. अधिक बारिश होने से केरल में भूस्खलन की संभावना बारिश के दौरान अधिक होती है.