25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tourist Places In Kathmandu: काठमांडू के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थल, जहां एक बार आपको जरूर घूमने जाना चाहिए

Tourist Places In Kathmandu: काठमांडू नेपाल के सबसे बड़े और सबसे विकसित शहरों में से एक है. यहां स्वयंभूनाथ, पशुपतिनाथ, बौद्धनाथ, दरबार स्क्वायर जैसे स्थान दर्शनीयता के लिए प्रसिद्ध हैं. आइए जानते हैं विस्तार से.

Tourist Places In Kathmandu: काठमांडू उत्तरी भारतीय महासागरीय क्षेत्र में एक शहर है, जो नेपाल की राजधानी है. यह शहर नेपाल के काठमांडू नामक नगर पालिका के नगर विकास समिति में स्थित है. काठमांडू नेपाल के सबसे बड़े और सबसे विकसित शहरों में से एक है. यह नेपाल की संस्कृति, सभ्यता और इतिहास का महत्वपूर्ण केंद्र है. यहां पर नेपाली भाषा, धर्म, कला, संस्कृति और परंपराओं की विविधता देखी जा सकती है. यहां विभिन्न दर्शनीय स्थलों का भी आयोजन होता है. स्वयंभूनाथ, पशुपतिनाथ, बौद्धनाथ, दरबार स्क्वायर, हनुमान ढोका, पाटन दरवाजा जैसे स्थान दर्शनीयता के लिए प्रसिद्ध हैं. आइए जानते हैं विस्तार से.

स्वयंभूनाथ

अगर आप काठमांडू घूमने का प्लान बना रहे हैं तो स्वयंभूनाथ का विजिट कर सकते हैं. स्वयंभूनाथ, जिसे लोकप्रियता के कारण “मोन्क टेम्पल” भी कहा जाता है. यह एक प्रमुख धार्मिक स्थल है. यह बौद्ध धर्म का प्रमुख तथा प्राचीन स्तूप है, जो नेपाल के धार्मिक और सांस्कृतिक जीवन का एक महत्वपूर्ण तत्त्व है. स्वयंभूनाथ नेपाल के पर्यटन और धार्मिक स्थलों में से एक है और विश्वभर से यात्री इसे देखने के लिए आते हैं. बताया जाता है इसे लगभग 2,000 वर्ष पहले बनाया गया था. यहां पर भिक्षुओं, बौद्ध साधुओं और परंपरागत धार्मिक उत्सवों के दौरान भक्तजन आते हैं. इसमें शंकराचार्य मंदिर भी है, जिसे आदि शंकराचार्य द्वारा स्थापित किया गया था. बता दें स्वयंभूनाथ स्थल भूकंपों से बचे हुए हैं और यहां से आप काठमांडू नगरी के प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले सकते हैं. विदेशी पर्यटक यहां सबसे अधिक आते हैं.

पशुपतिनाथ मंदिर

पशुपतिनाथ मंदिर काठमांडू नगरी में स्थित एक प्रमुख धार्मिक स्थल है. यह मंदिर हिंदू धर्म के महत्वपूर्ण तथा पवित्र मंदिरों में से एक है और भगवान शिव को समर्पित है. पशुपतिनाथ मंदिर नेपाल की संस्कृति, धार्मिकता और ऐतिहासिक महत्व का प्रतीक है और यह दुनिया के भिन्न कोनों से आने वाले हिंदू श्रद्धालुओं के लिए प्रमुख तीर्थ स्थल है. इस मंदिर को लगभग 5 से 6 सदी ईसा पूर्व में बनाया गया था. इसके आस पास बागमती नदी बहती है, यह नदी हिंदू धर्म में पवित्र मानी जाती है और श्रद्धालु यहां स्नान करने आते हैं. काठमांडू का यह जगह सबसे ज्यादा फेमस है. लोग दूर-दूर से पशुपतिनाथ मंदिर आते हैं.

बौद्धनाथ स्तूप काठमांडू

बौद्धनाथ स्तूप काठमांडू नगरी में स्थित एक प्रमुख धार्मिक स्थल है. यह बौद्ध धर्म का प्रमुख और प्राचीन स्तूप है, जो नेपाली और विदेशी बौद्ध श्रद्धालुओं के लिए प्रमुख धार्मिक स्थल है. बौद्धनाथ स्तूप को विश्व धरोहर स्थल भी घोषित किया गया है और यह यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में भी शामिल है. बौद्धनाथ स्तूप लगभग 5 वीं शताब्दी में बनाया गया था. जिसका आकार लगभग 100 मीटर चौड़ाई और 40 मीटर ऊंचाई का है. यहीं नहीं स्तूप के आस-पास विभिन्न बौद्ध मोनास्ट्रियां और धार्मिक संस्थाएं स्थित हैं, जो भक्तजनों के लिए धार्मिक अध्ययन का समय बिताने के लिए एक अच्छा स्थान हैं. अगर आप काठमांडू घूमने आने वाले हैं तो बौद्धनाथ स्तूप जा सकते हैं. यह एक शानदार स्थान है जहां पर विदेशी पर्यटक सबसे अधिक आते हैं.

दरबार स्क्वायर

दरबार स्क्वायर (Darbar Square) काठमांडू नगरी में स्थित एक प्रमुख पर्यटन स्थल है. यह नेपाल की राजकुमारी का निवास स्थान है और काठमांडू नगरी के प्रमुख ऐतिहासिक स्थलों में से एक है. दरबार स्क्वायर ने नेपाली संस्कृति, इतिहास और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है. जो लगभग 12 वीं सदी से बना हुआ है. यहां हिन्दू और बौद्ध मंदिर, स्तूप और श्री कृष्ण मन्दिर शामिल हैं. अगर आप काठमांडू आए हुए हैं तो दरबार स्क्वायर जरूर जाए. यहां आपको नेपाल की संस्कृति, धरोहर देखने को मिलेगा.

Also Read: Pokhara Tour: नेपाल के पोखरा को घूमने का मना रहे हैं मन तो जरूर एक्सप्लोर करें ये डेस्टिनेशंस
घंटाघर काठमांडू

घंटाघर, जिसे “कुमारी घर” या “कुमारी बाहल” भी कहा जाता है, नेपाल के काठमांडू नगरी में स्थित एक प्रमुख पर्यटन स्थल है. यह नेपाली संस्कृति और पारंपरिकता का प्रतीक है और यहां पर नेपाल की राजकुमारी रहती है. घंटाघर नेपाल के धार्मिक एवं सांस्कृतिक जीवन का महत्वपूर्ण तथ्य है. यह पर्यटकों को नेपाली संस्कृति, धर्म और परंपरागतता का अनुभव करने का एक अद्भुत स्थान प्रदान करता है. बताया जाता है इसे लगभग 18 वीं सदी में बनाया गया था. यह जगह काठमांडू के प्रमुख दर्शनीय स्थलों में से एक है. अगर आप काठमांडू का सैर करने आ रहे हैं तो यहां जरूर जाए. यहां पर सबसे अधिक विदेशी पर्यटक आते हैं. रात के समय में यह जगह बेहद ही खूबसूरत दिखता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें