11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IRCTC Gujarat Tour Package: अब सस्ते में घूमिये गुजरात, आईआरसीटीसी लेकर आया है टूर पैकेज, जानिए पूरी डिटेल

IRCTC Tour Packages: आईआरसीटीसी आपके लिए गुजरात घूमने का शानदार पैकेज लेकर आया है. यह हर शुक्रवार को मुंबई से शुरू है. इस टूर पैकेज का नाम Kevadia With Ahmedabad Ex Mumbai है. आइए जानते हैं पूरी डिटेल.

IRCTC Tour Packages: गुजरात एक ऐतिहासिक राज्य है जिसका इतिहास समृद्धि, वाणिज्य, संस्कृति और धरोहर से भरा हुआ है. गुजरात अरब सागर के तट पर स्थित है और महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, दीव दमन और दीव नगर हवेली राज्यों से सीमाबद्ध है. गुजरात का इतिहास वैष्णव संत आंबेडकर के समय तक जाता है और इसका महत्वपूर्ण भूगोलीय स्थान प्राचीन व्यापार राज्य के रूप में था.

मौर्य सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य, गुप्त वंश, चालुक्य राजवंश, सुल्तानी शासकों, मुगल शासकों और मराठा शासकों ने भी इस क्षेत्र पर अपनी शासनकारी छाप छोड़ी. इसके अलावा यहां की संस्कृति भारतीय कला, संस्कृति और भक्ति साधना से बहुत प्रभावित है. गुजरात में गरबा, डांडिया रास, भजन, भगवान श्रीकृष्ण की पूजा, उत्सवों और त्योहारों का बड़ा महत्व है. इसके अलावा यह राज्य पर्यटन स्थलों के लिए भी जाना जाता है. यहां पर सोमनाथ मंदिर, द्वारका, पोरबंदर बीच और रानी की वाव घूमने जाने लायक जगह है. गुजरात घूमने के इच्छुक पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है. भारतीय रेलवे के उपक्रम आईआरसीटीसी ने गुजरात घूमने के लिए एक नया रेल टूर पैकेज लेकर आया है. आइए जानते हैं पूरी डिटेल.

आईआरसीटीसी आपके लिए गुजरात घूमने का शानदार पैकेज लेकर आया है. यह हर शुक्रवार को मुंबई से शुरू होगी. इस टूर पैकेज का नाम Kevadia With Ahmedabad Ex Mumbai है. इस बात की जानकारी IRCTC ने ट्वीट कर दी है.

IRCTC टूर पैकेज गुजरात

आईआरसीटीसी (IRCTC ) का यह टूर पैकेज 4 दिन और 3 रात के लिए है. इस टूर पैकेज में आपको एक चेयर कार और एक एक्जीक्यूटिव चेयर कार की सुविधा दी गई है. इस पैकेज के जरिए आपको स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, अहमदाबाद और वडोदरा घूमने का मौका दिया जाएगा. टूर पैकेज के लिए इसके लिए 15,440 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा.

टूर पैकेज डिटेल

कवर किए गए गंतव्य – अहमदाबाद और वडोदरा

पैकेज का नाम – केवड़िया अहमदाबाद एक्स मुंबई के साथ (WMR148)

क्लास – चेयर कार और एग्जीक्यूटिव चेयर कार

भोजन योजना – नाश्ता, रात का खाना और जहाज पर भोजन की सुविधा मिलेगी.

गुजरात टूर पैकेज की बुकिंग कैसे करें

इस टूर पैकेज की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर जाकर की जा सकती है. इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, जोनल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के माध्यम से भी बुकिंग की जा सकती है.

गुजरात में घूमने लायक जगहें

सोमनाथ मंदिर

अगर आप घूमने के लिए गुजरात जाने का प्लान बना रहे हैं तो सोमनाथ मंदिर जरूर जाए. यह मंदिर अत्यन्त प्राचीन व ऐतिहासिक शिव मन्दिर है. यह भारतीय इतिहास और हिन्दुओं के चुनिन्दा महत्वपूर्ण मन्दिरों में से एक है. इसे आज भी भारत के 12 ज्योतिर्लिंगों में सर्वप्रथम ज्योतिर्लिंग के रूप में माना जाता है. कहा जाता है इस मंदिर का निर्णाण स्वयं चन्द्रदेव ने किया था, जिसका उल्लेख ऋग्वेद में स्पष्ट है. बता दें यहां देश-विदेश से पर्यटक आते हैं.

रानी की वाव

‘रानी की वाव’ गुजरात के सबसे पुराने बावड़ियों में से एक है. यह बेहद ही खूबसूरत और अजूबे कारीगरी की मिसाल है. इस बावड़ी की लंबाई 64 मीटर है जबकि चौड़ाई 20 मीटर और गहराई 28 मीटर है. इसमें 500 से अधिक प्रमुख मूर्तियां हैं और ‘रानी की वाव’ सात मंजिला है. यहां देश-विदेश से पर्यटक घूमने आते हैं. आप अगर गुजरात घूमने गए हैं तो रानी की वाव जरूर जाएं.

द्वारका

द्वारका गुजरात में स्थित एक प्रमुख धार्मिक स्थल है. यह भारतीय धर्म के प्रमुख धार्मिक तीर्थस्थलों में से एक है और भगवान श्रीकृष्ण की राजधानी रही थी. द्वारका विश्वस्तरीय भगवान शिव के भवन श्रीकृष्ण के मंदिर के रूप में प्रसिद्ध है. इतिहास: द्वारका भगवान श्रीकृष्ण की राजधानी थी, और इसका इतिहास महाभारतकाल में जाता है. महाभारत में द्वारका को यादवों के नगर के रूप में उल्लेख किया गया है. द्वारकाधीश मंदिर: द्वारका का प्रमुख आकर्षण द्वारकाधीश मंदिर है, जिसे भगवान श्रीकृष्ण के अवतार द्वारा संबंधित माना जाता है. यह मंदिर चौदहवीं शताब्दी में बनाया गया था और विश्व के सात पवित्र धामों में से एक माना जाता है.

Also Read: Explainer: महज 7 घंटे में काशी से कोलकाता का सफर, गया में इमामगंज और झारखंड में हंटरगंज से गुजरेगा एक्सप्रेसवे
पोरबंद बीच

पोरबंदर बीच (Porbandar Beach) गुजरात राज्य के पोरबंदर शहर में स्थित है. यह बीच अरब सागर के तट पर स्थित है और पोरबंदर का प्रमुख पर्यटन स्थल है. पोरबंदर बीच एक सुंदर समुद्र तट के साथ जुड़ा हुआ है और यह बीच अपनी प्राकृतिक सौंदर्य के लिए प्रसिद्ध है. इस बीच से आप पर्वतीय दृश्यों का आनंद भी ले सकते हैं. बीच से आप कुछ पर्वत श्रृंग भी देख सकते हैं जो इस स्थान को आकर्षक बनाते हैं. यहीं नहीं पोरबंदर बीच पर सूर्यास्त और सूर्योदय का नजारा अद्भुत होता है. समुद्र तट पर सूर्यास्त और सूर्योदय को देखने का अनुभव यादगार होता है. अगर आप गुजरात घूमने आ रहे हैं तो पोरबंदर बीच पर जरूर जाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें