29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Haunted Place In Gujarat: गुजरात के इन भूतिया जगहों पर शाम होते ही जाने से डरते हैं लोग

Haunted Place In Gujarat: गुजरात भारत का सबसे बड़ा राज्यों में से एक है. आज हम आपको बताएंगे गुजरात के भूतिया जगहों के बारे में. जहां लोग जाने से डरते हैं. तो आइए जानते हैं विस्तार से.

Haunted Place In Gujarat: गुजरात भारत का सबसे बड़ा राज्यों में से एक है और उसकी राजधानी गांधीनगर है. यह पर्यटन स्थलों में से एक है. यहां पर्यटक अपने परिवार और दोस्तों के साथ सोमनाथ मंदिर, द्वारका नगरी जैसे स्थलों का भ्रमण करने आते हैं. आज हम आपको बताएंगे गुजरात के भूतिया जगहों के बारे में. जहां लोग जाने से डरते हैं. तो आइए जानते हैं विस्तार से.

सिग्नेचर फार्म

भूत-प्रेत जैसी बातों पर आज भी कुछ लोग विश्वास करते हैं. गुजरात में कुछ ऐसी जगहें हैं जिसे भूतिया कहा जाता है. उन्हीं जगहों में से एक है सिग्नेचर फार्म. अहमदाबाद के इस जगह पर अब वही लोग आते हैं, जिनमें जिगरा है. बताया जाता है कि यहां कुछ लड़कों का ग्रुप शाम को घूमने के लिए आए थे. माना जाता है कि यहां किसी अदृश्य शक्ति ने उन्हें अपना शिकार बना लिया था. उसके बाद से लोग यहां जाने से भी डरते हैं. बता दें यहां से शाम के समय अजीब आवाजें सुनाई देती हैं.

चांदखेड़ा में भूतिया पेड़

चांदखेड़ा अहमदाबाद में एक अच्छी तरह से विकसित क्षेत्र है. यह साबरमती नदी के पश्चिम में स्थित है. बताया जाता है चांदखेड़ा की गलियों में एक पुराना पेड़ है. जिसपर भूत का साया है. माना जाता है अगर कोई रात के समय इसके आसपास से गुजरता जाता है तो आत्माएं उस व्यक्ति के सपने में आने लगती है. यहीं कारण है कि लोग यहां जाने से डरते हैं.

अहमदाबाद-राजकोट रोड

भूत-प्रेत की बात हो रही है तो उन्हीं जगहों में से एक है अहमदाबाद-राजकोट रोड. इस जगहों को सबसे भूतिया माना गया है. कहा जाता है इस इस हाइवे पर कई दुर्घटनाओं होती रहती हैं. जिसमें लोगों की मौत हो चुकी है. जिनकी आत्माएं रात होते ही भटकती रहती हैं. यहां अजीबोगरीब आवाजें सुनाई देती हैं. कहा तो यह भी जाता है कि यहां सड़क पर रात 12 बजे के बाद महिलाओं नजर आती हैं.  

द डुमस बीच

गुजरात के डुमस बीच को सबसे भूतिया माना जाता है. यहां की काली रेत की भूतिया कहानी पूरे शहर में मशहूर है. माना जाता है कि समुद्र तट एक कब्रिस्तान था, जहां आत्माएं भटकती रहती हैं. शाम ढलते ही यहां कोई भी जाने की हिम्मत नहीं करता है. इसे गुजरात का सबसे भूतिया जगह कहा जाता है. यहीं कारण है कि शाम होते ही यहां लोग जाने से डरते हैं.

Also Read: Photo: गोरखपुर में घूमने की प्रमुख जगह, जहां आपका नहीं भरेगा मन, देखिए तस्वीरें
अवध महल

गुजरात के राजकोट स्थित अवध महल को भूतिया कहा जाता है. यहां के स्थानीय लोगों का मानना है कि एक लड़की के साथ कुछ लोगों ने गलत काम किया था. जिसके बाद उसे मार दिया गया था. जिसकी आत्माएं यहां भटकती रहती है. कहा जाता है कि उस लड़की की आत्मा आज भी यहां भटकती है और रात होते ही हवेली से चीखने की आवाजें सुनाई देती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें