Soneri Mahal Tour: घूमने फिरने का शौक रखने वालों के लिए आज हम एक एतिहासिक किले का मजेदार ऑपशन लेकर आए हैं, जिसकी भव्यता और विलासिता आपको मंत्रमुग्ध कर देगी. इस पर्यटक स्थल का इतिहास 17 वीं शताब्दी का है. इसका निर्माण 1691 से 1653 के बीच हुआ था. इसके निर्माण में लगभग 50000 रुपए की कीमत लगी. हम यहां पर आपको बताने जा रहे हैं महाराष्ट्र के औरंगाबाद स्थित सोनेरी महल के बारे में
सोनेरी महल की सुंदरता और ऐतिहासिकता के चलते यह न सिर्फ औरंगाबाद में बल्कि पूरे देश में प्रसिद्ध स्थल है. बुन्देलखण्ड के एक राजा जो औरंगजेब के साथ दक्कन गए थे, ने 1651 और 1653 ई. के बीच सोनेरी महल का निर्माण कराया. इस मशहूर महल के निर्माण की लागत करीब 50000 रुपये थी. इसे 1934 ई. में हैदराबाद के निजाम को 26400 रुपये में बेच दिया गया था. महल को 1970 के दशक में एक क्षेत्रीय संग्रहालय में बदल दिया गया था, जिसके मेहराबों पर प्लास्टर किया गया था और उन्हें ईंटों से बंद कर दिया गया था. संग्रहालय अंततः 1979 में पूरा हुआ.
भारत के धरोधर
सोनेरी महल घूमने की जानकारी
मेरे प्रिय पाठक आपका प्रेम पूर्वक नमस्कार हमारे इस नए लेख में , इस लेख में हम महाराष्ट्र के औरंगाबाद में सोनेरी महल घूमने की जानकारी देंगे.
सोनेरी महल घूमने की जानकारी
सोनेरी महल पर्यटक स्थल औरंगाबाद में स्थित है. यह एक ऐतिहासिक पर्यटक स्थल है. इसकी सुंदरता और ऐतिहासिकता के चलते यह न सिर्फ औरंगाबाद में बल्कि पूरे देश में प्रसिद्ध स्थल है. आइए चलते हैं इस पर्यटक स्थल के इतिहास में. औरंगाबाद की अधिकांश सांस्कृतिक विशेषताएँ इसी महल में मौजूद हैं.
सोनेरी महल का इतिहास
इस पर्यटक स्थल का इतिहास 17 वीं शताब्दी का है. इसका निर्माण 1691 से 1653 के बीच हुआ था. इसके निर्माण में लगभग 50000 रुपए की कीमत लगी.
1934 में इस महल को ₹26400 में हैदराबाद के निज़ाम को बेच दिया गया था.
कुछ ऐसी है सोनेरी महल की संरचना
सोनेरी महल पर्यटक स्थल की संरचना दो मंज़िल इमारत के रूप में है. इसका निर्माण संपूर्ण रूप से राजपूत शैली में किया गया है. महल में सोने से बनी कई पेंटिंग मौजूद है इसीलिए इसका नाम सोनेरी महल रखा गया. इस महल में पत्थर और संगमरमर पर बेहद ही सुंदर नक्काशी की गई है. समग्र रूप में इस महल की नक्काशी देखने लायक है. सोनेरी महल के बाहर स्थित है एक बेहद सुंदर बगीचा जिस को कृत्रिम रूप से और सुंदर आकार में ढाला गया है. सोनेरी महल का प्रवेश द्वार देखने लायक है, इसकी बारीक नक्काशी पर्यटकों को अपनी ओर खींचती है.
सोनेरी महल संग्रहालय
अपनी ऐतिहासिकता के चलते सोनेरी महल को 1979 में एक संग्रहालय के रूप में तब्दील कर दिया गया था. एक संग्रहालय के रूप में इस महल में मौजूद हैं कई एंटीक पीस एवं प्राचीन पेंटिंग. अब यह संग्रहालय डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर मराठवाड़ा यूनिवर्सिटी के कैंपस में स्थित है. इस संग्रहालय को देखने लोग दूर-दूर से आते हैं.
सोनेरी महल का औरंगाबाद फेस्टिवल
औरंगाबाद फेस्टिवल अथवा महोत्सव का केंद्र ही सोनेरी महल है. महोत्सव का आयोजन हर साल दिसंबर-जनवरी के महीने में होता है. यह एक संपूर्ण रूप से लोकप्रिय महोत्सव है. यहां पर आकर नाटककार एवं संगीतकार अपनी सांस्कृतिक कला का प्रदर्शन करते हैं. इसके अलावा यहां पर आपको क्षेत्रीय कलाकारों की स्टाल भी मिल जाएगी. हम पर्यटकों को यह सलाह देंगे कि यदि वे औरंगाबाद आएं तो वे सुनहरी महल का यह औरंगाबाद फेस्टिवल देखना ना भूलें. यह महोत्सव बेहद उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस महोत्सव में औरंगाबाद की सांस्कृतिक विशेषता की झलक सहज रूप में दिखाई देती है.
सोनेरी महल घूमने की सामान्य जानकारी
सोनेरी महल में प्रवेश शुल्क भारतीयों के लिए मात्र ₹10 है और विदेशों के लिए यह शुल्क ₹100 है. यह महल सुबह 9:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक खुला रहता है. हर सप्ताह सोमवार को यह महल बंद रहता है.
सोनेरी महल कैसे जाएं
सोनेरी महल जाने के लिए औरंगाबाद से टैक्सी अथवा कैब की सुविधा उपलब्ध है. यह महल औरंगाबाद रेलवे स्टेशन से 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. बीवी के मकबरा से सोनेरी महल 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. अतः सोनेरी महल जाने के लिए पर्यटकों को कैब अथवा टैक्सी की सुविधा आसानी से उपलब्ध हो जाएगी.