profilePicture

West Bengal Tourist Destinations:   दुनिया का सबसे बड़े मैंग्रोव ईकोसिस्टम की करना है सैर, तो जाएं सुंदरवन

West Bengal Tourist Destinations, Sundarban National Park In Hindi: सुंदरवन नेशनल पार्क दुनिया के सबसे बड़े मैंग्रोव जंगल के रूप में जाना जाता हैं. सुंदरवन नेशनल पार्क भारत के पश्चिम बंगाल राज्य में स्थित है. सुंदरवन नेशनल पार्क एक टाइगर रिजर्व और एक बायोस्फीयर रिजर्व भी है.

By Shaurya Punj | August 4, 2023 11:13 AM
an image

West Bengal Tourist Destinations, Sundarban National Park In Hindi :: सुंदरवन नेशनल पार्क दुनिया के सबसे बड़े मैंग्रोव जंगल के रूप में जाना जाता हैं. सुंदरवन नेशनल पार्क भारत के पश्चिम बंगाल राज्य में स्थित है. सुंदरवन नेशनल पार्क एक टाइगर रिज़र्व और एक बायोस्फीयर रिज़र्व भी है. इस जगह को बंगाल टाइगर के लिए सबसे महत्वपूर्ण स्थान के तौर पर भी जाना जाता है. सुंदरवन को पूरी दुनिया में मैंग्रोव जंगल के तौर पर जाना जाता है. यह ब्रह्मपुत्र, गंगा और मेघना नदियों के संगम से बने डेल्टा पर स्थित अपनी तरह का सबसे बड़ा जंगल है.

Also Read: पश्चिम बंगाल में घूमने के लिए खूबसूरत ‘Beach’, आपने देखा क्या?

सुंदरवन है दुनिया का सबसे बड़ा मैंग्रोव ईकोसिस्टम

इन सबसे इतर सुंदरबन राष्ट्रीय उद्यान को दुनिया के सबसे बड़े मैंग्रोव ईकोसिस्टम के रूप में भी जाना जाता है. जिसे 1987 में यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल घोषित किया गया था. इसके विस्तार की बात करें तो यह लगभग 20,400 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है. आपको बता दें कि मैंग्रोव समुद्र केमीठे पानी और स्थलीय ईकोसिस्टम का एक अपग्रेड है जोकि झींगा, केकड़े, क्रस्टेशियंस, मछली, सरीसृप, पक्षियों की तमाम प्रजातियों के लिए एक अनुकूल जगह है. इस जगह पर आपको चीतल, भारतीय अजगर, हिरण, तेंदुआ बिल्ली, ग्रे-हेडेड फिश ईगल और मगरमच्छ की भी कुछ प्रजातियाँ दिख जाएँगी.

सुंदरवन नेशनल पार्क की वनस्पति

सुंदरवन नेशनल पार्क में पाई जाने वाली वनस्पति में मैंग्रोव वनस्पतियों के साथ-साथ नम उष्णकटिबंधीय वन पाए जाते है. मैंग्रोव की कई प्रजातियाँ को यहाँ देखा जा सकता हैं. सुंदरी पेड़ (हेरिटियर फॉम्स) इसकी आबादी जंगल में बहुत अधिक हैं इसी धारणा के चलते इस जंगल का नाम सुंदरवन रखा गया हैं. इसके अलवा यहाँ पाई जाने वाली मैंग्रोव की अन्य प्रजातियां ग्यूवा (एक्सोकेरिया एग्लोचा),  कांकरा (ब्रूगुएरा जिम्नोरिज़ा), और गोरान (सेरियोप्स डिकेंड्रा), केओरा (सोननेरिया एपेटाला), धुंडुल (ज़ाइलोकार्पस ग्रैनटम) आदि हैं. जंगल में पाम ट्री की प्रजातियां, स्पीयरग्रास और खगरा घास भी अधिक पाए जाते हैं.

सुंदरवन नेशनल पार्क का प्रवेश शुल्क

सुंदरवन नेशनल पार्क में स्थानीय पर्यटक न्यूनतम शुल्क पर घूमने जा सकते हैं. जबकि विदेशी पर्यटकों के लिए कोलकाता वन कार्यालय द्वार एक विशेष परमिट लेना होता हैं जिसे फारेस्ट अधिकारी के सामने प्रस्तुत करना जरूरी होता हैं एंट्री के वक्त और यह परमिट 5 दिन तक मान्य रहता हैं.

सुंदरवन नेशनल पार्क बोट सफारी

सुन्दरवन नेशनल पार्क की यात्रा के दौरान आप यहाँ कुछ प्रमुख सफारी का आनंद ले सकते हैं और अपनी यात्रा को सफल और रोमांचित बना सकते हैं. सुंदरवन नेशनल पार्क में नाव सफारी सरकार द्वारा संचालित की जाती हैं जोकि छोटे और बड़े रूप में उपलब्ध हैं. बोट सफारी को एक दिन या इससे भी लम्बी अवधि के लिए बुक किया जा सकता हैं. पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा संचालित की जाने वाली क्रूज 2 नाइट क्रूज आपको सजनेखाली, सुधन्याखाली, झिंगाखाली और डोबंकी प्रहरीदुर्ग तक की यात्रा पर ले जाता हैं. अगर आप चाहे तो निजी क्रूज पर्यटन से भी यहाँ का लुत्फ़ उठा सकते हैं.

सुंदरवन नेशनल पार्क फ्लाइट से कैसे पहुंचे

सुन्दरवन नेशनल पार्क की यात्रा के लिए यदि आपने हवाई मार्ग का चुनाव किया हैं तो हम आपको बात दें की इसका  सबसे निकटतम हवाई अड्डा कोलकाता का एयरपोर्ट हैं जोकि 90 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं. यहां से आप बस या टैक्सी से अपनी यात्रा पूरी कर सकते हैं.

ट्रेन से सुंदरवन नेशनल पार्क कैसे पहुंचे

सुन्दर वन जाने के लिए कोई सीधी ट्रेन उपलब्ध नही हैं. लेकिन सुंदरवन के सबसे निकटतम गोधाखाली शहर का कैनिंग रेलवे स्टेशन हैं, जोकि सुंदरवन नेशनल पार्क से 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं. रेलवे स्टेशन से आप यहा चलने वाले स्थानीय साधनों की मदद से सुंदरवन नेशनल पार्क पहुँच जायेंगे.

 सुंदरवन नेशनल पार्क कैसे पहुंचे बस से

सुंदरवन नेशनल पार्क जाने के लिए यदि आपने सड़क मार्ग का चुनाव किया हैं तो हम आपको बता दें कि यह उद्यान पश्चिम बंगाल के पड़ोसी शहरों से सड़क मार्ग के माध्यम से बहुत अच्छी तरह से जुड़ा हुआ हैं. आप सोनाखली, गोदखली, नामखाना, कैनिंग, रायडीह या नजत से बस का चुनाव कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version