13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Travel Tips: पहली बार लाइफ पार्टनर के साथ जा रहे हैं सफर, तो इन बातों का रखें ख्याल

Travel Tips: लाइफ पार्टनर के साथ पहली ट्रिप पर लोग अक्सर अंजाने में कुछ गलतियां कर बैठते हैं. आइए जानते हैं कि अगर पहले बार अपने लव पार्टनर के साथ ट्रैवल कर रहे हैं तो कौन-कौन सी गलतियां नहीं करें.

Travel Tips: नए रिलेशनशिप में खुशी और उत्साह दोगुना माना जाता है. पहला डिनर, पहला गिफ्ट, पहला बर्थडे या पहली ट्रिप ये सभी बेस्ट मूमेंट्स का जरिया होते हैं, ऐसे में इस दौरान गलती न हो तो ही बेस्ट रहता है. कुछ लोग पार्टनर के साथ घूमने जाने का भी प्लान बना लेते हैं. जिससे की आप अपने साथी के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकें.लाइफ पार्टनर के साथ पहली ट्रिप पर लोग अक्सर अंजाने में कुछ गलतियां कर बैठते हैं. आइए जानते हैं कि अगर पहले बार अपने लव पार्टनर के साथ ट्रैवल कर रहे हैं तो कौन-कौन सी गलतियां नहीं करें.

सही लोकेशन का करें चयन

कई बार आप यात्रा के लिए किसी ऐसी जगह का चयन कर लेते हैं जो आपके पार्टनर को पसंद ही नहीं होती. हो सकता है कि जिस लोकेशन पर आप ट्रिप प्लॉन कर रहे हों, वो जगह आपके पार्टनर को पसंद ना हो. कई बार ट्रिप प्लान करते समय लोग अपने पार्टनर से उनकी पसंद की जगह के बारे में पूछते ही नहीं है और खुद की पसंद की ट्रिप प्लान कर लेते हैं. ऐसे में आप तो उस ट्रिप का आनंद ले रहे होते हैं, लेकिन कई बार आपका पार्टनर उस जगह अनकंफर्टेबल महसूस करता रहता है और आखिर में ये ट्रिप उतनी अच्छी साबित नहीं होती, जिसकी आपने उम्मीद की होती है, इसलिए हमेशा ट्रिप प्लान करते समय सही लोकेशन का चयन करें, जहां आप दोनों ही एक-दूसरे के साथ एंजॉय कर सकें

सफर में न हों पैनिक

यात्रा के दौरान अक्सर कुछ चीजें आपकी पसंद के मुताबिक नहीं होती हैं. ऐसे में कुछ लोग पैनिक हो जाते हैं और नाराज होकर मूड खराब कर लेते हैं. इसलिए सफर पर जाने से पहले ऐसी परिस्थितियों के लिए खुद को तैयार रखें. अगर आप कोई स्वेटर पैक करना भूल गई हैं, फ्लाइट लेट हो गई हैं या आपने जो फूड ऑर्डर किया उसका टेस्ट अच्छा नहीं है तो इन छोटी-छोटी चीजों पर खुद को स्ट्रेस्ड ना करें और एक-दूसरे के साथ इस समय को एंजॉय करने की कोशिश करें। साथ ही सफर में छोटी-छोटी चीजों को अवॉयड कर ट्रिप एंज्वॉय करने पर फोकस करें.

पार्टनर की पसंद पर दें ध्यान

नए रिलेशनशिप में जाने पर लोगों के जीवन में अहम बदलाव होते हैं. इसमें सबसे ज्यादा असर पड़ता है किसी की पसंद नापसंद पर, पार्टनर के साथ अगर पहली बार किसी ट्रिप पर जा रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि अपनी मर्जी उनपर थोपें नहीं. जैसे कहां ठहरना है, कहां खाना हैं या क्या खाना पीना है. घूमने जाना या शॉपिंग आदि में पार्टनर की पसंद नापसंद को भी अहमियत दें. सफर पर जाने से पहले अपनी यात्रा की प्लॉनिंग में पार्टनर को शामिल करना न भूलें. ठहरने की जगह से लेकर फेवरेट फूड और शॉपिंग लिस्ट में पार्टनर की पसंद और नापसंद का खास ख्याल रखने की कोशिश करें.

सिर्फ होटल में वक्त न बिताएं

जिन लोगों की हाल ही में शादी हुई है या जो लोग हाल फिलहाल में ही रिलेशन में आए है, उनके लिए यह ट्रिप और ज्यादा खास हो जाती है. आप आलीशान होटल के शानदार रूम तो बुक जरूर कर लेते हैं, पर सिर्फ रूम में रहकर ही ट्रिप को खास नहीं बनाया जा सकता है. कई बार कपल ऐसे शानदार होटल बुक करते हैं, और इनमें लग्जरी रूम, स्वीमिंग पूल, स्पा, जिम जैसी इतनी फैसलिटी होती है, जिसके कारण रूम और होटल से बाहर निकलने का मन नहीं करता, लेकिन आपको बाहर निकल कर साइट सीइंग जरूर करना चाहिए ताकि आप एक खुशनुमा वक्त बिता सकें.

बहुत ज्यादा फोटो न खिंचाएं

कपल की ख्वाहिश होती है कि जब वो पहली बार एक साथ ट्रैवल कर रहे हैं तो इन यादों को हमेशा के संजो कर रखें, इसलिए वो ज्यादा से ज्यादा फोटो खिंचाने की कोशिश करत हैं. हम ऐसा नहीं कह रहे हैं कि फोटो क्लिक नहीं कराना चाहिए, लेकिन सिर्फ इसी पर फोकस न करें, बल्कि मोमेंट का लुत्फ उठाएं. कई लोगों को फोटोज क्लिक करवाने का बहुत शौक होता है। वह जिस भी जगह जाते हैं वहां की ढेर सारी फोटो क्लिक करते हैं. हालांकि, इसमें कोई बुराई भी नहीं है, लेकिन हो सकता है कि आपके पार्टनर को हर जगह आपकी सेल्फी लेने की आदत पसंद ना हो. कुछ समय के लिए फोन को आराम से पर्स में डालिए या होटल रूम में छोड़िए और एक दूसरे की कंपनी एंजॉय करिए.

डिसक्लेमर: खबर में दी गई सारी जानकारी इंटरनेट के माध्यम से एकत्रित की गई है. अत: किसी भी डेस्टिनेशन में जाने से पहले खुद से जांच परख अवश्य करें और विशेषज्ञों की सलाह लें. prabhatkhabar.com ऊपर लिखे गए किसी भी दावे की पुष्टि नहीं करता. हमारी खबर किसी भी तरह के मादक पदार्थ के सेवन को बढ़ावा नहीं देती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें