Travel Tips: ठंड में भी गर्मी का देगा मजा, भारत के इन इलाकों की करें सैर
Travel Tips: भारत की कुछ ऐसी जगहें हैं जहां आप ठंड के दिनों में भी गर्मी का मजा ले सकते हैं. कई राज्य ऐसे हैं जहां ठंड बिल्कुल भी नहीं पड़ती है.
Travel Tips: उत्तर भारत समेत पहाड़ी राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ना शुरू हो गया है. ऐसे में अगर आप इन दिनों घूमने का प्लान बना रहे हैं लेकिन ठंड की वजह से कैंसिल करना पड़ रहा है तो परेशान न हों. भारत की कुछ ऐसी जगहें हैं जहां आप ठंड के दिनों में भी गर्मी का मजा ले सकते हैं. कई राज्य ऐसे हैं जहां ठंड बिल्कुल भी नहीं पड़ती है. यहां ऐसा फील होता है जैसे की गर्मी का मौसम है. ऐसे में आइए जानते हैं कि सर्दियों में भारत के किन जगहों पर गर्मी का लुत्फ ले सकते हैं.
कच्छ का रण, गुजरात
सर्दियों के दिनों में यूपी, बिहार, झारखंड के साथ पहाड़ी राज्यों में जहां तापमान बहुत कम रहता है. वहीं, कच्छ के रण में इन दिनों तापमान 27 से 30 डिग्री रहता है. ऐसे में दिसंबर और जनवरी के महीनों में आपको यहां की सैर जरूर करनी चाहिए. कच्छ के रण में नवंबर से फरवरी महीने तक टूरिस्ट सीजन चलता है. कच्छ में न सिर्फ भारतीय बल्कि विदेशी सैलानी भी आते हैं. इस जगह आप ऊंट की सवारी के साथ स्वादिष्ट व्यंजनों का मजा ले सकते हैं.
कुर्ग, कर्नाटक
सर्दियों के दिनों में कर्नाटक राज्य के कुर्ग इलाके की सैर करनी चाहिए. ठंड में यहां का तापमान भारत के अन्य इलाकों की तुलना में ज्यादा रहता है. कुर्ग में आपको प्राकृतिक नजारा देखने को मिलेगा, जो कि आपको बड़ा मनमोहक लगेगा. यहां चाय के बागान, कॉफी के पेड़ और हरी भरी वादियां देखने को मिलेगा.
ट्रेवल से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
गोवा
अगर आधुनिक ख्यालों वाले हैं तो सर्दियों के दिनों में गोवा की सैर करनी चाहिए. ठंड में गोवा का तापमान भारत के अन्य राज्यों की तुलना में ज्यादा रहता है. यहां आपको गर्मी का एहसास होगा. गोवा में आप समुद्र के किनारे पानी से खेल सकते हैं और उस हसीन पल का लुत्फ उठा सकते हैं.
जैसलमेर, राजस्थान
ठंड में आपको राजस्थान राज्य के जैसलमेर जिले की सैर करनी चाहिए. इस शहर को गोल्डन सिटी के नाम से जानते हैं. यहां आपको कई झीले, किला, हवेलियां और जैन मंदिर देखने को मिल जाएगा. वहीं यहां का तापमान ठंड के दिनों में भारत के अन्य इलाकों की तुलना में ज्यादा रहता है.
कोवलम, केरल
केरल एक दक्षिण भारत का एक सुंदर राज्य हैं. अगर सर्दियों के दिनों में गर्माहट का एहसास चाहते हैं तो आपको केरल के कोवलम की सैर करनी चाहिए. यहां का तापमान ठंड के दिनों में भारत के कई राज्यों की तुलना में बहुत ज्यादा रहता है. कोवलम अपने समुद्री तट के लिए ज्यादा फेमस है.
Also Read: Honeymoon Destinations: रोमांटिक हनीमून के लिए भारत की इन 5 जगहों की करें सैर, हसीं वादियों में जीवन का लें आनंद