28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTOS: ये हैं मथुरा के 4 धार्मिक स्थल, जरूर जाएं घूमने, मन को मिलेगी शांति

Places To Visit In Mathura: मथुरा उत्तर प्रदेश राज्य में स्थित एक प्रमुख शहर है जो यमुना नदी के किनारे स्थित है. आइए जानते हैं यहां घूमने लायक धार्मिक जगहों के बारे में.

Undefined
Photos: ये हैं मथुरा के 4 धार्मिक स्थल, जरूर जाएं घूमने, मन को मिलेगी शांति 6

Places To Visit In Mathura: मथुरा उत्तर प्रदेश राज्य में स्थित एक प्रमुख शहर है जो यमुना नदी के किनारे स्थित है. यह हिन्दू धर्म के महत्वपूर्ण तीर्थ स्थलों में से एक है और भगवान कृष्ण के जन्म स्थल के रूप में प्रसिद्ध है. मथुरा का ऐतिहासिक महत्व और धार्मिक महत्व इसे भारतीय सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का हिस्सा बनाता है. आइए जानते हैं यहां घूमने लायक धार्मिक जगहों के बारे में.

Undefined
Photos: ये हैं मथुरा के 4 धार्मिक स्थल, जरूर जाएं घूमने, मन को मिलेगी शांति 7
श्री कृष्ण जन्मभूमि

मथुरा में स्थित श्री कृष्ण जन्म भूमि मंदिर को हिंदू देवता भगवान कृष्ण के जन्मस्थान के रूप में पूजा जाता है.भगवान कृष्ण विष्णु के 8वें के रूप में कृष्ण ने मथुरा में एक जेल की कोठरी में जन्म लिया था. अब उस जेल की कोठरी वाले स्थान पर एक मंदिर है. जिसे कृष्ण जन्म भूमि मंदिर के नाम से जाना जाता है.

Also Read: नेपाल कब जाना चाहिए? जब भी जाएं घूमने तो इन जगहों पर विजिट करना न भूलें, जानें कैसे पहुंचे यहां
Undefined
Photos: ये हैं मथुरा के 4 धार्मिक स्थल, जरूर जाएं घूमने, मन को मिलेगी शांति 8
बरसाना

अगर आप मथुरा घूमने के लिए जा रहे हैं तो बरसाना जरूर जाएं. यह जगह गोवर्धन तहसील में स्थित है. यहीं पर भगवान श्रीकृष्ण की प्रेमिका राधा का जन्म हुआ था. यहां पर राधा रानी का मंदिर भी है. जो बरसाने के बीचों-बीच एक पहाड़ी पर बना है. इस मंदिर में दर्शन के लिए आपको करीब 250 सीढ़ियां चढ़नी पड़ेगी.

Also Read: Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या जा रहे हैं तो राम मंदिर के बाद इन जगहों का भी करें दीदार, यहां देखें तस्वीरें
Undefined
Photos: ये हैं मथुरा के 4 धार्मिक स्थल, जरूर जाएं घूमने, मन को मिलेगी शांति 9
कंस किला

मथुरा में घूमने के लिए कंस किला भी है. जो सबसे पुराना बताया जाता है. यह किला भगवान कृष्ण के मामा को कंस समर्पित है. आज के दौरा में यह जगह लोकप्रिय पर्यटक स्थल के रूप में प्रसिद्ध है. फिलहाल यह किला जर्जर हो चुका है.

Also Read: ये है बिहार का ‘Mini Shimla’, जल्द बना लें घूमने का प्लान
Undefined
Photos: ये हैं मथुरा के 4 धार्मिक स्थल, जरूर जाएं घूमने, मन को मिलेगी शांति 10
मथुरा घाट

अगर आप मथुरा घूमने के लिए जा रहे हैं तो यहां मौजूद घाट पर जाना न भूलें. वैसे आपको बता दें कि मथुरा में कुल 25 घाट है. जहां स्नान करने से सभी पाप धुल जाते हैं.

Also Read: Nainital Tourist Places: नैनीताल में घूमने के लिए ये हैं बेस्ट जगह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें