21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Tourism: झारखंड की अदम्य खूबसूरती का उदाहरण है यह झरना

Jharkhand Tourism: झारखंड की राजधानी रांची को जलप्रपातों का शहर भी कहा जाता है. यहां मौजूद कई झरने इस शहर की खूबसूरती को बढ़ाते हैं. इन्हीं में से एक है हुंडरू फॉल जो बेहद खूबसूरत है. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि हुंडरू फॉल क्यों है खास.

Jharkhand Tourism: प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण झारखंड राज्य में कई झरने, नदियां, पहाड़, जंगल और हरियाली है जो इसकी खूबसूरती को निखारती है. इस राज्य की सुंदरता, इसके विविध वन्यजीवों और प्राकृतिक संपदा में मौजूद है. यह राज्य सालों से घूमने के लिए बेहतरीन जगह रहा है. हर वर्ष बड़ी संख्या में सैलानी यहां घूमने और छुट्टियां मनाने आते हैं. झारखंड की खूबसूरत वादियां, घने जंगल और ऊंची पहाड़ियां लोगों को अपनी ओर खींच लाती है. झारखंड में मौजूद कई ऐसे झरने हैं जो बेहद मनोरम दृश्य बनाते हैं, इनमें से एक है हुंडरू फॉल जो पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है. अगर आप भी रांची आने का प्लान बना रहे हैं तो जरूर विजिट करें हुंडरू फॉल.

Jharkhand Tourism: कैसे जाएं हुंडरू फॉल

झारखंड की राजधानी रांची में मौजूद है मशहूर हुंडरू फॉल. रांची को “सिटी का वाटरफॉल्स” के नाम से भी जाना जाता है. यह खूबसूरत जलप्रपात रांची से महज 45 किलोमीटर दूर स्थित है. यह झारखंड का दूसरा और देश का 34 वां सबसे ऊंचा जलप्रपात है जिसकी सुंदरता रमणीय है.

Also Read: Bihar Tourism: अद्भुत है इस वन्यजीव अभयारण्य की सुंदरता

Jharkhand Tourism: क्यों खास है यह झरना

रांची में मौजूद हुंडरू फॉल अपनी प्राकृतिक सुंदरता, आसपास फैली हरियाली और अनोखे दृश्यों के लिए सैलानियों के बीच लोकप्रिय है. इस जलप्रपात में ऊंचाई से गिरता पानी अद्भुत और मनोरम दृश्य बनाता है, जो लोगों को रोमांचित करता है. यहां आकर पर्यटक सुकून महसूस करते हैं. हुंडरू फॉल का शांत और खूबसूरत वातावरण इसे खास बनाता है. यहां लोग पिकनिक मनाने के लिए आते हैं. हुंडरू फॉल में सालों भर लोगों का आना-जाना लगा रहता है. बारिश के मौसम में हुंडरू फॉल का नजारा और सुहाना हो जाता है. इस कारण माॅनसून के मौसम में हुंडरू फॉल में सैलानियों की भीड़ अधिक होती है. हुंडरू फॉल के प्राकृतिक दृश्य ऐसे अन्य फॉल से अलग और बेहतरीन बनाते हैं.

Also Read: Jharkhand Tourism: हाथियों के संरक्षण के लिए मशहूर है यह वन्यजीव अभयारण्य

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें