Best Destinations in Rajgir: राजगीर पहाड़ और घने जंगलों के बीच में बसा विश्व प्रसिद्ध शहर है, जो बिहार में स्थित है. यहां का इतिहास काफी समृद्ध और संपन्न रहा है. विश्व भर से पर्यटक यहां घूमने आते हैं. यह स्थान जैन बौद्ध और हिंदू धर्म के लोगों का प्रमुख धार्मिक केंद्र है. यहां मौजूद विविध पर्यटन स्थल, इस जगह को खास बनाते हैं. ऐसे में आप अगर राजगीर आने का प्लान बना रहे हैं इन पांच जगह पर जरूर जाएं:
पांडु पोखर
पांडु पोखर राजगीर की ऐतिहासिक धरोहर और मशहूर पर्यटन स्थल है. यह क्षेत्र 22 एकड़ में फैला हुआ एक खूबसूरत स्थान है, जिसका जुड़ाव महाभारत काल के इतिहास से है. महाभारत में वर्णित पांडवों के पिता पांडु इस पोखर में स्नान करने आते थे, जिसके कारण इसका नाम पांडु पोखर पड़ गया. इस पोखर के आसपास का दृश्य अत्यंत मनोरम है.
विश्व शांति स्तूप
विश्व शांति स्तूप राजगीर का सबसे प्रमुख पर्यटन और धार्मिक स्थल है. यह विशाल सफेद स्तूप भगवान बुद्ध को समर्पित है. इस स्तूप का गुंबद सोने से बना हुआ है और इसके चारों ओर भगवान बुद्ध की सोने से बनी चार मूर्तियां हैं. यह अत्यंत खूबसूरत स्तूप 400 मीटर ऊंचाई पर रत्नागिरी पहाड़ पर स्थित है, जिसे संगमरमर से बनाया गया है. इसके चारों ओर बनी बुद्ध की मूर्तियां जीवन के चार चरणों को दर्शाती है,जो जन्म, ज्ञान, उपदेश और मृत्यु है.
वीरायतन संग्रहालय
वीरायतन संग्रहालय, राजगीर में मौजूद एक जैन संस्थान है जो मानवता की सेवा पर ध्यान केंद्रित करती है. यह संग्रहालय मनोरंजन पहाड़ियों और सुंदर बगीचों के बीच में स्थित है. यह पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है. यहां आकर व्यक्ति मानसिक शांति और आत्मावलोकन प्राप्त करते हैं. यहां की आर्ट गैलरी “श्री ब्राह्मी कला मंदिर” में जैन धर्म के 24 तीर्थंकरों के जीवन को प्रदर्शित किया गया है.
शंखलिपि शिलालेख
प्राचीन काल में मगध क्षेत्र की राजधानी रहा राजगीर अपने इतिहास और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए पर्यटकों के बीच काफी मशहूर है. यहां मौजूद कई ऐसे स्थान हैं जो प्राचीन इतिहास को खुद में समेटे हुए हैं. राजगीर में स्थित सोनभंडार गुफा भी इन्हीं में से एक है. इस गुफा के दीवार पर शंख लिपि में लेख लिखा हुआ है, जो प्राचीन समय की भाषा शैली को दर्शाता है. पर्यटक इस शिलालेखों को देखने दूर-दूर से आते हैं.
सप्तधारा कुंड
राजगीर में मौजूद सप्तधारा कुंड पर्यटकों के बीच आकर्षण का मुख्य केंद्र है. यह एक पवित्र ब्रह्मकुंड है, जिसमें सात धाराओं में झरने का गर्म पानी आता है. लोगों का मानना है कि सप्त धारा पहाड़ की चोटी पर मौजूद सप्तपर्णी गुफाओं से गिरती है. यह कुंड चारों ओर से हरियाली और पहाड़ों से घिरा हुआ है, जो इसे खूबसूरत बनाते हैं. यह स्थान धार्मिक दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण है.
Also Read: ISKCON Temple: भगवान श्रीकृष्ण की आराधना का स्थान