Best Places to Visit in Summer : अगर गर्मी से हो गए हैं परेशान, तो ये 5 जगहें हैं आपके लिए खास

Best Places to Visit in Summer :बेतहाशा बढ़ती गर्मी से पर्यटकों को सुकून दिलाने के लिए खास हैं भारत में मौजूद कुछ ठंडी जगहें.तो आइए आज आपको बताते हैं उन जगहों के बारे में.

By Rupali Das | June 13, 2024 8:23 PM
an image

Best Places to Visit in Summer : भारत अपने विविध पर्यटन के साथ ही विभिन्न मौसम के लिए भी जाना जाता है. यहां एक वक्त में अलग जगह पर मौसम का मिजाज अलग होता है. भारत में अभी गर्मी का मौसम चल रहा है, पर इस वक्त भी इसके कुछ इलाकों में गर्मी का कोई असर नहीं है. लोग आराम से वहां जाकर अपनी गर्मियों की छुट्टी को सुकून से बिता सकते हैं. भारत में कई ऐसी जगहें भी हैं जिसके बारे में ज्यादा लोग नहीं जानते,पर ये आपको तड़पती गर्मी से राहत जरूर दिला सकते हैं. ऐसी ही 5 जगह हैं:

Best Places to Visit in Summer :कुर्ग,कर्नाटक

कुर्ग कर्नाटक का एक प्रसिद्ध हिल स्टेशन है.यहां खूबसूरत वादियां,जंगल और झील है,जो पर्यटकों का मन मोह लेते हैं. यह जगह समुद्र तल से 1525 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. लोग यहां ट्रेकिंग का मजा भी ले सकते हैं.

Best places to visit in summer : अगर गर्मी से हो गए हैं परेशान, तो ये 5 जगहें हैं आपके लिए खास 6

Best Places to Visit in Summer :अल्मोरा,उत्तराखंड

अल्मोरा उत्तराखंड में स्थित हिल स्टेशन है,जिसकी ऊंचाई समुद्र तल से 1642 मीटर है. अल्मोरा बहुत ही मनमोहक जगह है. यह जगह खूबसूरत मंदिरों,देवदार के जंगलों और डियर पार्क के लिए काफी मशहूर है. यहां समय बिताने से लोगों को सुकून का अनुभव होता है.

Best Places to Visit in Summer :वायनाड,केरल

वायनाड दक्षिण भारत में मौजूद बहुत ही खूबसूरत जगह है. शांत पहाड़ों,हरियाली और झील से घिरा वायनाड, यहां आने वाले पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देता है. यहां की प्राकृतिक सौंदर्य और सुखद वातावरण, इस जगह को सुकून से भर देता है.

Best places to visit in summer : अगर गर्मी से हो गए हैं परेशान, तो ये 5 जगहें हैं आपके लिए खास 8

Best Places to Visit in Summer :पचमढ़ी,मध्यप्रदेश

पचमढ़ी हिल स्टेशन मध्य प्रदेश में स्थित है.यह पर्यटकों के बीच काफी प्रसिद्ध है और समुद्र तल से 1067 मीटर ऊंचाई पर स्थित है. यहां मौजूद गुफाएं और जंगल,इस जगह की आभा को बढ़ाते हैं. गर्मियों में घूमने के लिए यह जगह बेहतरीन है.डलहौजी,हिमाचल प्रदेश डलहौजी एक खूबसूरत और आकर्षक पहाड़ी क्षेत्र है,जो हिमाचल प्रदेश में स्थित मौजूद है. यह शहर अपने प्राकृतिक सौंदर्य और शांत वातावरण के लिए प्रख्यात है. गर्मी के मौसम में कई पर्यटक यहां घूमने और समय बिताने आते हैं.

Best places to visit in summer : अगर गर्मी से हो गए हैं परेशान, तो ये 5 जगहें हैं आपके लिए खास 9

Best Places to Visit in Summer : डलहौजी,हिमाचल प्रदेश

डलहौजी एक खूबसूरत और आकर्षक पहाड़ी क्षेत्र है,जो हिमाचल प्रदेश में स्थित मौजूद है. यह शहर अपने प्राकृतिक सौंदर्य और शांत वातावरण के लिए प्रख्यात है. गर्मी के मौसम में कई पर्यटक यहां घूमने और समय बिताने आते हैं.

Best places to visit in summer : अगर गर्मी से हो गए हैं परेशान, तो ये 5 जगहें हैं आपके लिए खास 10
Exit mobile version