28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Best Tourist Places Of Amritsar: ये हैं अमृतसर के बेस्ट टूरिस्ट प्लेस, जरूर घूमें इन जगहों पर

Best Tourist Places Of Amritsar: अमृतसर अपने आकर्षण स्थलों के साथ साथ अपने महमान नबाजी के लिए भी जाना जाता है. जिस से आने वाले पर्यटकों का दिल गद-गद हो जाता हैं. आज हम आपको पंजाब के इस पवित्र शहर की सैर करवाने वाले हैं और बताने वाले हैं इस शहर से जुड़े मुख्य पर्यटन स्थलों के बारे में.

Best Tourist Places Of Amritsar: अमृतसर भारत के पंजाब राज्य मे पडोसी देश पाकिस्तान की सीमा से 28 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं. अमृतसर में कई ऐसे दर्शनीय स्थान है जो पर्यटकों को बहुत पंसंद आते है. अमृतसर अपने आकर्षण स्थलों के साथ साथ अपने महमान नबाजी के लिए भी जाना जाता है. जिस से आने वाले पर्यटकों का दिल गद-गद हो जाता हैं. आज हम आपको पंजाब के इस पवित्र शहर की सैर करवाने वाले हैं और बताने वाले हैं इस शहर से जुड़े मुख्य पर्यटन स्थलों के बारे में.

अमृतसर का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल स्वर्ण मंदिर

अमृतसर के सबसे आध्यात्मिक स्थानों में से एक स्वर्ण मंदिर हैं जोकि श्री हरमंदिर साहिब के नाम से भी प्रसिद्ध हैं. यह मंदिर सिख धर्म के सबसे पवित्र मंदिरों मे शामिल हैं और धार्मिक उत्साह, पवित्रता, संस्कृति और दिव्यता का अनुभव इस मंदिर में किया जा सकता है. गोल्डन टेम्पल का इतिहास बताता हैं कि विध्वंसों के दौर से गुजरने के बाद इसे सन 1830 में संगमरमर और सोने से महाराजा रणजीत सिंह द्वारा फिर से निर्मित करबाया गया था. यह मंदिर अमृतसर शहर के केंद्र में स्थित हैं.

वाघा बॉर्डर

अमृतसर से 28 किलोमीटर और लाहौर से 22 किलोमीटर की दूरी भारत और पाकिस्तान की चिन्हित सीमा को वाघा बॉर्डर नाम दिया गया हैं. बाघा बॉर्डर भारत में पंजाब के अमृतसर में स्थित हैं. बाघा बॉर्डर पर शाम के वक्त पर्यटक घूमने आते हैं.

जलियांवाला बाग

इस बाग की कहानी किसे नहीं पता? जिसने भी इस बाग की कहानी को सुना, वो रो पड़ा है और जिसने समझा है, वह एक बार के लिए जरूर भावुक हो जाता है. यह वहीं बाग है जहां भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास की सबसे बड़ी आहुति दी गई थी. जिसके निशानियां को आज भी इस बाग में संजोकर रखा गया है.

अगर बात करें इस बाग के इतिहास की तो 13 अप्रैल 1919 को इस बाग में एक शांतिपूर्ण सभा बुलाई गई थी. जो रॉलेट एक्ट के विरोध में थी. जलियांवाला बाग से निकलने का सिर्फ एक रास्ता था. जनरल डायर ने उसे रास्ते को ब्लॉक (block) करते हुए हजारों की भीड़ पर अंधाधुंध गोलियां चलाने का आदेश दे दिया. जिन गोलियों के निशान आज भी यहां की दीवारों में देखे जा सकते हैं. आज के समय में इस बाग को एक स्मारक के रूप में परिवर्तित कर दिया गया है. जहां दूर-दूर से पर्यटक घूमने आते हैं और भारत के इतिहास को जानने और समझने का प्रयास करते है.

महाराजा रणजीत सिंह संग्रहालय

अमृतसर में देखने वाली जगहों में शामिल महाराजा रणजीत सिंह संग्रहालय समर पैलेस का बदला हुआ रूप हैं. महाराजा रणजीत सिंह संग्रहालय एक सुंदर इमारत है जोकि महाराजा रणजीत सिंह की शाही विरासत वस्तुओं जैसे –  हथियार और कवच, शताब्दी पुराने सिक्के, उत्कृष्ट पेंटिंग और पांडुलिपियों को संग्रह करके रखा गया हैं. यह महल प्रसिद्ध रामबाग गार्डन से घिरा हुआ स्थान है.

पार्टिशन म्यूजियम

अमृतसर में देखने वाली जगहों में शुमार यहां का पार्टिशन म्यूजियम लाखों लोगों की कहानियां और अन्य तथ्यों की ओर ध्यान केन्द्रित करता हैं. हाल ही में अमृतसर में एक टाउन हॉल को ओपन किया गया था.

अमृतसर कैसे पहुंचे

यदि आपने पंजाब के प्रमुख पर्यटक स्थल अमृतसर जाने का प्लान किया है. तो हम आपको बता दें कि आप फ्लाइट, ट्रेन और बस के अलावा अपने निजी साधन से भी जा सकते हैं.

फ्लाइट से कैसे पहुंचे अमृतसर

अमृतसर शहर के केंद्र से लगभग 11 किलोमीटर की दूरी पर स्थित श्री गुरु राम दास जी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा हैं. जोकि देश के अन्य प्रमुख शहरो से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ हैं. आप इस हवाई अड्डे पर उतर कर अपनी अमृतसर की यात्रा शुरू कर सकते है.

ट्रेन से कैसे पहुंचे अमृतसर

अमृतसर का अपना एक शानदार रेलवे स्टेशन हैं जो शहर को देश के अन्य प्रमुख नगरो जैसे- दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, आगरा, अहमदाबाद, कोलकाता और चंडीगढ़ से बहुत अच्छी तरह से जोड़ता हैं.

बस से कैसे पहुंचे अमृतसर

अमृतसर राष्ट्रीय राजमार्ग 1 पर स्थित है और यह सडक मार्ग से बहुत अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है. अमृतसर देश के अन्य प्रमुख नगरो से दैनिक रूप से चलने वाली बसों के माध्यम से बहुत अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें