25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Tourism: अद्भुत है इस वन्यजीव अभयारण्य की सुंदरता

Bihar Tourism: बिहार का भीमबांध वन्यजीव अभयारण्य समृद्ध पक्षी विविधता के लिए मशहूर है. यहां बड़ी संख्या में लोग 100 से अधिक प्रजातियों की पक्षियों को देखने आते हैं. अगर आप भी पक्षियों के चहचहाहट सुनने के शौकीन है, तो चले आइए भीमबांध वन्यजीव अभयारण्य.

Bihar Tourism: पर्यटन स्थलों से समृद्ध राज्य बिहार में सालों भर देश-विदेश के पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है. बिहार राज्य में कई ऐसी जगहें मौजूद हैं जो विश्व विख्यात हैं.यह राज्य प्रकृति और जैव विविधता के संरक्षण के लिए भी प्रसिद्ध है. बिहार में मौजूद भी भीमबांध वन्यजीव अभयारण्य पक्षी संरक्षण के लिए पर्यटकों के बीच प्रसिद्ध है. यहां लोग दूर-दूर से पक्षियों की विविध प्रजाति देखने आते हैं. घने जंगलों के बीच मौजूद भीमबांध वन्यजीव अभयारण्य लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है. अगर आपने भी बिहार आने का प्लान बनाया है, तो जरुर विजिट करें भी भीमबांध वन्यजीव अभयारण्य.

Bihar Tourism: कैसे पहुंचे भीमबांध अभयारण्य

बिहार के मुंगेर जिले में स्थित भीमबांध वन्यजीव अभयारण्य अपनी खूबसूरती और जैव-पक्षी विविधता के लिए प्रसिद्ध है.यह अभयारण्य मुंगेर शहर से करीब 55 किलोमीटर दूर स्थित है. आप रेल मार्ग से भी यहां आ सकते हैं. इसका निकटतम रेलवे स्टेशन जमुई रेलवे स्टेशन है, जहां से इसकी दूरी महज 20 किलोमीटर है. इस अभयारण्य की पटना हवाई अड्डे से दूरी लगभग 200 किमी है. घने जंगलों और पहाड़ों से गिरा भीमबांध वन्यजीव अभयारण्य अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिए पर्यटकों के बीच काफी मशहूर है.

Also Read: Best Snacks for Monsoon Road Trip: मॉनसून के सुहाने मौसम में रोड ट्रिप पर जाने का है प्लान, तो ये स्नैक्स रहेंगे बेस्ट

Bihar Tourism: यहां मौजूद पक्षी विविधता है खास

बिहार का एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है भीमबांध वन्यजीव अभयारण्य, जहां दूर-दूर से लोग पक्षियों के विभिन्न प्रजातियों को देखने और उनकी चहचहाहट सुनने आते हैं. जैव विविधता से संपन्न भीमबांध अभयारण्य में बाघ, भालू, तेंदुआ और लंगूर सहित कई जंगली जानवर पाए जाते हैं. लेकिन यहां पर संरक्षित पक्षियों की 100 से अधिक प्रजातियां आकर्षण का मुख्य केंद्र हैं, इसमें प्रवासी पक्षी भी शामिल हैं. पक्षी संरक्षण केंद्र के रूप में मौजूद भीमबांध अभयारण्य लोगों को अपनी ओर खींचता है. यह अभयारण्य सुंदर मनोरम पहाड़ियों और मनमोहक प्राकृतिक वादियों के बीच मौजूद खूबसूरत स्थान है. इस अभ्यारण में गर्म और ठंडे पानी के कुछ स्रोत हैं, जहां पर्यटक नहाने का आनंद लेते हैं. यहां लोग घूमने और पिकनिक मनाने आते हैं. भीमबांध वन्यजीव अभयारण्य एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है.

Also Read: Must Visit Destinations of Kolkata: बंगाल ट्रिप को बनाना है यादगार, तो चले आइए कोलकाता की ये 6 जगहें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें