Bihar Tourism: हाजीपुर है घूमने के लिए खास, इन फेमस जगहों को करें एक्सप्लोर

Bihar Tourism: बिहार में मौजूद विभिन्न धर्मों के प्रमुख धार्मिक पर्यटन स्थल, इस राज्य को पर्यटन केंद्र के रूप में स्थापित करते हैं. यहां कई प्राचीन इमारतें, शिलालेख और ऐतिहासिक स्थल है जिसे देखने लोग दूर-दूर से बिहार पहुंचते हैं. आज हम आपको बिहार की ऐसे ही एक जगह हाजीपुर के बारे में बताने वाले हैं.

By Rupali Das | July 20, 2024 9:29 AM

Bihar Tourism: बिहार राज्य भारत का प्रमुख पर्यटन केंद्र है, जो लगभग सभी धर्मों का प्रमुख धार्मिक केंद्र भी रहा है. यही कारण है हर साल हजारों-लाखों की संख्या में लोग बिहार घूमने आते हैं. यहां न केवल देश बल्कि विदेश से भी पर्यटक आते हैं. बिहार में स्थित तख्त श्री हरमंदिर साहिब से लेकर बोधगया मंदिर तक और पावापुरी से लेकर प्राचीन अजगैवीनाथ मंदिर तक कई धार्मिक दर्शनीय स्थल मौजूद हैं, जो विभिन्न धर्मों का प्रमुख केंद्र है. ये धार्मिक पर्यटन स्थल लोगों के आस्था और विश्वास का प्रतीक है. बिहार के गया, पटना, नालंदा और भागलपुर जैसे शहर इसे पर्यटन केंद्र के रूप में स्थापित करते हैं. हाजीपुर भी बिहार का ऐसा ही एक शहर है जो अपने पर्यटन के लिए जाना जाता है. यह शहर राजधानी पटना से 10 किलोमीटर दूर महात्मा गांधी सेतु से जुड़ा हुआ है. यहां मौजूद कई प्राचीन मंदिरों और जगहों का पौराणिक घटनाओं से संबंध है, जो पर्यटन स्थल के रूप में जाना जाता है. वैसे तो हाजीपुर में घूमने के लिए कई जगहें मौजूद हैं. आप अगर हाजीपुर आ रहे हैं तो जरुर विजिट करें ये 3 जगहें:

रामचौरा मंदिर

Ramchaura temple

बिहार के हाजीपुर में मौजूद हिंदू धर्म के लोगों के आस्था और श्रद्धा का प्रतीक है, रामचौरा मंदिर. यह मंदिर भगवान राम को समर्पित पवित्र स्थल है, जहां दर्शन पूजन करने भक्त दूर-दूर से आते हैं. वैशाली जिले में स्थित रामचौरा मंदिर में भगवान राम के पद चिन्ह मौजूद हैं जिनके दर्शन करने बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचते हैं. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार रामचौरा मंदिर वही स्थान है जहां जनकपुर जाते वक्त भगवान श्री राम ने दौरा किया था. इस मंदिर की जमीन पर भगवान राम के पद चिह्न अंकित हैं. यह बिहार का प्रमुख आध्यात्मिक केंद्र है.

Also Read: Bihar Tourism: बिहार में थिमेटिक रेस्टोरेंट मिलेगा बढ़ावा, 30 फीसदी तक अनुदान देगा पर्यटन विभाग

कौन हारा घाट

Hara ghat

हाजीपुर का कौन हारा घाट अपने पौराणिक महत्व के लिए जाना जाता है. यह घाट गंगा-गंडक संगम घाट के प्रमुख घाटों में से एक माना जाता है, जो सदियों से धार्मिक संस्कारों के लिए मशहूर हैं. पुराणों के अनुसार यहां भगवान विष्णु ने स्वयं अवतार लेकर गज और ग्राह(मगरमच्छ) की लड़ाई रोकी थी. इस दौरान विष्णु जी ने गज को बचाया था और ग्राह को श्राप मुक्त किया था. यही कारण है कौन हारा घाट हिंदू धर्म के लोगों के लिए विशेष स्थान रखता है, जहां बड़ी संख्या में लोग घूमने पहुंचते हैं.

नेपाली मंदिर

Nepali temple hajipur

नेपाली मंदिर हाजीपुर में स्थित अनोखा शैव मंदिर है, जिसका निर्माण माथबर सिंह थापा ने कराया था. माथबर 18वीं शताब्दी के दौरान नेपाल के सैन्य कमांडिंग ऑफिसर थे. हिमालयी साम्राज्य के चमकीले पैगोडा-शैली में बना नेपाली मंदिर अपने अद्भुत वास्तुकला के लिए जाना जाता है. इसकी खूबसूरती देखने लोग हाजीपुर पहुंचते हैं. इस प्रसिद्ध मंदिर को बिहार का खजुराहो भी कहा जाता है. इस मंदिर में स्थापित लकड़ी से बनी मूर्ति सैलानियों के बीच आकर्षण का मुख्य केंद्र है. यह मंदिर हाजीपुर का प्रमुख दर्शनीय स्थल है.

Also Read: Sawan 2024: सावन का हर सोमवार है खास, बन रहा है विशेष योग, जानिए तिथि और मुहूर्त

जरूर देखें: https://youtu.be/EmQ17dYLuDY?si=LFHnbGuiUvxP8VMI

Next Article

Exit mobile version