14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Tourism: खूबसूरत आर्ट देखने के हैं शौकिन, चले आइए मधुबनी

Bihar Tourism: बिहार का मधुबनी शहर विश्व प्रसिद्ध मधुबनी आर्ट का केंद्र है. यहीं से इस लोकप्रिय चित्रकला शैली की शुरुआत मधुबनी की स्थानीय औरतों ने की थी. यह कला शैली मिथिलांचल की संस्कृति का बिंब होती है. तो चलिए आज आपको बताते हैं मधुबनी से जुड़ी कुछ खास बातें.

Bihar Tourism: बिहार की बात हो और इसकी संस्कृति, कला, साहित्य का जिक्र ना हो तो बात अधूरी रह जाती है. बिहार राज्य कई धर्म के प्रमुख धार्मिक केंद्रों, प्राचीन मंदिरों, खूबसूरत संरचनाओं, गुफाओं और ऐतिहासिक स्थलों से संपन्न विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है. यह राज्य अपने कला और साहित्य के लिए वैश्विक स्तर पर विख्यात है. बिहार की कला का नायाब उदाहरण है मधुबनी आर्ट या मधुबनी चित्रकला शैली. बिहार के शहर मधुबनी में शुरू हुई यह खूबसूरत कला परंपरा देश से लेकर विदेश तक लोगों को आकर्षित करती है. अगर आपको भी चित्रकला में रुचि है और बिहार आने का प्लान है तो जरुर विजिट करें मधुबनी.

Also Read: Bihar Tourism: अद्भुत है इस वन्यजीव अभयारण्य की सुंदरता

Bihar Tourism: कहां है मधुबनी

मधुबनी, बिहार राज्य का एक जिला है जो मिथिला क्षेत्र में आता है. यहां की प्रसिद्ध मधुबनी चित्रकला शैली विदेशी पर्यटकों को भी अपनी ओर आकर्षित करती है. यह चित्रकला शैली पहले केवल रंगोली तक सीमित थी. लेकिन इसकी बढ़ती प्रसिद्धि ने धीरे-धीरे इसे कपड़ों, दीवारों और कागज पर भी उतार दिया. मधुबनी में हवाई अड्डा नहीं होने के कारण इसका सबसे नजदीकी हवाई अड्डा दरभंगा एयरपोर्ट है, जिससे इस शहर की दूरी महज 31 किमी है. आप ट्रेन और सड़क के माध्यम से आसानी से मधुबनी आ सकते हैं. सभी प्रमुख शहरों से मधुबनी के लिए नियमित ट्रेनें चलती हैं. मधुबनी चित्रकला शैली का इतिहास जानने और इसकी बारीकियां सीखने देश-विदेश से लोग मधुबनी पहुंचते हैं.

Also Read: Bihar Tourism: गोलघर की चोटी से खूबसूरत दिखता है पटना शहर

Bihar Tourism: क्या खास है यहां

बिहार का मधुबनी शहर पर्यटन के लिए काफी खास है. इस जगह बड़ी संख्या में देश-विदेश से सैलानी मधुबनी कला के बारे में जानने और समझने पहुंचते हैं. यह एक फोक पेंटिंग है, जिसकी शुरुआत मधुबनी की स्थानीय महिलाओं ने की थी. ये चित्रकला शैली दो प्रकार की होती है- भित्ति चित्र और अरिपन. आमतौर पर कागज, दीवार और केन्वास पर बनाया जाने वाला मधुबनी आर्ट, अब कपड़ों पर भी बनाया जाता है. ये कपड़े लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. अपने अनूठे रंग-रूप और आकार के लिए मधुबनी पेंटिंग विश्व प्रसिद्ध है. इस खूबसूरत कला शैली को मिथिला चित्रकला के नाम से भी जाना जाता है. इस प्रकार की चित्रकारी के लिए प्राकृतिक रंगों का उपयोग किया जाता था. बेहद खूबसूरत दिखने वाले मधुबनी पेंटिंग में अकसर हिंदू देवी-देवताओं की छवि उकेरी जाती है. इसके साथ मधुबनी पेंटिंग में प्राकृतिक दृश्य और तुलसी विवाह जैसे आकृतियां भी चित्रित मिलती है, जो पर्यटकों को खूब पसंद आता है. मधुबनी अपने कला के साथ संस्कृति के लिए भी विख्यात है. यहां मौजूद कई प्राचीन मंदिर पर्यटकों के बीच आकर्षण का मुख्य केंद्र है, जिसमें कपिलेश्वर मंदिर, सौराठ, उच्चैठ, उगना महादेव, एकादश रूद्र मंदिर सहित कई ऐसी जगहें मौजूद हैं, जो पर्यटन स्थल के रूप में प्रसिद्ध हैं. मधुबनी को लेकर कई पौराणिक कथाएं भी प्रचलित है, यहां हजारों की संख्या में लोग घूमने आते हैं. मधुबनी बिहार का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है, जो विश्व विख्यात कला केंद्र के रूप में स्थापित है.

Also Read: Bihar Tourism: “जादू घर” नाम से जाना जाता है यह संग्रहालय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें