Haunted Places in Bihar: भारत का बिहार राज्य एक ऐतिहासिक और धार्मिक भूमि है. यहां विभिन्न धर्मों के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल और समृद्ध इतिहास की विरासत को संजोए कई ऐतिहासिक स्थल मौजूद हैं. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि बिहार में कई जगहें ऐसी भी हैं, जो अप्राकृतिक घटनाओं के लिए जानी जाती है. यहां जाना आपको भारी भी पड़ सकता है. मगर कई रोमांच प्रेमी पर्यटक ऐसी भूतिया जगह को एक्सप्लोर करने में रुचि रखते हैं. अगर आप भी डरावनी जगहों पर जाना पसंद करते हैं, तो बिहार की ये जगहें रहेंगी आपके लिए शानदार.
भूत बंगला, पटना
बिहार की राजधानी पटना में एक पुराना बंगला मौजूद है, जिसे लोग हाॅन्टेड मानते हैं. इस बंगले पर कई डरावनी घटनाएं हो चुकी है. यही कारण है पटना शहर में मौजूद इस बंगले को भूत बंगला के नाम से जाना जाता है. शहर के लोहिया नगर में स्थित इस बंगले को लेकर लोगों का कहना है कि इस जगह पर प्रेत आत्माओं का कब्जा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस बंगले में रहने वाले लोगों ने भी आत्माओं को देखने की बात मानी है और इसके बाद वे बंगला छोड़कर भी चले गए.
Also Read: Bihar Tourism: स्वतंत्रता दिवस पर करें पटना की इन जगहों की सैर, मिलेगा देशभक्ति का माहौल
पटना-औरंगाबाद रोड
बिहार में मौजूद हॉन्टेड जगह में से एक है पटना-औरंगाबाद रोड. पटना से औरंगाबाद शहर को जोड़ने वाली इस सड़क पर लगभग दुर्घटनाएं होती रहती हैं. इस कारण पटना-औरंगाबाद रोड को हॉन्टेड प्लेस के नाम से जाना जाता है. लोगों ने बताया है कि इस सड़क पर देर रात आत्माएं भटकती हैं. कई लोगों का यह भी कहना है कि यहां देर रात लोगों ने सफेद साया को भटकते देखा है.
कब्रिस्तान, सिवान
कब्रिस्तान और श्मशान घाट जैसी जगहों पर लोगों के साथ अप्राकृतिक घटनाएं होना आम बात है. मगर सिवान जिले में एक ऐसा कब्रिस्तान है, जिसे बिहार की डरावनी जगहों में से एक माना जाता है. लोगों का कहना है कि इस कब्रिस्तान के आसपास से शाम के बाद गुजरने से परहेज करना चाहिए. इस वक्त कब्रिस्तान और आसपास के इलाके में आत्माएं भटकती हैं, जिससे जुड़ी कई अजीबोगरीब कहानियां हैं. देर रात के वक्त इस कब्रिस्तान से लोगों को आवाजें आती सुनाई देती है.
Also Read: Bihar Tourism: धार्मिक और प्राकृतिक महत्व के लिए प्रसिद्ध है वाल्मीकि टाइगर रिजर्व
जालान संग्रहालय
किले घर नाम से मशहूर बिहार का जालान संग्रहालय भी भूतिया घटनाओं के कारण बिहार की डरावनी जगहों में शामिल है. कहा जाता है जालान संग्रहालय में केयरटेकर की आत्मा भटकती है, जो संग्रहालय में संरक्षित संपत्ति की रक्षा करती है. यह कारण है शाम के बाद लोग संग्रहालय में जाने से परहेज करते हैं.
तालाब, मधुबनी
वैसे तो बिहार का मधुबनी जिला अपनी खूबसूरत पेंटिंग के लिए विश्व विख्यात है. लेकिन यहां मौजूद मधुबनी तालाब भी लोगों के बीच चर्चा का विषय है. कहा जाता है मधुबनी तालाब में एक बार नाव पलट गई थी. इस नाव में करीब 50 लोग सवार थे. सभी ने इस घटना में अपनी जान गंवा दी थी. इसके बाद दोबारा कभी तालाब में नाव नहीं चलाई गई.
Also Read: Bihar Tourism: सासाराम के इस झरने से सुनाई पड़ता है प्रकृति का मधुर संगीत
जरूर देखें: