पटना आए हैं तो 116 किमी दूर बसे बौद्ध के इस स्थल के जरूर करें दर्शन

Bihar Tourism: बोध गया एक प्राचीन धार्मिक केंद्र है, जो बौद्ध धर्म के लोगों के 4 पवित्र तीर्थ स्थलों में से एक है. तो चलिए आज हमको बताते हैं बोधगया से जुड़ी बातें.

By Rupali Das | June 17, 2024 1:53 PM

Bihar Tourism: बिहार प्राचीन मंदिरों, ऐतिहासिक स्थलों और पुराने वास्तुकला से समृद्ध राज्य है. यहां की मधुबनी पेंटिंग, नालंदा के खंडहर और अन्य दर्शनीय स्थल वैश्विक स्तर पर प्रसिद्ध हैं. हर वर्ष बड़ी तादाद में लोग यहां घूमने और इतिहास की जानकारी इकट्ठा करने आते हैं. यह पर्यटन के साथ-साथ धार्मिक केंद्र के रूप में भी काफी प्रसिद्ध है. बिहार में मौजूद बोध गया, एक प्रसिद्ध धार्मिक और पर्यटन स्थल है. यह बौद्ध धर्म के लोगों का प्रमुख तीर्थस्थल है. अगर आप भी बिहार घूमने का प्लान बना रहे हैं तो बोध गया जरूर विजिट करें.

Also Read: IRCTC Puri Tour Package: आईआरसीटी के खास पैकेज में मिल रहा पुरी भ्रमण का मौका

Bihar Tourism: कैसे आएंगे यहां

बोध गया, बिहार की राजधानी पटना से करीब 116 किलोमीटर की दूर है. यहां आने के लिए आप रेलवे सड़क मार्ग और हवाई मार्ग का उपयोग कर सकते हैं. बोधगया पर्यटकों के बीच काफी मशहूर है यहां मौजूद बुद्ध की बड़ी सी प्रतिमा,मठ और प्राचीन मंदिर पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. यहां मौजूद विशाल महाबोधि मंदिर की सुंदरता आकर्षण का मुख्य केंद्र है. इसके चारों ओर का वातावरण शांत और सौम्य है.

Bihar Tourism: बोध गया का है धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व

बोध गया, बौद्ध धर्म के लोगों के पवित्र तीर्थस्थलों में सबसे प्रमुख है. यह वह स्थान है जहां भगवान बुद्ध को पीपल के पेड़ के नीचे ज्ञान की प्राप्त हुई थी. इसके बाद राजकुमार सिद्धार्थ “बुद्ध” बन गए थे. यह जगह बौद्ध धर्म की ऐतिहासिक धरोहर और विरासत के रूप में दुनिया भर में मशहूर है. यहां प्राचीन वास्तुकला और नक्काशी से बना एक मंदिर है- “महाबोधि मंदिर”, जिसका निर्माण सम्राट अशोक ने करवाया था. यूनेस्को के द्वारा इस मंदिर को वैश्विक धरोहर स्थल के रूप में घोषित किया गया है. महाबोधि मंदिर में दुनिया भर से श्रद्धालु ध्यान लगाने और प्रार्थना,अनुष्ठान करने के लिए आते हैं. इतिहास के इस अनोखे स्वरूप को देखने के लिए विदेशी पर्यटक भी यहां आते हैं. बोधगया एक धार्मिक और ऐतिहासिक स्थान है, जो अपने संस्कृति और कला के लिए विश्व में प्रसिद्ध है.

Also Read: Haunted Hotels in India:ये हैं भारत के 4 सबसे डरावने होटल्स, जाने इनके पीछे कि कहानी

Next Article

Exit mobile version