21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhattisgarh Tourism: मिनी तिब्बत के नाम से मशहूर है यह जगह, जाने कारण

Chhattisgarh Tourism: "मिनी तिब्बत" और "छत्तीसगढ़ का शिमला" नाम से मशहूर मैनपाट हिल स्टेशन सैलानियों के बीच काफी लोकप्रिय है. इस जगह आकर लोगों को सुकून और शांति मिलती है. तो चलिए आज आपको बताते हैं मैनपाट से जुड़ी कुछ विशेष बातें.

Chhattisgarh Tourism: छत्तीसगढ़ राज्य पर्यावरण संरक्षण, जैव विविधता, दुर्लभ वनस्पतियों और प्राकृतिक खूबसूरती से संपन्न है. यह राज्य प्रसिद्ध मनमोहक झरनों, वन्यजीव अभयारण्य और खूबसूरत जगहों से समृद्ध है. छत्तीसगढ़ में मौजूद कई दर्शनीय जगहें हैं, जिसे देखने लोग यहां दूर-दूर से आते हैं. इन्हीं प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक है छत्तीसगढ़ का मैनपाट. अगर आप भी छत्तीसगढ़ में सुहाने मौसम और तिब्बती संस्कृति की झलक देखना चाहते हैं तो चले आइए मैनपाट.

Chhattisgarh Tourism: कैसे जाएं मैनपाट

विन्ध पर्वत माला पर स्थित मैनपाट की समुद्र तल से ऊंचाई करीब 3781 फीट है, जो छत्तीसगढ़ राज्य में है. सुंदर पहाड़ी की चोटी पर स्थित मैनपाट अधिक ऊंचाई पर है, जिसके कारण यहां कोई स्टेशन नहीं है. इसका निकटतम रेलवे स्टेशन अंबिकापुर स्टेशन है, जहां से इसकी दूरी लगभग 55.7 किमी है. सड़क के रास्ते आप आसानी से मैनपाट पहुंच सकते हैं. मैनपाट की आभा निहारने के लिए पर्यटक आसानी से रायपुर और दुर्ग से बस सेवा का आनंद उठा सकते हैं. चारों ओर से हरियाली और बर्फ की चादर से ढका मैनपाट सैलानियों के लिए बेहद आकर्षक जगह है.

Also Read: Jharkhand Tourism: सावन में बढ़ जाता है इस मंदिर का महत्व

Chhattisgarh Tourism: क्यों पड़ा मिनी तिब्बत नाम

विन्ध पर्वतमाला पर मौजूद मैनपाट के चारों ओर खुली वादियां और सपाट मैदान में आकर लोगों को सुकून मिलता है. चीन ने जब तिब्बत पर कब्जा जमाया था, तब भारत के पांच अलग-अलग इलाकों में तिब्बती शरणार्थियों ने अपना घर बसाया था. इन्हीं पांच जगहों में से एक है मैनपाट, जहां आज भी कई तिब्बती परिवार अपना जीवनयापन कर रहे हैं. मैनपाट आने के बाद पर्यटकों को बुद्ध की शरण में आने का अनुभव मिलता है. यहां बसे तिब्बती कैंप में पिछले तीन-चार पीढ़ियों से तिब्बती शरणार्थी रह रहे हैं. यहां सालों से तिब्बती शरणार्थियों के रहने के कारण, उनकी संस्कृति, परंपरा और रहन-सहन के ढंग की झलक मैनपाट आने पर दिखाई देती है. यहां तिब्बती शरणार्थियों की जीवन शैली को देखना और समझना पर्यटकों के बीच आकर्षण का मुख्य केंद्र है. यहां मौजूद बौद्ध मंदिर इस जगह को धार्मिक स्थल के रूप में भी मशहूर करते हैं. इस कारण मैनपाट को “मिनी तिब्बत” भी कहा जाता है.

Chhattisgarh Tourism: क्या है खासियत

मैनपाट जगह कई मायनों में खास है. यहां की खूबसूरती, वादियां, दृश्य और संस्कृति सब कुछ दर्शनीय है. यहां बड़ी संख्या में लोग छुट्टियां मनाने आते हैं. मैनपाट छत्तीसगढ़ का एक हिल स्टेशन है, जहां ठंड के मौसम में चारों ओर बर्फ की चादर बिछ जाती है. इस मनोरम दृश्य को देखने हजारों की संख्या में पर्यटक मैनपाट पहुंचते हैं. इस दौरान पूरा वातावरण प्राकृतिक सौंदर्य से भर जाता है. यहां का शांत वातावरण लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है. मैनपाट की वादियां पर्यटकों को शिमला की याद दिलाती है. यही कारण है मैनपाट को “छत्तीसगढ़ का शिमला” भी कहा जाता है. यह सैलानियों के घूमने के लिए काफी मशहूर और खूबसूरत जगह है. मैनपाट की खूबसूरती और संस्कृति से लेकर इसका मौसम तक इसे पर्यटन स्थल के तौर पर स्थापित करता है.

Also Read: West Bengal Tourism: इस पहाड़ से नजर आता है हिमालय का अनोखा नजारा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें