Dangerous Airports: Nepal में बड़ा विमान हादसा, लुक्ला समेत दुनिया के कई एयरपोर्ट हैं खतरनाक

Dangerous Airports: काठमांडू में टेकऑफ के दौरान शौर्य एयरलाइंस का प्लेन क्रैश हो गया. इस तरह की विमान दुर्घटनाओं के पीछे अकसर कई कारक होते हैं, जिसमें एयरपोर्ट भी शामिल होते हैं. चलिए कुछ ऐसे एयरपोर्ट के बारे में जानते हैं, जिन्हें दुनिया का खतरनाक एयरपोर्ट माना जाता है.

By Rupali Das | July 24, 2024 1:38 PM

Dangerous Airports: 24 जुलाई 2024 को नेपाल के त्रिभुवन एयरपोर्ट पर शौर्य एयरलाइंस का विमान क्रैश हो गया. इस विमान में दो क्रू मेंबर सहित 19 लोग सवार थे. प्लेन क्रैश होते विमान में आग लग गई. विमान काठमांडू से पोखरा जाने के लिए टेक ऑफ कर रहा था. घटना रनवे पर ही घटी है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस दुर्घटना में शामिल यात्रियों का बचना असंभव लग रहा है. तो आइए जानते हैं आखिर किन कारणों से विमान दुर्घटनाग्रस्त होते हैं.

वैसे तो विमान यात्रा को काफी सुरक्षित माना जाता है. लेकिन कई बार ऐसी दुर्घटनाएं होती हैं, जिसमें बड़ी संख्या में लोग हताहत हो जाते हैं. प्लेन क्रैश होने के कई कारण हो सकते हैं जिनमें तकनीकी दिक्कत से लेकर एयरपोर्ट तक मुख्य रूप से जिम्मेदार होते हैं. कई बार बेहद छोटे रनवे या पहाड़ी इलाके में बने होने के कारण एयरपोर्ट उड़ान के लिए खतरनाक साबित होते हैं. ऐसे एयरपोर्ट लगभग विमान दुर्घटना के कारक बनते हैं. चलिए आज हम आपको बताते हैं पूरी दुनिया में मौजूद ऐसे ही कुछ खतरनाक एयरपोर्ट्स के बारे में:

लुक्ला एयरपोर्ट, नेपाल

नेपाल का लुक्ला एयरपोर्ट दुनिया के सबसे खतरनाक एयरपोर्ट में से एक है. यह एयरपोर्ट चारों ओर से पहाड़ और कंटीली हवाओं से घिरा हुआ है. इस एयरपोर्ट का रनवे बेहद छोटा है, जो पहाड़ों के बीच एक चट्टान पर बनाया गया है. रनवे के आगे गहरी खाई होने के कारण पायलट को यहां विमान उड़ाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

मदीरा एयरपोर्ट, पुर्तगाल

पुर्तगाल घूमने के शौकीन लोगों के लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है. लेकिन यह जगह विमान लैंडिंग के लिए काफी खतरनाक है. ऊंची जगह से सटे होने के कारण मदीरा एयरपोर्ट में कंटीली हवाओं का रूख अकसर विमान लैंडिंग में परेशानी खड़ा करता है. कई बार विपरीत परिस्थितियों के कारण विमान की लैंडिंग टालनी पड़ती है.

Also Read: International Tourism: मॉनसून में कम पैसे में करना चाहते हैं इंटरनेशनल टूर, तो जरुर आएं ये फेमस जगहें

रीगन नेशनल एयरपोर्ट, यूएसए

यूएसए के पोटोमिक रिवर के पास बने रीगन नेशनल एयरपोर्ट के रनवे पर लैंडिंग के लिए एक शार्प टर्न है. यह शार्प टर्न अकसर लैंडिंग के दौरान पायलट के लिए मुश्किल खड़ी करता है. इस कारण रीगन नेशनल एयरपोर्ट दुनिया के खतरनाक एयरपोर्ट में से एक है.

लेह एयरपोर्ट, भारत

भारत का लेह एयरपोर्ट दुनिया का 23 वां सबसे ऊंचा एयरपोर्ट है, जो समुद्र तल से लगभग 10,682 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. इस एयरपोर्ट का रनवे काफी छोटा और पहाड़ों से घिरा है. यहां केवल सुबह के वक्त फ्लाइट लैंड कर सकती हैं, इसके लिए भी पायलट को पहले स्पेशल ट्रेनिंग लेनी होती है. यही कारण है लेह एयरपोर्ट को दुनिया के सबसे खतरनाक एयरपोर्ट की लिस्ट में शामिल किया गया है.

पारो, भूटान

भूटान का इकलौता अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पारो भी दुनिया के सबसे खतरनाक एयरपोर्ट में गिना जाता है. इस एयरपोर्ट पर रडार काम नहीं करता, इस कारण मैनुअल अप्रोच की मदद से ही पायलट विमान की लैंडिंग कर सकते हैं. समुद्र तल से लगभग 7,364 फीट उंचाई पर बने इस एयरपोर्ट में केवल अच्छी विजिबल कंडीशन में ही विमान को लैंड कराया जा सकता है.

Also Read: International Tourism: इंटरनेशनल वेकेशन पर जाने में वीजा कर रहा परेशान, तो आ जाइए ये वीजा फ्री देश

जरूर देखें:

Next Article

Exit mobile version