15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal Tourism: ये शानदार समुद्र तट है कपल के लिए खास

West Bengal Tourism: बंगाल का दीघा शहर अपने खूबसूरत समुद्र तटों के लिए काफी मशहूर है. यह छुट्टियां बिताने के लिए सबसे बढ़िया जगह है. यहां सालों भर बड़ी तादाद में सैलानी आते हैं. इसे पूर्व का ब्रिटेन भी कहा जाता है. तो चलिए आज आपको बताते हैं दीघा से जुड़ी कुछ खास बातें.

West Bengal Tourism: अपनी कला, संस्कृति, प्राचीन मंदिरों, अद्भुत मूर्ति कला और संगीत- साहित्य के लिए विश्व प्रसिद्ध बंगाल, भारत के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है. यहां मौजूद कई ऐसी जगहें हैं, जो छुट्टियां बिताने के लिए काफी आकर्षक और रोमांचक है. बंगाल राज्य न केवल सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर से समृद्ध है बल्कि प्राकृतिक संपदाओं से भी परिपूर्ण है. बंगाल में मौजूद दीघा इस बात का प्रमाण है, इसके खूबसूरत समुद्र तट और रिजॉर्ट सैलानियों को यहां आने पर मजबूर करते हैं. दीघा में शाम को ढलते सूरज की लालिमा समुद्र के पानी पर पड़ती है, जिससे पूरे माहौल रोमांटिक हो जाता है. इस कारण दीघा के समुद्र तट कपल के लिए खास हैं. अगर आप भी समुद्र तटों पर घूमने की शौकीन हैं, तो जरुर विजिट करें बंगाल का दीघा बीच.

Also Read: Jharkhand Tourism: इस खूबसूरत घाटी में धड़कता है झारखंड का दिल

West Bengal Tourism: कैसे पहुंचेंगे दीघा

पश्चिम बंगाल में मौजूद दीघा अपने समुद्र तटों के लिए काफी प्रसिद्ध है. कोलकाता शहर से इसकी दूरी करीब 184 किमी है. आप यहां बस, ट्रेन या हवाई मार्ग से आ सकते हैं. इसका निकटतम रेलवे स्टेशन एक टर्मिनल रेलवे स्टेशन है, जिसे दीघा रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाता है. यह जगह खूबसूरत नजारों से भरा आकर्षक पर्यटन स्थल है.

West Bengal Tourism: क्यों खास है “पूर्व का ब्रिटेन”

दीघा में मौजूद समुद्र तटों की प्राकृतिक सुंदरता मनमोहक और लुभावनी है, जो इसकी खूबसूरती को निखारती हैं. यह जगह हनीमून के लिए काफी लोकप्रिय है. दीघा शहर बंगाल की खाड़ी के तट पर स्थित समुद्र तटीय शहर हे. यहां सूर्यास्त और सूर्योदय दोनों का ही नजारा काफी सुहाना होता है, जो कपल्स के लिए स्वर्ग से कम नहीं है. यहां आकर सैलानी सुकून का समय बिताते हैं, समुद्र की लहरों के साथ उनकी परेशानी भी दूर चली जाती है. इस पर्यटन स्थल की खोज ब्रिटिश काल में हुई थी. वारेन हेस्टिंग्स ने अपनी पत्नी को लिखे खत में दीघा को पूर्व का ब्रिटेन नाम से नवाजा था. दीघा शहर अपने खूबसूरत समुद्र तटों के साथ-साथ अपने अन्य पर्यटन स्थलों के लिए भी प्रसिद्ध है. यहां मौजूद साइंस सेंटर, अमरावती पार्क और चंदनेश्वर मंदिर में भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं. दीघा शहर बंगाल का प्रमुख पर्यटन स्थल है जो अपने समुद्र तटों के लिए काफी लोकप्रिय है.

Also Read: West Bengal Tourism: हजारद्वारी पैलेस में जाने के लिए एक नहीं 1000 दरवाजे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें