22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Tourism: इस रहस्यमयी कुएं का सम्राट अशोक से है जुड़ाव, जानिए पूरी कहानी

Bihar Tourism: बिहार की राजधानी पटना में मौजूद अगम कुआं का इतिहास काफी रहस्यमयी रहा है. यहां देवी मां शीतला का मंदिर आकर्षण का केंद्र है. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं अगम कुआं के इतिहास के बारे में.

Bihar Tourism: बिहार राज्य का प्राचीन इतिहास से बहुत गहरा जुड़ाव रहा है. यहां स्थित कई प्राचीन मंदिर, पुराने किले, गुफाएं, विभिन्न धर्मों के प्रमुख तीर्थ स्थल और स्तूप, इस बात का प्रमाण है. बिहार में मौजूद पुराने शिलालेख और प्राचीन विश्वविद्यालयों के अवशेष भारत के समृद्ध इतिहास का प्रतीक है. यहां मौजूद कई स्थान इतिहास में उल्लेखित घटनाओं का प्रमाण देते हैं. बिहार में मौजूद अशोक के शिलालेख और स्तंभ महान सम्राट के अद्भुत गाथा का वर्णन करते हैं. अशोक के इसी इतिहास से जुड़ा हुआ एक और स्थान है जो अगमकुआं के नाम से जाना जाता है. बिहार में मौजूद अगमकुआं आगंतुकों के बीच के लिए काफी लोकप्रिय है. इसका रहस्यमयी इतिहास लोगों को रोमांचित करता है.

कहां है अगमकुआं

बिहार की राजधानी पटना में स्थित अगम कुआं अपने प्राचीन इतिहास के लिए लोगों के बीच लोकप्रिय है. यह एक पुरातात्विक स्थल है, जिसका विशेष जुड़ाव मौर्य साम्राज्य से है. यह ऐतिहासिक कुआं पटना में पंच पहाडी के रास्ते पर गुलजारबाग रेलवे स्टेशन के पास मौजूद है. आप रेल हवाई या सड़क मार्ग से यहां जा सकते हैं. कुएं के पास मौजूद शीतला देवी का मंदिर चेचक और चिकन पॉक्स के इलाज के लिए प्रख्यात है.

Also Read: आंखों की रोशनी कमजोर हो गई हो या कोई और दिक्कत, मुंगेर आइए…चंडिका मां सब दुख हर लेंगी

Also Read: Jharkhand Tourism: हाथियों के संरक्षण के लिए मशहूर है यह वन्यजीव अभयारण्य

Also Read: Jharkhand Tourism: देखेंगे तो देखते ही रह जाएंगे लोहरदगा के इस इलाके की खूबसूरती

क्या है इस जगह का इतिहास

अगम कुआं एक ऐतिहासिक हुआ है जो सम्राट अशोक और उनके भाइयों के बीच हुए भीषण युद्ध का प्रमाण है. प्राचीन भारत के चक्रवर्ती सम्राट अशोक काफी प्रतापी और शक्तिशाली राजा थे. बौद्ध धर्म ग्रहण करने से पहले उन्होंने अखंड भारत पर राज किया था. अपने विस्तृत साम्राज्य और बाहुबल के लिए अशोक विश्व प्रसिद्ध थे. एक प्राचीन बौद्ध ग्रंथ के अनुसार सिंहासन और सत्ता पाने के लिए सम्राट अशोक ने अपने 99 सौतेले भाइयों की हत्या कर दी थी और उनके सिर काटकर अगम कुआं में डाल दिया था. हालांकि कई इतिहासकार ने इस बात को गलत बताया है. पुरानी कहानियों के मुताबिक इस कुएं को अशोक का यातना गृह भी कहा जाता था. यही कारण है आज भी अगम कुआं एक रहस्य बना हुआ है. यहां आकर लोग रोमांचित महसूस करते हैं. अगम कुआं के पास मौजूद मां शीतला देवी का मंदिर है, जहां लोग रोग से मुक्ति पाने के लिए प्रार्थना करने आते हैं. यहां लोग विशेष रूप से चेचक और चिकन पॉक्स का इलाज करवाने आते हैं. इस शीतला मंदिर को चमत्कारी शक्तियों से युक्त भी माना जाता है, जिससे लोगों की धार्मिक आस्थाएं जुड़ी हुई हैं. यह स्थान धार्मिक और पर्यटन केंद्र के रूप में मशहूर है.

Also Read: Bihar Tourism: आस्था का केंद्र है श्रृंगी ऋषि धाम, इतिहास से भी है जुड़ाव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें