16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Famous Tea Gardens in India: चाय की चुस्कियों के हैं शौकीन, चले आइए ये फेमस जगहें

Famous Tea Gardens in India: भारत में कई ऐसे चाय बागान मौजूद हैं जिनकी चाय विश्व प्रसिद्ध हैं. इन चाय बागानों की फ्रेश चाय का जायका चखने लोग देश-विदेश से आते हैं. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं भारत में मौजूद कुछ ऐसे ही मशहूर चाय बागानों के बारे में.

Famous Tea Gardens in India: भारत में मौजूद कई ऐसी जगहें हैं, जो अपने चाय के लिए विश्व विख्यात हैं. यहां होने वाली चाय की कई वैरायटी की दुनिया दीवानी है. ये जगहें चारों ओर से पहाड़ों और हरियाली से घिरी मनमोहक पर्यटन केंद्र है, जहां घूमने दूर-दूर से सैलानी आते हैं. इस दौरान खुली हवाओं के बीच पर्यटक चाय बागान की खूबसूरती को निहारने का आनंद लेते हैं. अगर आपको भी मनमोहक वादियों के बीच खुले आसमान के नीचे चाय की चुस्कियां लेना पसंद है, तो जरुर विजिट करें भारत में मौजूद ये 5 फेमस जगहें:

मुन्नार, केरल

केरल का मुन्नार शहर अपने सुगंधित चाय बागानों के लिए काफी मशहूर है. यह चाय बागान कानन देवन हिल्स प्लांटेशन्स प्राइवेट लिमिटेड का है. मुन्नार में मौजूद चाय संग्रहालय पर्यटकों के बीच आकर्षण का मुख्य केंद्र है. इस चाय संग्रहालय की स्थापना टाटा टी ने 2005 में की थी. मुन्नार का यह चाय संग्रहालय काफी अनोखा है. यहां आप चाय के बनने की यात्रा का वर्णन देख सकते हैं. संग्रहालय में चाय बागान मालिकों और श्रमिकों की कई अनदेखी तस्वीरों और मशीनों को भी संरक्षित कर रखा गया है, जिन्होंने लंबे समय तक इन चाय बागानों को बचाए रखा. यह चाय संग्रहालय चाय प्रेमियों के लिए बेहद खास जगह है.

जोरहाट, असम

असम के जोरहाट इलाके में कई तरह की चाय उपजाई जाती है. यहां का टेकलाई प्रायोगिक केंद्र दुनिया भर में मौजूद पुराने प्रायोगिक केंद्रों में से एक है, जहां चाय की पत्तियों और मिट्टी कि नई किस्मों पर विशेष रूप से शोध किया जाता है. इस शहर में कम से कम 150 चाय बागान हैं, जो चाय प्रेमियों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. यहां आने वाले सैलानियों को दोनों तरफ दूर-दूर तक केवल चाय के बागान नजर आते हैं. प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण जोरहाट शहर में मौजूद चाय बागान इसकी सुंदरता निखारते हैं.

Also Read: Bihar Tourism: घुमक्कड़ों के लिए खास है सिल्क सिटी भागलपुर, जरूर आएं ये 5 फेमस जगहें

ऊटी , तमिलनाडु

तमिलनाडु के ऊटी में मौजूद नीलगिरी चाय बागान अपनी अलग-अलग वैरायटी की चाय के लिए दुनिया भर में मशहूर हैं. यहां ग्रीन टी का भी उत्पादन होता है. नीलगिरी चाय अपनी गहरी सुगंध और खुशबू के लिए जानी जाती है. यहां बहुत सारी महंगी किस्म की चाय भी उपजाई जाती है. बड़ी संख्या में चाय प्रेमी और सैलानी इस खूबसूरत चाय बागान में घूमने और बेहतरीन चाय का स्वाद चखने आते हैं.

दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल

दार्जिलिंग के चाय बागान में उगने वाले चाय का बेहतरीन स्वाद दुनिया भर में मशहूर है. हिमालयी हवा और दार्जिलिंग की मिट्टी में उपजाई जाने वाली चाय अपनी उच्च गुणवत्ता के लिए सैलानियों के बीच लोकप्रिय है. दार्जिलिंग भारत की पहली जगह है, जहां चाय उपजाई गई थी. दार्जिलिंग की चाय देश के साथ विदेश में भी काफी मशहूर है. दार्जिलिंग में होने वाली ब्लैक टी सबसे ज्यादा पसंद की जाती है.

कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में मौजूद चाय बागान में होती है विश्व प्रसिद्ध कांगड़ा चाय. इस चाय का स्वाद बेहतरीन होता है, जिसे चखने लोग दूर-दूर से हिमाचल प्रदेश आते हैं. इस घाटी में काली और हरी चाय का उत्पादन किया जाता है, जो लोगों का काफी पसंद आती है.

Also Read: Jharkhand Tourism: प्रसिद्ध है खूंटी का आमरेश्वर धाम, सावन में उमड़ती है भक्तों की भीड़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें