29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Places To Visit In September: सितंबर में मूड चेंज करने के लिए करें इन जगहों की सैर

Places To Visit In September: सितंबर महीने में भारत की कई जगहों पर फेस्टिवल्स का आयोजन भी किया जाता है. जब आप अपने परिवार के साथ सैर (Travel With Family in September) पर जाते हैं, तो सिर्फ घूमते ही नहीं बल्कि अपने रिश्तों को भी मजबूत करते हैं.

Places To Visit In September: सितंबर का महीना आने वाला है. इस महीने में मौसम काफी अच्छा रहता है. इस दौरान गर्मी बहुत ज्यादा नहीं पड़ती तो घूमने के लिहाज से यह महीना काफी सही माना जाता है. सितंबर महीने में भारत की कई जगहों पर फेस्टिवल्स का आयोजन भी किया जाता है. जब आप अपने परिवार के साथ सैर (Travel With Family in September) पर जाते हैं, तो सिर्फ घूमते ही नहीं बल्कि अपने रिश्तों को भी मजबूत करते हैं.

लाचेन

सिक्किम का एक छोटा-सा कस्बा लाचेन है जो अपने शांत माहौल, प्राकृतिक सुंदरता और वन्यजीव-जंतुओं की विवधता के कारण पर्यटकों को लुभाता है इसलिए सितंबर के महीने में आप इस छोटे लेकिन खूबसूरत कस्बे की सैर कर सकते हैं।

Undefined
Places to visit in september: सितंबर में मूड चेंज करने के लिए करें इन जगहों की सैर 8

कलिम्पोंग


पश्चिम बंगाल में स्थित कलिम्पोंग की ट्रिप आपके लिए रोमांच भरी हो सकती है. सितंबर में यहां का नजारा बेहद खूबसूरत हो जाता है. चारो ओर हरियाली, दूर तक फैले हुए चाय के बागान, और भी की जगहे हैं जो आप यहां घूम सकते हैं. कलिम्पोंग सिलीगुड़ी से करीब 80 किलोमीटर दूर है. ये जगह रेलवे से लेकर सड़क मार्ग और हवाई मार्ग से प्रमुख शहरों से जुड़ी हुई है.

Undefined
Places to visit in september: सितंबर में मूड चेंज करने के लिए करें इन जगहों की सैर 9

मुन्नार


सितंबर में आप परिवार के साथ केरल स्थित खूबसूरत हिल स्टेशन मुन्नार की सैर कर सकते हैं. यहां की प्राकृतिक खूबसूरती आपका दिल जीत लेगी. यहां आप इको प्वाइंट, एरविकुलम नेशनल पार्क और कुंडला झील जैसे पर्यटक स्थल घूम सकते हैं. यहां पास ही मरायूर में दा डोलमेन और रॉक पेंटिंग्स और टी म्यूजियम है.मुन्नार से 15 किलोमीटर की दूरी पर समुद्र तल से 600 फीट की ऊंचाई पर प्रसिद्ध इको प्वाइंट है. यहां साउंड इको करता है.

Undefined
Places to visit in september: सितंबर में मूड चेंज करने के लिए करें इन जगहों की सैर 10

गोवा
फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन है और सितंबर के महीने में भी यहाँ आकर आपको बहुत मजा आने वाला है। यहाँ के चर्च, किले और वाइल्ड लाइफ देखने के अलावा आप दिनभर गोवा के बीचेज पर जमकर मस्ती कर सकते हैं.

Undefined
Places to visit in september: सितंबर में मूड चेंज करने के लिए करें इन जगहों की सैर 11

सुंदरवन
अगर आप प्राकृतिक नज़ारों के साथ-साथ जंगल और वन्यजीवों से भी प्रेम करते हैं तो सुंदरवन को आपका इंतजार है. कोलकाता के नजदीक स्थित सुंदरवन में आप रॉयल बंगाल टाइगर को आराम से देख सकते हैं. इतना ही नहीं, यहाँ आप सजनिखाली और सुधयाखाली वाच टावर देख सकते हैं और कोना आइसलैंड की सैर भी कर सकते हैं.

Undefined
Places to visit in september: सितंबर में मूड चेंज करने के लिए करें इन जगहों की सैर 12

लैंसडाउन


सितंबर में आप परिवार के साथ उत्तराखंड स्थित बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन लैंसडाउन की सैर कर सकते हैं. यहां आप एडवेंचर्स एक्टिविटी कर सकते हैं. यहां की नैसृगिक खूबसूरती आपके दिल में बस जाएगी. लैंसडाउन में आप ट्रैकिंग और कैंपिंग कर सकते हैं. यहां आप भुल्ला ताल देख सकते हैं. यह झील काफी छोटी है और बेहद ही शांत जगह में स्थित है.

Undefined
Places to visit in september: सितंबर में मूड चेंज करने के लिए करें इन जगहों की सैर 13

वैली ऑफ फ्लावर, उत्तराखंड


उत्तराखंड के चमोली में स्थित वैली ऑफ फ्लावर UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट है. 87 स्कॉयर किलोमीटर में फैली इस वैली में कई तरह की प्रजातियों के फूल है. अगर आप नेचर लवर हैं तो इससे बेहतर जगह आपके लिए कोई हो ही नहीं सकती. यहां मौजूद रंग-बिरंगे फूल आपका मन मोह लेंगे.  सितंबर का महीना यहां जाने के लिए परफेक्ट है. सितंबर के महीने में आप यहां ब्रह्मकमल को खिलते हुए देख सकते हैं.

Undefined
Places to visit in september: सितंबर में मूड चेंज करने के लिए करें इन जगहों की सैर 14

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें