13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Tourism: जलीय वन्यजीवों को देखना चाहते हैं, तो चले आइए विक्रमशिला

Bihar Tourism: बिहार के भागलपुर में मौजूद विक्रमशिला गंगा डॉल्फिन अभयारण्य जलीय वन्यजीवों की समृद्ध विविधता को संरक्षित करता है. पर्यटकों के बीच लोकप्रिय इस अभयारण्य में विभिन्न प्रकार के जलीय वन्यजीव मौजूद हैं. तो चलिए आज आपको हम बताते हैं विक्रमशिला डॉल्फिन अभयारण्य से जुड़ी कुछ बातें.

Bihar Tourism: बिहार राज्य इतिहास का वह समृद्ध स्थान है जो अपनी कला संस्कृति साहित्य और गौरवशाली साम्राज्यों के लिए विश्व प्रसिद्ध है. यह जगह सदियों से विभिन्न धर्मों के प्रमुख केंद्र के रूप में रहा है. यहां मौजूद नालंदा और तक्षशिला जैसे विश्वविद्यालयों के खंडहर, शांति स्तूप और बराबर गुफाओं जैसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थल लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. बिहार में ऐतिहासिक विरासत के साथ-साथ जैव विविधता भी पर्यटन का मुख्य केंद्र है. बिहार में मौजूद विक्रमशिला गंगा डॉल्फिन अभयारण्य पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है. अगर आप भी बिहार आने का प्लान बना रहे हैं तो जरुर विजिट करें विक्रमशिला डॉल्फिन अभयारण्य.

Also Read: Best Snacks for Monsoon Road Trip: मॉनसून के सुहाने मौसम में रोड ट्रिप पर जाने का है प्लान, तो ये स्नैक्स रहेंगे बेस्ट

Bihar Tourism: कहां मौजूद है गंगा डॉल्फिन अभयारण्य

बिहार के भागलपुर में मौजूद गंगा डॉल्फिन अभयारण्य एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है, जो जलीय वन्यजीवों के संरक्षण के लिए मशहूर है. राजधानी पटना से इसकी दूरी करीब 200 किमी है. आप यहां ट्रेन, बस या हवाई मार्ग से आ सकते हैं. इसका निकटतम रेलवे स्टेशन भागलपुर जंक्शन है. इस अभयारण्य में विविध जलीय वन्यजीवों को संरक्षित किया जाता है.

Also Read: इस जुलाई घूमें लेह-लद्दाख, IRCTC के URTUK EX VISHAKHAPATNAM टूर पैकेज के साथ

Bihar Tourism: क्या है इस अभयारण्य की विशेषता

भागलपुर में मौजूद विक्रमशिला गंगा डॉल्फिन अभयारण्य की स्थापना साल 1991 में लुप्तप्राय गंगा डॉल्फिन की रक्षा के लिए की गई थी. यह अनोखा अभयारण्य गंगा नदी के बीच में 50-60 किलोमीटर तक की दूरी पर फैला हुआ है. इस अभयारण्य का मुख्य उद्देश्य लुप्तप्राय जलीय वन्यजीवों को संरक्षित करना है. इस अभयारण्य में कछुओं की कई दुर्लभ प्रजातियों समेत 135 प्रजातियां संरक्षित हैं, जिनमें टेंट कछुए,फ्लैप शेल कछुए, एंकोवीज़, कैटफ़िश,क्रोकर और छत वाले कछुए शामिल हैं. यहां आप मछलियों की विभिन्न प्रजातियों के साथ डॉल्फिन को देख सकते हैं. यह जैव विविधता से भरा एक लोकप्रिय स्थान है. इस अभयारण्य कोवन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 के प्रावधानों के अंतर्गत अधिसूचित किया गया है. जिसे सुल्तानगंज से कहलगांव तक गंगा नदी में गंगा डॉल्फिन की सुरक्षा और संरक्षण के लिए बनाया गया है. गंगा नदी पर बना यह अभयारण्य जलीय वन्यजीव विविधता के लिए प्रसिद्ध है. विक्रमशिला डॉल्फिन अभयारण्य बिहार का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है.

Also Read: Best Places in Patna: पटना घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो ये 5 जगहें हैं आपके लिए शानदार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें