सिर्फ इस Zoo में होंगे गोरिल्ला के साक्षात दर्शन, बेंगलुरु से है मात्र 150 किमी दूर
Most Popular Zoos of India: भारत देश जैव विविधता और पर्यावरण संरक्षण का केंद्र है. यहां मौजूद विभिन्न चिड़ियाघर और वन्यजीव अभयारण्य पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. तो चलिए आज आपको बताते हैं भारत के कुछ प्रमुख चिड़ियाघरों के बारे में.
Most Popular Zoos of India: भारत देश अपने प्राकृतिक सुंदरता, जैव विविधता, पवित्र नदियों, खूबसूरत पहाड़ियों, घने-शांत जंगलों और मनमोहक वादियों के लिए विश्व में प्रसिद्ध है. यहां मौजूद मनोरम पर्वत श्रृंखलाएं, दुर्लभ वनस्पतियां, विलुप्तप्राय वन्यजीव और हरे-भरे घास के मैदान इसके प्राकृतिक सौंदर्य को बढ़ाते हैं. प्राकृतिक संपदा से परिपूर्ण और समृद्ध भारत देश में वन्यजीवों के संरक्षण और सुरक्षा के लिए कई प्राणी उद्यान मौजूद हैं, जो पर्यटन स्थल के रूप में भी स्थापित हैं. अगर आप भी भारत भ्रमण का प्लान बना रहे हैं तो ये 5 प्राणी उद्यान जरूर आएं:
अरिग्नार अन्ना प्राणी उद्यान
अरिग्नार अन्ना प्राणी उद्यान तमिलनाडु के वंडालूर में स्थित है, इस कारण यह वंडालूर चिड़ियाघर के नाम से भी जाना जाता है. यह प्राणी उद्यान दक्षिण पूर्व एशिया के सबसे बड़े प्राणी उद्यानों में से एक है, जिसका क्षेत्रफल करीब 602 हेक्टेयर है. यह चिड़ियाघर सफेद बाघ, स्याह बंदर और नीलगिरी लंगूर जैसे वन्यजीवों के लिए प्रसिद्ध है.
मैसूर चिड़ियाघर
कर्नाटक के मैसूर शहर में स्थित श्री चामराजेंद्र प्राणी उद्यान भारत का सबसे पुराना चिड़ियाघर है. यह भारत का एकमात्र चिड़ियाघर है जहां पर्यटक गोरिल्ला देख सकते हैं. बेंगलुरु से मैसूर की दूरी मात्र 150 किमी है.
Also Read: Best Places in Patna: पटना घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो ये 5 जगहें हैं आपके लिए शानदार
पद्मजा नायडू हिमालयन जूलॉजिकल पार्क
यह भारत का एकमात्र चिड़ियाघर है, जो हिम तेंदुए, साइबेरियाई बाघ, लाल पांडा और अन्य पूर्वी हिमालय के लुप्तप्राय पशु प्रजातियों के संरक्षण प्रजनन के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त किए हुए है. यह पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में स्थित एक विशिष्ट चिड़ियाघर है.
राजीव गांधी प्राणी उद्यान
पुणे, महाराष्ट्र में स्थित राजीव गांधी प्राणी उद्यान वन्यजीवों के संरक्षण के लिए प्रसिद्ध है. इस प्राणी उद्यान में एक सांप घर और पशु अनाथालय भी मौजूद है, जो पर्यटकों के मध्य आकर्षण का मुख्य केंद्र है.
नंदनकानन जूलॉजिकल पार्क
ओड़िशा के भुवनेश्वर में मौजूद नंदनकानन जूलॉजिकल पार्क एक चिड़ियाघर और वनस्पति उद्यान है. यह चिड़ियाघर चंदका के घने जंगलों में स्थित है जो अपने नौका विहार के लिए पर्यटकों में मशहूर है.