22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Friendship Day 2024: फ्रेंडशिप डे पर दोस्तों के साथ घूमने के लिए शानदार है ये जगहें

Friendship Day 2024: हर साल दोस्ती के रिश्ते को सेलिब्रेट करने के लिए फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है. इस दिन लोग दोस्तों के साथ समय बिताते हैं. आइए बताते हैं फ्रेंडशिप डे को खास बनाने के लिए आप किन जगहों पर घूमने जा सकते हैं.

Friendship Day 2024: दोस्ती किसी भी इंसान की जिंदगी का पहला रिश्ता है, जो इंसान खुद बनाता है. इंसान अपनी सोच-समझ और पसंद-नापसंद के हिसाब से दोस्ती करता है. स्कूल, कॉलेज, ऑफिस, सोशल मीडिया सहित कई जगहें हैं, जहां लोग दोस्त बनाते हैं. दोस्ती के इसी खास रिश्ते को सेलिब्रेट करने के लिए हर साल भारत सहित कई देशों में फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है. इस खास दिन पर लोग अकसर अपने दोस्तों के साथ पार्टी करते हैं, घूमने जाते हैं और समय बिताते हैं. अगर आप भी इस फ्रेंडशिप डे अपने दोस्तों के साथ किसी बेहतरीन जगह जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए खास रहेंगी ये जगहें:

जयपुर

Jaipur
Jaipur

राजस्थान का खूबसूरत जयपुर शहर दोस्तों के साथ समय बिताने के लिए और घूमने के लिए बेहतरीन जगह है. गुलाबी नगरी नाम से मशहूर इस शहर में कई प्राचीन आलीशान महल और ऐतिहासिक जगहें हैं. जो आप अपने दोस्तों के साथ एक्सप्लोर कर सकते हैं. यहां आप दोस्तों के साथ राजस्थानी खाने का जायका भी ले सकते हैं.

Also Read: Friendship Day 2024: फ्रेंडशिप डे पर दोस्तों के साथ उठाएं ऋषिकेश घूमने का आनंद, जरूर घूमें ये जगहें

मसूरी

Mussorie
Mussorie

भारत के उत्तराखंड राज्य में कई हिल स्टेशन मौजूद हैं, जो फ्रेंडशिप डे के मौके पर घूमने के लिए खास हैं. इन्हीं हिल स्टेशन में एक है, मसूरी. आप फ्रेंडशिप डे के मौके पर दो से तीन दिन का मसूरी ट्रिप प्लान कर सकते हैं. इस दौरान आपको दोस्तों के साथ खूबसूरत पहाड़ियों के आकर्षक नजारों को देखने का मौका मिलेगा. इसके अलावा आप मसूरी के प्राचीन मंदिरों में भी घूम सकते हैं. मसूरी के मनमोहक दृश्य आपके फ्रेंडशिप डे को यादगार बना देंगे.

लैंसडाउन

Lansdowne
Lansdowne

इस फ्रेंडशिप डे अगर आप अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए शानदार होगा लैंसडाउन. यह एक कम भीड़-भाड़ वाला हिल स्टेशन है, जहां आप दोस्तों के साथ घूमने जा सकते हैं. यहां दोस्तों के संग सुकून भरे पल बिता सकते हैं. लैंसडाउन दोस्तों के साथ मस्ती भरे पल बिताने के लिए बेहतरीन जगह है. यहां आप कम बजट में शानदार तरीके से फ्रेंडशिप डे मना सकते हैं.

ऋषिकेश

Rishikesh
Rishikesh

इस फ्रेंडशिप डे को दोस्तों के साथ यादगार बनाने के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है ऋषिकेश. ऋषिकेश में आपको दोस्तों के साथ कैम्पिंग, राफ्टिंग, ट्रेकिंग सहित कई एडवेंचर एक्टिविटी करने का मौका मिलेगा. यहां के कैम्प हाउस से लेकर लक्ष्मण झूला और त्रिवेणी घाट तक घूमने के लिए कई खास जगहें हैं. इस फ्रेंडशिप डे को खास बनाने के लिए आप ऋषिकेश ट्रिप प्लान कर सकते हैं.

Also Read: Sawan 2024: इस मंदिर में साथ विराजते हैं भगवान शिव और विष्णु, अद्भुत है इतिहास

जरूर देखें:

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें