Friendship Day 2024: फ्रेंडशिप डे पर दोस्तों के साथ घूमने के लिए शानदार हैं ये हिल स्टेशन
Friendship Day 2024: फ्रेंडशिप डे के खास दिन को सेलिब्रेट करने के लिए अगर आपको परफेक्ट डेस्टिनेशन की तलाश है. तो चलिए आपको बताते हैं भारत में मौजूद कुछ ऐसे हिल स्टेशन्स के बारे में जो दोस्तों के साथ आपके वीकेंड को शानदार बनाएंगे.
Friendship Day 2024: साल 2024 में 4 अगस्त को फ्रेंडशिप डे मनाया जाने वाला है. इसे लेकर सभी अपने दोस्तों के साथ अलग-अलग प्लानिंग कर रहे हैं. किसी ने दोस्तों के साथ घूमने का, किसी ने समय बिताने का और किसी ने अपने यारों के साथ यादें संजोने का प्लान बनाया है. अगर आपने भी इस फ्रेंडशिप डे को अपने दोस्तों के साथ वीकेंड पर जाकर सेलिब्रेट करने की तैयारी की है तो आपके लिए खास रहेंगे ये मशहूर हिल स्टेशन्स:
नैनीताल
उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में मौजूद बेहद आकर्षक हिल स्टेशन है नैनीताल. झीलों का शहर नाम से मशहूर नैनीताल भारत का एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है. यह फ्रेंडशिप डे पर दोस्तों के साथ घूमने के लिए शानदार जगह है. नैनीताल में आप अपने दोस्तों के साथ खूबसूरत झीलों और मनोरम पहाड़ियों में घूमने का आनंद ले सकते हैं. इसके साथ आप नैना देवी मंदिर में दोस्तों के साथ दर्शन करने भी जा सकते हैं.
Also Read: Friendship Day 2024: इस फ्रेन्डशिप डे को मनाए और भी खास, महाराष्ट्र के इन जगहों क साथ
शिमला
शिमला दुनिया भर के सुंदर और आकर्षक जगहों में से एक है, जहां प्राकृतिक सौंदर्य अपने चरम पर होता है. यह अद्भुत हिल स्टेशन चारों ओर से पहाड़ों और घाटियों से घिरा हुआ मनोरम पर्यटन स्थल है. शिमला फ्रेंडशिप डे पर दोस्तों के साथ वीकेंड बिताने के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है.
मनाली
हिमाचल प्रदेश में स्थित लोकप्रिय पर्यटन स्थल है मनाली हिल स्टेशन. यहां आप दोस्तों के साथ घूमने, एडवेंचर एक्टिविटी करने, प्राकृतिक सुंदरता को निहारने, पारंपरिक हिमाचली खाना चखने और मंदिरों के दर्शन करने आ सकते हैं. मनाली में आप दोस्तों के साथ रिवर राफ्टिंग, कैंपिंग और घाटी ट्रेकिंग जैसी कई मजेदार एक्टिविटी कर हजारों यादें संजो सकते हैं.
Also Read: Friendship Day पर दोस्तों के साथ लें लद्दाख घूमने का आनंद
दार्जिलिंग
पश्चिम बंगाल का वह हिल स्टेशन जो अपनी चाय बागान की खुशबू और अनूठी वास्तुकला के प्रतीक बौद्ध मठों के कारण सैलानियों के बीच काफी लोकप्रिय है. फ्रेंडशिप डे पर दोस्तों के साथ घूमने के लिए दार्जिलिंग एक आकर्षक जगह है. यहां से आप ताजे चाय के चुस्की लेते हुए मनमोहक कंचनजंगा की चोटियों का अद्भुत नजारा देख सकते हैं. हिमालय की गोद में बसे इस शहर में आप दोस्तों के साथ प्रसिद्ध टॉय ट्रेन का भी आनंद ले सकते हैं.
मसूरी
मसूरी हिल स्टेशन भी फ्रेंडशिप डे के मौके पर दोस्तों के साथ वीकेंड प्लान करने के लिए एक अच्छी जगह है. इस खूबसूरत शहर से हिमालय की चोटियों का नजारा काफी आकर्षक दिखाई देता है. आप अपने दोस्तों के साथ मसूरी के हैप्पी वैली में मौजूद तिब्बती बस्ती को भी देखने जा सकते हैं.
Also Read: Famous Street Foods of Kolkata: Kolkata ट्रिप पर जरूर लें इन स्ट्रीट फूड्स का जायका
जरूर देखें: