Loading election data...

Friendship Day 2024: फ्रेंडशिप डे पर दोस्तों के साथ कम बजट में एक्सप्लोर करें ये जगहें

Friendship Day 2024: फ्रेंडशिप डे के मौके पर कम बजट में घूमने के लिए दिल्ली के आसपास कई जगहें मौजूद हैं. इन जगहों पर आप अपने दोस्तों के साथ कई यादगार लम्हे बिता सकते हैं.

By Rupali Das | August 3, 2024 2:15 PM
an image

Friendship Day 2024: इस साल 4 अगस्त 2024 को फ्रेंडशिप डे का त्योहार मनाया जाने वाला है. इसे लेकर हर कोई काफी उत्साहित है. सभी अपने दोस्तों के साथ समय बिताने के लिए तरह-तरह की चीजें प्लान कर रहे हैं. फ्रेंडशिप डे को दोस्तों के साथ सेलिब्रेट करने के लिए पिकनिक से लेकर शॉर्ट ट्रिप तक लोगों की लिस्ट में शामिल है. अगर आप भी इस फ्रेंडशिप डे पर कम बजट में दिल्ली के आसपास घूमने के लिए पर्यटन स्थलों की तलाश में हैं, तो ये जगहें रहेंगी आपके लिए शानदार:

आगरा

Agra

कम बजट में दोस्तों के साथ वीकेंड बिताने के लिए आगरा एक बेहतरीन जगह है. आप एक से दो दिन के समय में आगरा के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शुमार फतेहपुर सीकरी से लेकर ताजमहल तक का दीदार कर सकते हैं.

Also Read: Friendship Day: इस फ्रेंडशिप डे अपने दोस्तों को दें ये यादगार गिफ्ट्स

ऋषिकेश

Rishikesh

फ्रेंडशिप डे पर दोस्तों के साथ कम बजट में घूमने के लिए आकर्षक है ऋषिकेश. यहां आप दोस्तों के साथ कैम्पिंग से लेकर प्राचीन मंदिरों में घूमने तक का आनंद उठा सकते हैं. यहां का शांत वातावरण और खूबसूरत परिदृश्य दोस्तों के साथ यादें संजोने के लिए खास है.

मसूरी

Mussorie

मसूरी एक बेहद खूबसूरत जगह है, जो दोस्तों के साथ घूमने के लिए लाजवाब है. यहां मौजूद खूबसूरत झील और प्राकृतिक दृश्य लोगों का मन मोह लेते हैं. आप दोस्तों के साथ मसूरी में नौका विहार और पैडल बोटिंग का आनंद ले सकते हैं.

Also Read: Friendship Day 2024 Travel Ideas: फ्रेंडशिप डे पर बारिश नहीं फेरेगी पानी, रांची के इन जगहों पर उठा सकते हैं लुत्फ

जोधपुर

Jodhpur

अगर आप दोस्तों के साथ कम बजट में ऐतिहासिक जगह को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो इसके लिए शानदार है जोधपुर. यहां आप अपने दोस्तों के साथ आलीशान और भव्य महलों व दुर्गों से लेकर प्राचीन मंदिरों तक को एक्सप्लोर कर सकते हैं. “ब्लू सिटी” नाम से मशहूर जोधपुर में घूमने के लिए कई दर्शनीय स्थल मौजूद हैं.

अमृतसर

Amritsar

दिल्ली से कुछ दूरी पर मौजूद अमृतसर फ्रेंडशिप डे पर दोस्तों के साथ घूमने के लिए शानदार जगह है. यहां आप कम बजट में स्वर्ण मंदिर, वाघा बॉर्डर और महाराणा रणजीत सिंह संग्रहालय जैसे कई प्रमुख पर्यटन स्थलों को एक्सप्लोर कर सकते हैं. यहां आप दोस्तों के साथ अमृतसर के प्रसिद्ध छोले-कुलचे का जायका भी ले सकते हैं.

Also Read: Friendship Day 2024: कब है फ्रेंडिशिप डे, हर साल क्यों करते हैं इस दिन को सेलिब्रेट, भेजे अपने दोस्तों को प्यारा संदेश

जरुर देखें:

Exit mobile version