Gujarat Tourism: वीकेंड पर शॉर्ट ट्रिप के लिए है खूबसूरत जगहों की तलाश, चले आइए गुजरात

Gujarat Tourism: भारत का गुजरात राज्य पर्यटकों के लिए स्वर्ग के समान है. यहां ऐतिहासिक, धार्मिक और प्राकृतिक पर्यटन स्थलों का अनोखा मिश्रण देखने को मिलता है. सोमनाथ मंदिर से लेकर रानी की वाव तक गुजरात में एक्सप्लोर करने के लिए अनेकों पर्यटन स्थल है. आइए आपको बताते हैं गुजरात के कुछ प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के बारे में.

By Rupali Das | August 19, 2024 10:06 AM
an image

Gujarat Tourism: गुजरात भारत की पश्चिमी सीमा पर स्थित वो राज्य है, जहां प्राचीन बौद्ध गुफाएं, दुनिया का सबसे बड़ा सफेद रेगिस्तान, समुद्री राष्ट्रीय उद्यान और प्राचीन मंदिर सहित कई पर्यटन स्थल हैं. यह राज्य एशियाई शेरों का घर है, जो पर्यटकों के लिए स्वर्ग से कम नहीं है.

अरब सागर के तट पर स्थित गुजरात राज्य राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का गृह राज्य भी है. यहां सरदार वल्लभभाई पटेल की सबसे ऊंची मूर्ति स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के नाम से जानी जाती है, जिसे देखने बड़ी संख्या में पर्यटक गुजरात पहुंचते है. गुजरात का ऐतिहासिक शहर अहमदाबाद यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट लिस्ट में शामिल है. अगर आप भी गुजरात टूर का प्लान बना रहे हैं तो ये जगहें रहेंगी आपके लिए शानदार:

सोमनाथ मंदिर

Somnath temple gujarat

सोमनाथ मंदिर गुजरात के सौराष्ट्र जिले में स्थित भोलेनाथ का पवित्र धाम है. यह मंदिर भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है. इसका इतिहास काफी समृद्ध है. इतिहास में कई बार आक्रमणकारियों ने सोमनाथ मंदिर को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की. लेकिन हर बार विफल रहे. भक्तों को परम शांति देने वाले सोमनाथ मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को अपने पापों से मुक्ति मिल जाती है.

कहा जाता है इस मंदिर का निर्माण चंद्रदेव ने करवाया था. सोमनाथ मंदिर वही स्थान है, जहां द्वारकाधीश कृष्ण ने अपनी जीवन लीला समाप्त की थी. सोमनाथ मंदिर भारत का प्रमुख धार्मिक और पर्यटन स्थल है.

Also Read: India Tourism: भारत के ये शहर हैं खूबसूरती की मिसाल, जरूर करें सैर

रानी की वाव

Rani ki vav gujarat

रानी की वाव गुजरात के पाटन में मौजूद विश्व धरोहर है. यह ऐतिहासिक स्थल अपनी खूबसूरत संरचना और नक्काशी के लिए मशहूर है. इस पर्यटन स्थल में करीब 500 कलाकृतियां हैं, जो मुख्य रूप से भगवान विष्णु की है. इन कलाकृतियों में भगवान विष्णु के दशावतार – कल्की, राम, नरसिंह, वामण, वराह आदि शामिल हैं. यह ऐतिहासिक स्थल एक बावड़ी है. जिसका निर्माण रानी उदयमती ने अपने पति भीमदेव प्रथम की याद में करवाया था, जो सोलंकी वंश के राजा थे. इस बावड़ी की सीढ़ीनुमा संरचना इसे आकर्षक बनाती है.

गिर नेशनल पार्क

Gir national park, gujarat

गिर नेशनल पार्क गुजरात में मौजूद एक राष्ट्रीय उद्यान है जो एशियाई शेरों का निवास स्थान भी है. एशियाई शेरों के संरक्षण के लिए प्रसिद्ध गिर राष्ट्रीय उद्यान में शेर खुलेआम घूमते हैं. यह राष्ट्रीय उद्यान वन्यजीव फोटोग्राफर और प्रकृति प्रेमी पर्यटकों के लिए बेहद खास है.

Also Read: India Tourism: भारत के ये प्राचीन शहर हैं कई हजार साल पुराने, समृद्ध है इतिहास

श्री द्वारकाधीश मंदिर

Dwarkadhish temple, gujarat

हिंदुओं के सबसे पवित्र चार धामों में से एक है गुजरात का द्वारकाधीश मंदिर. यह मंदिर भगवान कृष्ण को समर्पित है, जिन्हें द्वारकाधीश के नाम से भी जाना जाता है. प्राचीन काल में द्वारकाधीश मंदिर के स्थान पर भगवान कृष्ण का महल हुआ करता था, जो गांधारी के श्राप के कारण समुद्र में डूब गया था. पुरानी कथाओं के अनुसार लगभग 5000 वर्ष पहले प्रभु श्री कृष्ण के वंशज वज्रनाभ ने श्री द्वारकाधीश मंदिर का निर्माण करवाया था.

संपूर्ण विश्व से भगवान कृष्ण के भक्त द्वारकाधीश मंदिर में उनके दर्शन करने आते हैं. श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर द्वारकाधीश मंदिर में विशेष आयोजन किया जाता है. इस दौरान पूरी द्वारका नगरी को सजाया जाता है. लाखों की संख्या में श्रद्धालु श्री कृष्ण के दर्शन करने द्वारका आते हैं. श्री द्वारकाधीश मंदिर हिंदुओं के आस्था, विश्वास और प्रेम का प्रतीक है.

Also Read: Somnath Temple: बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक इस मंदिर की कहानी है बेहद दिलचस्प

जरूर देखें:

Exit mobile version