19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Independence Day 2024: स्वतंत्रता दिवस पर लाल किला का नजारा होता है अद्भुत

Independence Day 2024: स्वतंत्रता दिवस के दिन दिल्ली के लाल किले पर भारत के प्रधानमंत्री राष्ट्रीय ध्वज फहराते हैं. इस दिन लाल किले का नजारा काफी आकर्षक होता है. चारों ओर आजादी के जश्न का माहौल नजर आता है. तो चलिए आपको बताते हैं लाल किले से जुड़ी कुछ विशेष बातें.

Independence Day 2024: 15 अगस्त 2024 को भारत देश को आजाद हुए पूरे 77 साल होने वाले हैं. इस दिन हर भारतीय देश भक्ति की भावना में डूबा हुआ नजर आता है. स्वतंत्रता दिवस के दिन लाल किले का नजारा काफी अद्भुत दिखाई देता है. हर साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराते हैं और राष्ट्र को संबोधित करते हैं. इस दिन लाल किले में जोर शोर से आजादी का जश्न मनाया जाता है. अगर आप भी स्वतंत्रता दिवस पर कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए खास है लाल किला.

Also Read: India Tourism: 15 अगस्त पर बना रहे हैं घूमने का प्लान तो चले आइए राजस्थान

लाल किला का इतिहास काफी समृद्ध है

मुगल शासक शाहजहां ने अपनी राजधानी को आगरा से दिल्ली शिफ्ट करते वक्त साल 1648 में लाल किला का निर्माण करवाया था. राजधानी दिल्ली में स्थित 256 एकड़ में फैला लाल किला यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल की लिस्ट में शामिल है. भारत के इस प्राचीन स्मारक को राष्ट्रीय महत्व का स्मारक घोषित किया गया है, जिसका प्रबंधन भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग द्वारा किया जाता है.

वर्तमान में लाल किला एक संग्रहालय है, जिसमें ऐतिहासिक कलाकृतियों को संग्रहित कर रखा गया है. जिनमें 1857 का संग्रहालय, सुभाष चंद्र बोस संग्रहालय, दृश्यकला, याद-ए-जालियां और आजादी के दीवाने आकर्षण का मुख्य केंद्र है. इस प्राचीन स्मारक का असली नाम किला-ए-मुबारक था, जिसकी दीवारें विशाल लाल बलुआ पत्थर से बनी हुई थी. यही कारण है अंग्रेजों ने इसका नाम रेड फोर्ट यानी लाल किला रख दिया. राजधानी दिल्ली में स्थित लाल किला स्वतंत्रता दिवस पर घूमने के लिए बेहद खास जगह है.

Also Read: India Tourism: विदेशी पर्यटकों को भी पसंद है उत्तर प्रदेश, जानें किन जगहों पर घूमना रहेगा खास

लाल किला की वास्तुकला मनोरम है

राजधानी दिल्ली का लाल किला पर्यटकों के घूमने के लिए आकर्षक जगह है. यहां देश-विदेश से पर्यटक घूमने आते हैं. स्वतंत्रता दिवस के दिन इस किले का नजारा काफी मनोरम दिखाई देता है. लाल किला की खूबसूरत संरचना और अनूठी वास्तुकला इसे लोकप्रिय बनाती है. यह मुगल वास्तुकला का खूबसूरत उदाहरण है, जिसमें हिंदू और फारसी वास्तुकला का मिश्रण नजर आता है. लाल किला 75 फीट ऊंची दीवारों से घिरा एक खूबसूरत स्मारक है. इसमें महल, इनडोर नहरें, शाही कक्ष और मस्जिद भी है. इस प्राचीन स्मारक की प्रमुख संरचनाओं में मुख्य रूप से दीवान-ए-आम और दीवान-ए-खास शामिल हैं. चूना पत्थर से बना लाल किला दिल्ली के प्रमुख दर्शनीय स्थलों में शामिल है.

Also Read: India Tourism: 15 अगस्त की छुट्टी में फैमिली के साथ घूमने के लिए आकर्षक हैं ओडिशा की ये जगहें

जरूर देखें:

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें