India Tourism: भारत देश नालंदा विश्वविद्यालय के खंडहर, प्राचीन धार्मिक स्थलों, ऐतिहासिक जगहों, यूनेस्को के वैश्विक धरोहर स्थलों, समृद्ध जैव विविधता, ऊंचे पहाड़, चाय बागान और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जैसे पर्यटन स्थलों के लिए प्रसिद्ध है. पूरे भारत देश में कई ऐसी जगहें हैं, जहां के मनोरम दृश्य और आकर्षक पर्यटन स्थल सैलानियों को लुभाते हैं. ये जगहें और शहर अपनी खूबसूरती के लिए पर्यटकों के बीच लोकप्रिय है. ये खूबसूरत शहर घूमने और एक्सप्लोर करने के लिए शानदार है. अगर आप भी भारत में मौजूद खूबसूरत शहरों की सैर करना चाहते हैं, तो जरूर आएं ये जगहें:
आगरा
आगरा की शान सफेद संगमरमर से बना स्मारक ताजमहल, एक आकर्षक और खूबसूरत संरचना है. इस विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल की खूबसूरती अद्वितीय है. आगरा के मशहूर पेठे भी पर्यटकों को पसंद आते हैं. यह जगह सैर करने के लिए काफी आकर्षक है.
Also Read: India Tourism: भारत के ये प्राचीन शहर हैं कई हजार साल पुराने, समृद्ध है इतिहास
मुंबई
माया नगरी मुंबई में स्थित छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से लेकर गेटवे ऑफ इंडिया तक कई प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हैं, जो समुद्र की ऊंची लहरों के किनारे बसे मुंबई शहर को बेहद खूबसूरत बनाते हैं. यहां के वड़ा पाव और मिसल पाव के पर्यटक दीवाने हैं. मुंबई अपने खूबसूरत समुद्र तटों और पुरानी व नई संरचनाओं के लिए मशहूर दर्शनीय स्थल है.
दिल्ली
देश की राजधानी दिल्ली अपनी खूबसूरती के कारण भारत के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शुमार है. दिल्ली में मौजूद मुगल वास्तुकला में बनी संरचनाएं, लाल किला, जामा मस्जिद, इंडिया गेट और अक्षरधाम मंदिर जैसे पर्यटन स्थल, इसे सैलानियों का लोकप्रिय गंतव्य बनाते हैं. यह शहर घूमने और सैर करने के लिए काफी आकर्षक है.
Also Read: India Tourism: 15 अगस्त पर बना रहे हैं घूमने का प्लान तो चले आइए राजस्थान
शिमला
अपनी खूबसूरत वादियों और बर्फ से ढके प्राकृतिक सौंदर्य के लिए मशहूर शिमला एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है. शिमला का सुहाना मौसम और मनोरम प्राकृतिक परिदृश्य इसे खूबसूरत शहर बनाते हैं. यह जगह घूमने और एक्सप्लोर करने के लिए बेहतर है.
जयपुर
पिंक सिटी जयपुर भारत के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक है. हर साल हजारों-लाखों की संख्या में विदेशी और देशी पर्यटक जयपुर घूमने पहुंचते हैं. इस दौरान पर्यटक राजस्थान की खास प्याज की कचौड़ी का जायका लेते हैं. राजस्थान के इस शहर में मौजूद आलीशान और भव्य महल, इसे खूबसूरत बनाते हैं. गुलाबी नगरी में स्थित हवा महल, नाहरगढ़ किला, जंतर-मंतर, सिटी पैलेस और जल महल सहित अनेकों पर्यटन स्थल, इस शहर की शान बढ़ाते हैं.
Also Read: India Tourism: विदेशी पर्यटकों को भी पसंद है उत्तर प्रदेश, जानें किन जगहों पर घूमना रहेगा खास
जरूर देखें: