23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mountain Railways of India: पहाड़ों की खूबसूरती बढ़ाती है भारत की माउंटेन रेलवे

Mountain Railways of India: लोगों को लुभाती है, पहाड़ों की गोद में चलती टॉय ट्रेनें. नैरो-गज रेलवे लाइन पर चलने वाली इन ट्रेनों से दिखता है मनमोहक और खूबसूरत नजारा. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं भारत में मौजूद 3 मशहूर पर्वतीय रेल के बारे में.

Mountain Railways of India: पहाड़ों की खूबसूरती और खुली हवा में लेना चाहते हैं रेल यात्रा का आनंद तो चले लिए भारत की मशहूर पर्वतीय रेलवे. ऊंची पहाड़ियों को बनाए गए रेल मार्ग पर चलने वाली ये टॉय ट्रेनें यात्रियों को एक शांत और सुखद अनुभव देती है. भारत की ये पर्वतीय रेलवे यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल में शामिल हैं, जो अपने समृद्ध इतिहास और मनमोहक दृश्यों का प्रतीक है. अगर आप भी हिमालय की गोद और नीलगिरी पहाड़ी पर लेना चाहते हैं रेल यात्रा का आनंद, तो भारत की मशहूर माउंटेन रेलवे को जरूर विजिट करें.

दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे

Darjeeling Himalayan Railway
Darjeeling himalayan railway

पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में स्थित दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे, “टॉय ट्रेन” के नाम से भी लोकप्रिय है. इसे 02 दिसंबर 1999 को यूनेस्को ने विश्व धरोहर स्थल घोषित कर दिया है. यह रेलवे सिलीगुड़ी से दार्जिलिंग तक विविध समुदायों की विभिन्न संस्कृतियों को जोड़ती है. दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे का सफर काफी खूबसूरत है. इस दौरान आप एक साथ झरने, बादल, पहाड़, ठंड और बारिश का मजा ले सकते हैं. नैरो गेज लाइन पर चलने वाली यह ट्रेन पहाड़ियों पर बने घुमावदार ट्रैक से गुजरते वक्त सुहाने दृश्यों को कैद करती है. यह पर्वतीय रेल यात्रा देश-विदेश से पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है.

Also Read: Must Visit Destinations of Kolkata: बंगाल ट्रिप को बनाना है यादगार, तो चले आइए कोलकाता की ये 6 जगहें

नीलगिरी माउंटेन रेलवे

The Nilgiri Mountain Railway
The nilgiri mountain railway

नीलगिरी माउंटेन रेलवे तमिलनाडु में स्थित एक रेल प्रणाली है,जो तमिलनाडु में फैली नीलगिरि पर्वत श्रृंख्ला पर चलती है. यूनेस्को ने 2005 में इसे वैश्विक धरोहर स्थल घोषित कर दिया. नीलगिरी माउंटेन रेलवे को ऊटी टॉय ट्रेन के नाम से भी जाना जाता है, जो पर्यटकों को 46 किमी की खूबसूरत यात्रा करवाती है. इस दौरान लोग प्रकृति के असीम सौंदर्य को अपनी आंखों में कैद कर लेते हैं. यह रेल यात्रा लोगों को नीलगिरी पर्वत की खूबसूरती निहारने का मौका देती है.

कालका शिमला रेलवे

The Kalka Shimla Railway
The kalka shimla railway

सबसे खूबसूरत रेल यात्राओं में से एक है कालका शिमला टॉय ट्रेन की यात्रा, जो शिमला और कैथलीघाट के बीच चलती है. इस रेलवे के ऐतिहासिक और इंजीनियरिंग महत्व को मान्यता देते हुए 2008 में इसे यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल का दर्जा मिला. इस रेल यात्रा की नैसर्गिक सुंदरता और अद्भुत इंजीनियरिंग में से एक सर्पिल लूप, इसे लोकप्रिय बनाते हैं. यात्रा के दौरान दिखने वाले घाटियों के मनोरम दृश्य और देवदार से ढकी मनमोहक पहाड़ियां, इस रेल यात्रा को यादगार बना देती है.

Also Read: Best 10 Water Parks of India: चिलचिलाती गर्मी से राहत दिलाएंगे ये वॉटर पार्क, बिहार वॉटर पार्क भी है शामिल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें