Indian Railways: आईआरसीटीसी करा रहा मुन्नार और अलेप्पी की हसीन वादियों का दीदार, बस देना होगा इतना किराया

Indian Railways: आईआरसीटीसी आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज लॉन्च किया है. इस बार आपको केरल में घुमाया जाएगा. आइए जानते हैं पूरी डिटेल.

By Shweta Pandey | February 23, 2024 11:44 AM
an image

Indian Railways: भारतीय रेलवे का उपक्रम आईआरसीटीसी आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज लॉन्च किया है. इस बार आपको IRCTC केरल घुमाने ले जा रहा है. इस पैकेज के जरिए आपको बेहद कम और सस्ती कीमतों में मुन्नार और अलेप्पी घूमने का मौका दिया जा रहा है. आइए जानते हैं पूरी डिटेल.

केरल टूर पैकेज की पूरी डिटेल

आईआरसीटीसी केरल टूर पैकेज की शुरुआत हैदराबाद से होगी. इसमें आपको 5 रात और 6 दिन तक मुन्नार और अलेप्पी घूमने का मौका मिलेगा.

Indian railways: आईआरसीटीसी करा रहा मुन्नार और अलेप्पी की हसीन वादियों का दीदार, बस देना होगा इतना किराया 4

इस पैकेज का नाम Kerala Hills & Waters (SHR092) है. जिसकी फ्रीक्वेंसी हर मंगलवार है. जिसका ट्रैवलिंग मोड ट्रेन से है. बात करें किराए की तो इस पूरे पैकेज पर आपको कम से कम 12,400 रुपए किराया देना होगा.

Indian railways: आईआरसीटीसी करा रहा मुन्नार और अलेप्पी की हसीन वादियों का दीदार, बस देना होगा इतना किराया 5

खास बात यह है कि इस पैकेज में आपको 3 ब्रेकफास्ट मिलेगा. इसके साथ ही इस पैकेज में आपको ट्रैवल इंश्योरेंस भी मिलेगा.

Also Read: अंडमान निकोबार घूमने का बना लें प्लान, आईआरसीटीसी लाया है 6 दिन का टूर पैकेज, जानें किराया जानें कैसे कराएं बुकिंग
Indian railways: आईआरसीटीसी करा रहा मुन्नार और अलेप्पी की हसीन वादियों का दीदार, बस देना होगा इतना किराया 6

आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज के लिए आप बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर जाकर कर सकते हैं.

Also Read: Assam Tourism Places: दिल को चाहिए सुकून तो एक बार जरूर घूमने जाएं असम

इसके अलावा आप आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र और क्षेत्रीय कार्यालयों पर जाकर भी बुकिंग करा सकते हैं.

Also Read: फरवरी के महीने में घूमने के लिए बेस्ट जगहें, आप भी बना लें प्लान
Exit mobile version