Indian Railways, Viral Video: ट्रेन में सफर करना कई लोग को पसंद है. ट्रेन से एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाना कई लोगों का शौक है, तो कई लोगों को मजबूरन ट्रेन से अपनी मंजिल तक जाने के लिए सफर करना पड़ता है, क्योंकि वहां कोई और साधन नहीं रहता. आपको बता दें ट्रेन की बोगी में अकसर भीड़ देखने को मिल जाती है, कई बार लोग ट्रेन में साइकिल लेकर चढ़ जाते हैं तो कुछ चलती-फिरती दुकान के साथ सफर करते हैं. कई लोग बिना टिकट ही ट्रेन में सफर करने लगते हैं. पिछले दिनों एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जो लोगों का दिल जीत रहा है.
क्या खास है वीडियो में
वीडियो में एक ग्रामीण परिवेश की महिला अपनी पालतू बकरी के साथ ट्रेन में यात्रा करती नजर आ रही है. वीडियो में महिला की टिकट चेकर से बातचीत सुन सभी खुश हो रहे हैं. दरअसल, महिला ने अपनी टिकट के साथ बकरी का भी टिकट लिया, जिसके चतले लोग उसकी ईमानदारी पर तारीफ कर रहे हैं.
छत्तीसगढ़ कैडर के IAS अवनीश शरण ने शेयर किया ये वीडियो
छत्तीसगढ़ कैडर के IAS अवनीश शरण ने यह वीडियो शेयर किया है. उन्होंने लिखा है कि महिला अपनी बकरी को ले जाने का उसका भी ट्रेन का टिकट खरीदा है. बड़े गर्व से यह बात टीटीई को बताई.
She bought train ticket for her goat as well and proudly tells this to the TTE.
Look at her smile. Awesome.❤️ pic.twitter.com/gqFqOAdheq
— Awanish Sharan 🇮🇳 (@AwanishSharan) September 6, 2023
वायरल वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और इस पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. एक ट्विटर यूजर ने वीडियो देखने के बाद लिखा, ‘ऐसे लोग इस देश का गौरव हैं. सरल, ईमानदार भारतीय!’ अतुल नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘बकरी उसके लिए सिर्फ एक जानवर नहीं है. यह उसके परिवार का हिस्सा है और कोई भी परिवार के सदस्य के साथ इसी तरह व्यवहार करेगा. महिला से लोगों को बहुत कुछ सीखना चाहिए.’
एक अन्य ने लिखा, ‘यहां तो अमीर देश लूट कर भाग जाते हैं और गरीब लोग बकरी का भी टिकट निकालकर सफ़र करते हैं.’ एक ने लिखा, ‘महिला ने सब कुछ ठीक किया, वह प्यारी भी है लेकिन बकरी ने ट्रेन में गंदगी फैलाई होगी, उसकी सफाई कब और कौन किया होगा?’