International Tourism: टेक्सास में करें बजरंगबली की 90 फीट ऊंची मूर्ति के दर्शन

International Tourism: अमेरिका के टेक्सास में भगवान हनुमान की 90 फीट ऊंची मूर्ति की स्थापना की गई है. यह प्रतिमा अमेरिका की 3 सबसे ऊंची मूर्तियों की लिस्ट में शामिल हो गई है.

By Rupali Das | August 28, 2024 12:50 PM

International Tourism: भारत से बाहर कई ऐसे देश हैं जहां हिंदू देवी देवताओं की मूर्ति और विशाल प्रतिमाएं मौजूद हैं. थाईलैंड में भगवान गणेश की प्रतिमा से लेकर बाली में स्थित भगवान विष्णु की मूर्ति तक भारतीय पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं. इसी कड़ी में अब एक नया नाम टेक्सास शहर में स्थापित बजरंगबली की 90 फीट ऊंची मूर्ति (90 feet tall statue) का जुड़ गया है. टेक्सास के ह्यूस्टन में स्थित हनुमान जी (lord Hanuman) की इस प्रतिमा को “स्टैच्यू ऑफ यूनियन” (Statue of Union) नाम दिया गया है.

15 अगस्त से 18 अगस्त तक चले तीन दिवसीय समारोह में हनुमान जी की प्रतिमा का अनावरण और प्राण प्रतिष्ठा की गई है. इस आकर्षक मूर्ति को देखने बड़ी संख्या में लोग भारत से टेक्सास (Texas) पहुंच रहे हैं. अगर आप भी भारत के बाहर विदेशों में मौजूद हिंदू देवी-देवताओं के मंदिर और प्रतिमाओं को एक्सप्लोर करने में रुचि रखते हैं, तो आपके लिए बेहद शानदार है ये जगह.

Also Read: India Tourism: साड़ियों के व्यापार से लेकर पवित्र गंगा घाट तक है बनारस की शान

क्यों खास है यह मूर्ति

अमेरिका के टेक्सास में स्थापित बजरंगबली की 90 फीट ऊंची मूर्ति का निर्माण उत्कृष्ट भारतीय वास्तुकला का उदाहरण है. गदा धारण किए भगवान हनुमान की यह प्रतिमा शक्ति और करुणा का प्रतीक है. हनुमान जी की यह मूर्ति आध्यात्मिक और धार्मिक महत्व के साथ अनूठे वास्तुकला और इंजीनियरिंग के लिए लोकप्रिय है.

टेक्सास के सुगर लैंड नामक जगह में श्री अष्टलक्ष्मी मंदिर के परिसर में भगवान हनुमान की इस विशाल मूर्ति को स्थापित किया गया है. चिन्नाजीयर स्वामीजी को इस प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा का श्रेय दिया जा रहा है.

Also Read: International Tourism: खूबसूरत परिदृश्यों की सैर करने के लिए खास है मंगोलिया

किसके साथ हो रही तुलना

बजरंगबली के जयकारे की गूंज के साथ 18 अगस्त को अमेरिका के टेक्सास में हनुमानजी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा हुई. बजरंगबली की यह प्रतिमा अमेरिका में मौजूद तीसरी सबसे ऊंची मूर्ति है.

यह मूर्ति न केवल भारतीय समुदाय के लिए बल्कि कई मायनों में खास है. इसकी तुलना अमेरिका में स्थित अन्य प्रसिद्ध मूर्तियां स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी और पेगासस- ड्रैगन से भी की जा रही है.

Also Read: International Tourism: मिस्र की प्राचीन सभ्यता और समृद्ध इतिहास पर्यटकों के लिए है आकर्षण का केंद्र

जरूर देखें:

Next Article

Exit mobile version