20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

International Tourism: कम समय में कर सकते हैं विदेश की सैर, चले आइए ये मशहूर जगहें

International Tourism: विदेश घूमने की चाह हर किसी को होती है. मगर समय की कमी के कारण लोग अपनी विदेश यात्रा टाल देते हैं. ऐसे में अगर आप भारत के करीब घूमने के लिए शानदार विदेशी जगहों की तलाश में हैं, तो ये 5 डेस्टिनेशन्स रहेगी आपके लिए शानदार.

International Tourism: हर कोई चाहता है कि कम बजट और कम समय की यात्रा में खूबसूरत यादों को संजोया जाएं. विदेश यात्रा के दौरान अकसर देखा जाता है कि ज्यादा खर्च और घूमने में ज्यादा समय लगने के कारण ट्रिप कैंसिल करनी पड़ती है. लेकिन ऐसा हमेशा नहीं होता आपको कम समय और कम बजट में यात्रा करने के लिए बस सही जगह सही चीजों को चुनना होता है. आपको हम ऐसे ही कुछ देशों के बारे में बताने वाले हैं जो भारत के बेहद करीब और घूमने के लिए बेहतरीन हैं. अगर आपको भी कम समय में विदेश घूमने की चाह है तो आपके लिए बेहतरीन रहेंगी ये जगहें:

नेपाल

Nepal
Nepal

नेपाल भारत के करीब स्थित एक खूबसूरत देश है. यहां हिमालय की चोटियों में बसे मठों से लेकर माउंट एवरेस्ट के बेस कैंप तक हर कुछ रोमांचक है. नेपाल में पशुपतिनाथ मंदिर सहित कई प्राचीन हिंदू मंदिर मौजूद हैं जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. यहां रहना और खाना भी काफी सस्ता है. आप महज 4 से 5 दिन के टूर में नेपाल घूमने का आनंद उठा सकते हैं.

समय- भारत की राजधानी दिल्ली से नेपाल के काठमांडू तक फ्लाइट से आने में केवल 01 घंटा 30 मिनट का समय लगता है.

भूटान

Bhutan
Bhutan

दुनिया का सबसे खुशहाल देश माना जाने वाला भूटान भी भारत के काफी करीब स्थित है. यह भारत का पड़ोसी देश है जो अपने घने जंगलों, प्राचीन पहाड़ी मठों और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है. यह भारतीय पर्यटकों के लिए आकर्षक जगह है. इस विदेशी भूमि पर कदम रखने के लिए भारतीयों को वीजा भी नहीं लगता है. यहां के थिम्पू से लेकर नेशनल मेमोरियल तक कई दर्शनीय स्थल मौजूद हैं. यहां मात्र ₹100/- से ₹400/- के बीच आसानी से खाना मिल जाता है. यहां आने में सैलानियों को कम समय लगता है. इस कारण कम समय में घूमने के लिए भूटान एक बेहतरीन देश है.

समय- भारत की राजधानी दिल्ली से भूटान के पारो तक फ्लाइट से पहुंचने में महज 2 घंटे का समय लगता है.

Also Read: International Tourism: इस देश में दिखती है भारतीय संस्कृति की झलक, जानिए क्या है खास

दुबई

Dubai
Dubai

दुबई एक ऐसा देश है, जहां घूमने हर किसी की चाह होती है. यहां की जगमग सड़कें और ऊंची इमारतें सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं. इस देश में क्राइम रेट जीरो होने के कारण, इसे पर्यटकों के लिए काफी सुरक्षित माना जाता है. अगर आप शॉर्ट विदेश टूर प्लान कर रहे हैं तो दुबई आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन हो सकती है.

समय- भारत के कोचिन शहर से दुबई पहुंचने तक के लिए फ्लाइट को केवल 4 घंटे का समय लगता है.

मलेशिया

Malaysia
Malaysia

मलेशिया अपने खूबसूरत समुद्र तटों, ऐतिहासिक विरासतों और प्राचीन परंपराओं के लिए मशहूर पर्यटन स्थल है. यहां कुआलालंपुर शहर बड़ी संख्या में सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करता है. मलेशिया, भारत से केवल कुछ घंटों की दूरी पर स्थित एक परफेक्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन है.

समय- भारत के चेन्नई शहर से मलेशिया के कुआलालंपुर तक फ्लाइट से पहुंचने में केवल 4 घंटे का समय लगता है.

सिंगापुर

Singapore
Singapore

कम बजट और सीमित समय में घूमने के लिए परफेक्ट जगह है सिंगापुर. यह अपने ब्रांडेड शॉपिंग, नाइट सफारी और मरीना बे के लिए मशहूर है. यहां का चाइनाटाउन हेरीटेज सेंटर भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है. सिंगापुर कम समय में घूमने के लिए शानदार जगह है.

समय- भारत के बेंगलुरु शहर से सिंगापुर तक पहुंचने में फ्लाइट को केवल 4 घंटे 30 मिनट का समय लगता है.

Also Read: International Tourism: मॉनसून में कम पैसे में करना चाहते हैं इंटरनेशनल टूर, तो जरुर आएं ये फेमस जगहें

जरूर देखें:

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें