19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

International Tourism: जानिए क्यों भारतीय पर्यटकों की पसंद है थाईलैंड

International Tourism: थाईलैंड एक विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है, जो अपने खूबसूरत समुद्र तटों और जैव विविधता के लिए प्रसिद्ध है. हर साल काफी संख्या में भारतीय पर्यटक थाईलैंड घूमने आते हैं. तो चलिए आज आपको बताते हैं पर्यटन स्थल के रूप में मशहूर थाईलैंड से जुड़ी कुछ रोचक बातें.

International Tourism: थाईलैंड एक विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है, जहां की नाइट लाइफ से लेकर समुद्र तट तक लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. हर कोई एक बार थाईलैंड घूमने की चाहत रखता है. थाईलैंड की गिनती दुनिया के उन देशों में होती है, जहां सबसे ज्यादा टूरिस्ट आते हैं. भारतीय लोगों को भी थाईलैंड एक्सप्लोर करना काफी पसंद है. बड़ी संख्या में हर साल भारतीय सैलानी थाईलैंड टूर पर जाते हैं. अन्य देशों की अपेक्षा भारतीय थाईलैंड घूमना ज्यादा पसंद करते हैं, जिसके पीछे कई कारण हैं. अगर आप भी यह जानने में दिलचस्पी रखते हैं की क्यों भारतीयों को आकर्षित करता थाईलैंड, तो ये हैं प्रमुख कारण:

वीजा ऑन अराइवल की सुविधा

थाईलैंड भारतीय पर्यटकों को वीजा ऑन अराइवल की सुविधा उपलब्ध कराता है. यह सुविधा टूर के पहले वीजा को लेकर होने वाली दिक्कतों से लोगों को बचाती है. इस कारण भारतीय सैलानियों के लिए थाईलैंड का टूर बेहद आसान और आकर्षक है. यही कारण है भारतीय पर्यटकों के घूमने के लिए थाईलैंड पसंदीदा विदेशी जगह है.

Also Read: International Tourism: भव्य मंदिर और शानदार समुद्र तटों के लिए मशहूर है बाली

भारत से थाइलैंड की कम दूरी

दक्षिण पूर्व एशियाई देश थाईलैंड भारत से हवाई यात्रा के माध्यम से केवल 4 घंटे की दूरी पर मौजूद है. इन दोनों देशों की संस्कृति में भी काफी समानता है. थाईलैंड में मौजूद प्राचीन मंदिर भी भारतीय सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. थाईलैंड आने पर कम समय में पर्यटक विदेश टूर कर सकते हैं. यही कारण है हर साल बड़ी संख्या में भारतीय पर्यटक घूमने और छुट्टियां मनाने थाईलैंड आते हैं.

कम बजट में घूमने के लिए है शानदार

दक्षिण एशियाई देश भारत से थाईलैंड की न्यूनतम दूरी महज 1500 किलोमीटर है. इस कारण यहां से थाईलैंड की उड़ान काफी सस्ती है. भारतीय पर्यटकों को थाईलैंड जाने के लिए मात्र ₹4000/- से ₹5000/- का भुगतान करना होता है, जो अंतर्राष्ट्रीय टूर के लिए बेहद सस्ता है. इसके अलावा थाईलैंड में ठहरने के लिए आपको बहुत सारे सस्ते होटल और हॉस्टल मिल जाएंगे. थाईलैंड का स्ट्रीट फूड और सार्वजनिक परिवहन कम बजट में टूर के लिए बेहतरीन विकल्प है. इन्हीं कुछ कारणों से भारतीय पर्यटकों के लिए थाईलैंड का टूर कम बजट में शानदार है.

Also Read: International Tourism: दुनिया के खूबसूरत देश भूटान में एक्सप्लोर करने के लिए खास है ये जगहें

सुरक्षित पर्यटन स्थल

पर्यटन के लिए सस्ता देश होने के साथ थाईलैंड सुरक्षित स्थान भी है. थाईलैंड में आज तक आतंकवादी गतिविधि या धमकी जैसी कोई घटना नहीं घटी है. यह देश सभी धर्म, जाति और समुदाय के पर्यटकों का बिना किसी भेदभाव के स्वागत करता है.

एक्सप्लोर करने के लिए है कई जगहें

थाईलैंड में भारतीय पर्यटकों के एक्सप्लोर करने के लिए कई जगहें मौजूद हैं. अकसर पर्यटक थाईलैंड की मशहूर नाइट लाइफ का मजा लेने वहां पहुंचते हैं. थाईलैंड के आकर्षक समुद्र तट और सुंदर द्वीपों का नजारा रमणीय है. इस देश में प्राचीन हिंदू मंदिर और बौद्ध धर्म से जुड़े स्थान मौजूद हैं, जो भारतीय पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. इसके अलावा थाईलैंड में होने वाले एडवेंचर स्पोर्ट्स जैसे बनाना राइड, स्कूबा डाइविंग, पैराग्लाइडिंग, सी वॉकिंग, पैरा सेलिंग और जेट स्की राइड भी पर्यटकों को अपनी ओर खींचते हैं. यह देश जैव विविधता और प्राकृतिक सुंदरता के लिए भी प्रसिद्ध है.

Also Read: International Tourism: नेपाल टूर का है प्लान, तो जरुर करें इन खूबसूरत जगहों की सैर

जरूर देखें:

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें