International Tourism: नेपाल टूर का है प्लान, तो जरुर करें इन खूबसूरत जगहों की सैर

International Tourism: नेपाल में मौजूद प्राचीन पशुपतिनाथ मंदिर और एवरेस्ट बेस कैंप से लेकर कई खूबसूरत बौद्ध मठ पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. अगर आप भी नेपाल घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो ये जगहें रहेंगी आपके लिए खास.

By Rupali Das | August 5, 2024 3:31 PM
an image

International Tourism: इंटरनेशनल डेस्टिनेशन्स पर जाकर छुट्टियां मनाने के शौकीन भारतीय पर्यटकों के लिए शानदार है नेपाल. यहां मौजूद बौद्ध मठों, हिंदू मंदिरों से लेकर कई ऐतिहासिक और प्राकृतिक पर्यटन स्थल मौजूद हैं. आप कम बजट और कम समय में भी नेपाल के दर्शनीय स्थलों की सैर कर सकते हैं. अगर आपने भी नेपाल जाने का प्लान बनाया है, तो जरूर घूमें नेपाल की ये खूबसूरत जगहें:

पशुपतिनाथ मंदिर

Nepal-kathmandu-pashupatinath

नेपाल के काठमांडू शहर में स्थित पशुपतिनाथ मंदिर भगवान शिव को समर्पित अति प्राचीन मंदिर है. यहां भोलेनाथ पशुपति के रूप में विराजित है, जो जानवरों के रक्षक हैं. पशुपतिनाथ मंदिर हिंदू धर्म के लोगों के आस्था का प्रतीक है. हर वर्ष बड़ी संख्या में शिव भक्त महादेव के दर्शन करने पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचते हैं.

Also Read: Cheapest International Destination: नेपाल घूमना है बेहद सस्ता, जेब में होने चाहिए बस इतने रूपये

श्री जानकी मंदिर

Shree janki temple, nepal

नेपाल के जनकपुर में स्थित श्री जानकी मंदिर माता सीता को समर्पित एक भव्य और ऐतिहासिक मंदिर है. हिंदू-राजपूत वास्तुकला में निर्मित यह मंदिर जनकपुरधाम के नाम से भी जाना जाता है. श्री जानकी मंदिर हिंदू धर्म के लोगों का पवित्र धाम है.

एवरेस्ट बेस कैंप

Everest base camp, nepal

नेपाल की खुंबू घाटी के शीर्ष पर स्थित एवरेस्ट बेस कैंप एक आकर्षक पर्यटन स्थल है, जिसे शेरपा का घर माना जाता है. एवरेस्ट बेस कैंप के लुभावने दृश्य देखने के लिए आपको पहाड़ की चोटी पर चढ़ना होगा, जो एक रोमांचकारी और कठिन सफर है.

Also Read: International Friendship Day 2024: मैत्री दिवस पर दोस्त के लिए खास शुभकामनाएं और संदेश

सागरमाथा नेशनल पार्क

Sagarmatha national park, nepal

सागरमाथा नेशनल पार्क हिमालय के खूबसूरत पहाड़ों, ग्लेशियर और गहरी घाटियों से भरा आकर्षक पर्यटन स्थल है. यह मनोरम राष्ट्रीय उद्यान विश्व धरोहर सूची में भी शामिल है. इस नेशनल पार्क में कई दुर्लभ प्रजाति के जानवर भी पाए जाते हैं जिसमें हिम तेंदुए और छोटा पांडा शामिल हैं.

स्वयंभू महाचैत्य

Swoyambhu mahachaitya, nepal

स्वयंभू महाचैत्य जिसे स्वयंभूनाथ के नाम से भी जाना जाता है, काठमांडू शहर के पहाड़ पर स्थित एक खूबसूरत और अनोखा प्राचीन बौद्ध स्तूप है. इस मशहूर पर्यटन स्थल में बौद्ध धर्म की परंपराएं देखने को मिलती है, जो लोगों को आकर्षित करती है.

Also Read: International Tourism: कम समय में कर सकते हैं विदेश की सैर, चले आइए ये मशहूर जगहें

जरूर देखें:

Exit mobile version