Loading election data...

Ahmedabad Tour Packages: यूपी वाले मात्र इतने रुपये में करें अहमदाबाद की सैर, IRCTC लाया स्पेशल टूर पैकेज

Ahmedabad Tour Packages: आईआरसीटीसी यूपी टू अहमदाबाद टूर ट्रेन द्वारा कराने जा रहा है. आपको गोंडा, गोरखपुर, कानपुर और लखनऊ से हर शनिवार को ट्रेन मिल जाएगी. इस टूर पैकेज का नाम GLORIOUS GUJARAT EX LUCKNOW है जिसका कोड NLR031 है.

By Shweta Pandey | March 18, 2024 10:01 AM

Ahmedabad Tour Packages: आईआरसीटीसी ना सिर्फ महंगा टूर पैकेज लॉन्च करता है बल्कि सस्ता भी टूर पैकेज पर्यटकों के लिए पेश करता रहता है. इस बार यूपी वालों के लिए स्पेशल टूर पैकेज लाया गया है. इस टूर पैकेज की खासियत यह है कि इसमें आपको कम बजट में अहमदाबाद की सैर कराया जाएगा इसके साथ ही होटल में ठरहने के लिए रूम की सुविधा और नाश्ता सब कुछ दिया जाएगा. तो आइए जानते हैं अहमदाबाद टूर पैकेज के बारे में पूरी डिटेल्स…

यूपी टू अहमदाबाद टूर
अहमदाबाद, गुजरात राज्य का सबसे बड़ा शहर है.पश्चिमी तट पर साबरमती में गांधी आश्रम है, जो आध्यात्मिक स्थल के रुप में प्रसिद्ध है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश वालों को आईआरसीटीसी कम बजट में अहमदाबाद का टूर कराना जा रहा है. इस टूर पैकेज की शुरुआत 23 मार्च से हो रही है.

इन जगहों से मिल जाएगी ट्रेन
इस बार आईआरसीटीसी यूपी टू अहमदाबाद टूर ट्रेन द्वारा कराने जा रहा है. आपको गोंडा, गोरखपुर, कानपुर और लखनऊ से हर शनिवार को ट्रेन मिल जाएगी. इस टूर पैकेज का नाम GLORIOUS GUJARAT EX LUCKNOW है जिसका कोड NLR031 है.

कितने दिन का है यह टूर
यूपी टू अहमदाबाद टूर के लिए अगर आप आईआऱसीटीसी द्वारा जा रहा है तो इसमें आपको 6 रात और 7 दिन यहां घुमाया जाएगा. ध्यान रहे सबका किराया भी अलग-अलग तय किया गया है.

जानें किराया
बात करें किराये की तो 2एसी से अगर आप अकेले घूमने जा रहे हैं तो आपको 47715 रुपये किराया देना होगा. जबकि दो लोग एक साथ जाते हैं तो प्रति व्यक्ति 27620 रुपये और तीन लोग जाते हैं तो प्रति व्यक्ति 22780 रुपये किराया देना होगा. वहीं अगर 3एसी से आप अकेले यात्रा पर जाते हैं तो आपको 45580 रुपये किराया देना होगा. जबकि दो लोग जाते हैं तो प्रति व्यक्ति 25485 रुपये और तीन लोग जाते हैं तो प्रति व्यक्ति 20645 रुपये किराया देना होगा.

कैसे करें बुकिंग
बताते चलें कि अगर कोई व्यक्ति आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज के जरिए अहमदाबाद घूमने का प्लान बना रहे हैं और बुकिंग करना चाहता है तो IRCTC के ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक कर विजिट कर सकता है. इसके अलावा अभय कांत मिश्र(8287930908), नवनीत गोयल (8287930902) नंबरों पर कॉल कर जानकारी ले सकता है.

Next Article

Exit mobile version