11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IRCTC Tour: यूपी वालों को IRCTC घुमाने ले जा रहा है अंडमान, राजधानी लखनऊ से करें एयर ट्रिप

IRCTC Tour: यूपी वालों के लिए IRCTC द्वारा एक स्पेशल टूर पैकेज लाया गया है. इसमें आपको राजधानी लखनऊ से अंडमान की सैर कराया जाएगा. चलिए जानते हैं पूरी डिटेल…

IRCTC Tour: पर्यटकों को बढ़ावा देने के लिए आए दिन आईआरसीटीसी टूर पैकेज लॉन्च करता रहता है. इस बीच यूपी वालों के लिए एक स्पेशल टूर पैकेज लाया गया है. इसमें आपको राजधानी लखनऊ से अंडमान की सैर कराया जाएगा वो भी कम बजट में. अगर आप अंडमान जाने की प्लान बना रहे हैं तो IRCTC के इस टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं. चलिए जानते हैं पूरी डिटेल…

अंडमान टूर पैकेज

यूपी की राजधानी लखनऊ से अंडमान के लिए आईआरसीटीसी द्वारा एयर टूर पैकेज लॉन्च किया गया है. जिसका नाम ADBHUT ANDAMAN EX LUCKNOW (NLA90) है. इस टूर पैकेज की शुरुआत अगले महीने 1 मार्च 2024 से हो रही है. इसमें आपको 6 रात और 7 दिन अंडमान घुमाया जाएगा.

इन जगहों पर घुमाया जाएगा

अंडमान में आपको पोर्ट ब्लेयर, हैवलॉक द्वीप, नील द्वीप, नॉर्थ बे और रॉस द्वीप घुमाया जाएगा. बात करें पोर्ट ब्लेयर की तो यह अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह केन्द्रशासित प्रदेश की राजधानी है. यह ऐतिहासिक नगर दक्षिण अण्डमान द्वीप पर स्थित है. हैवलॉक द्वीप भी बेहद सुंदर द्वीप है. यहां सबसे अधिक पर्यटक मौज-मस्ती करने के लिए आते हैं. इस द्वीप का समुद्र तट एशिया में सबसे सुंदर माना गया है. वहीं नील द्वीप पर भी सबसे अधिक कपल्स आपको नजर आ जाएंगे.

अंडमान टूर पैकेज का किराया

आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज से अगर आप अकेले अंडमान घूमने के लिए जाते हैं तो आपको 73,900 रुपये किराया देना होगा. जबकि दो लोग एक साथ लखनऊ से अंडमान जाते हैं तो प्रति व्यक्ति 56,600 रुपये खर्च देना होगा. वहीं तीन लोग एक साथ सफर करते हैं तो प्रति व्यक्ति के हिसाब से आपको 55100 रुपये देना होगा. अगर आपके साथ इस ट्रिप पर 5 साल से लेकर 11 साल का बच्चा जा रहा है तो आपको बेड सहित बुकिंग के लिए प्रति बच्चा 47700 रुपये खर्च करना होगा. जबकि बिना बेड की बुकिंग के लिए आपको 44100 रुपये खर्च करने होंगे.

ये मिलेंगी सुविधाएं

आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में आपको लखनऊ से फ्लाइट द्वारा अंडमान लाया जाएगा. यहां आपको 3 स्टार होटल Port Blair – TSG Grand or Similar, Havelock Island – TSG Blue or Similar, Neil – TSG Aura or Similar ठहरने के लिए दिया जाएगा. इसके अलावा यहां आपको सुबह का नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का डिनर दिया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें