18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IRCTC Andaman Tour Package: 6 दिनों के लिए अंडमान घूमने का मौका, जानें कितना होगा किराया

IRCTC Andaman Tour Package: अगर आप इस साल किसी खूबसूरत जगह पर घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं, तो आईआरसीटीसी आपके लिए 6 दिनों का बेहतरीन अंडमान टूर पैकेज लेकर आया है.

IRCTC Andaman Tour Package: गर्मियों के वजह से हर इंसान परेशान है, और ऐसे में इस बार बच्चों को छुट्टियां भी लंबी मिली है, तो अगर आप इन छुट्टियों में अपने परिवार के साथ किसी अच्छी जगह जानें का प्लान कर रहे हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए एक बेहतरीन टूर पैकेज लेकर आया है जिसमें आप 6 दिनों के लिए अंडमान के अलग अलग बेहद ही खूबसूरत आइलैंड घूम पाएंगे, ऐसे में जानें कितना होगा इस ट्रिप का किराया और इस ट्रिप से जुड़ी अन्य डिटेल्स.

IRCTC Andaman Tour Package: इन जगहों का होगा भ्रमण

Andaman Islands 1
Irctc andaman tour package: 6 दिनों के लिए अंडमान घूमने का मौका, जानें कितना होगा किराया 4

आईआरसीटीसी के इस 6 दिनों के बेहतरीन अंडमान टूर पैकेज में आप अंडमान, पोर्ट ब्लेयर, हैवलॉक और नील आइलैंड जैसी खूबसूरत जगहों का देखेंगे. 6 दिनों के यह ट्रिप कोलकाता से शुरू होगी और यात्री काफी आराम से फ्लाइट द्वारा अपनी यात्रा करेंगे.

IRCTC Andaman Tour Package: कितना होगा किराया?

Andaman Tourism
Irctc andaman tour package: 6 दिनों के लिए अंडमान घूमने का मौका, जानें कितना होगा किराया 5

आईआरसीटीसी के इस अंडमान टूर पैकेज का किराया काफी किफायती है. अगर आप अकेले यात्रा करते हैं तो आप को 72,200 रुपए किराया देना होगा, अगर आप दो लोग एक साथ सफर करते हैं तो प्रति व्यक्ति किराया 55,400 होगा. अगर तीन लोग एक साथ यात्रा करते हैं तो प्रति व्यक्ति किराया 53,750 रुपए होगा. बच्चों के किराए की बात करें तो 5 से 11 साल के बच्चों के लिए किराया 46,750 रुपए है और अगर बच्चा 2 से 4 साल का हो तो किराया 43,300 रुपए है.

Also Read: IRCTC Bali Tour Package: बाली घूमने का मौका वो भी इतने कम पैसों में, अभी देखें ये शानदार पैकेज

IRCTC Andaman Tour Package: मिलेंगी ये सुविधाएं

Andaman Stay
Irctc andaman tour package: 6 दिनों के लिए अंडमान घूमने का मौका, जानें कितना होगा किराया 6

आईआरसीटीसी के इस अंडमान टूर पैकेज के द्वारा आपको फ्लाइट की आने जाने की टिकट मिलेगी, सभी टूरिस्ट डेस्टिनेशन की एंट्री फीस इस पैकेज में शामिल होगी, आपके रुकने के लिए बेहतरीन 3 स्टार होटल में व्यवस्था की जाएगी और हर दिन आपको नाश्ता, दोपहर का खाना और डिनर दिया जाएगा. इस टूर की बुकिंग आप आईआरसीटीसी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं.

Also Read: IRCTC Sri Lanka Tour Package: कम पैसों में करें श्रीलंका का टूर, जानें डिटेल्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें