IRCTC International Tour: आईआरसीटीसी करा रहा है देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से भूटान की ट्रिप, जानें किराया
IRCTC International Tour: आईआरसीटीसी एक इंटरनेशनल टूर पैकेज लॉन्च किया है. इस बार आपको भूटान घुमाया जाएगा. चलिए जानते हैं पूरी डिटेल…
IRCTC International Tour: पर्यटकों को बढ़ावा देने के लिए एक बार फिर आईआरसीटीसी एक इंटरनेशनल टूर पैकेज लॉन्च किया है. इस बार आपको भूटान घुमाया जाएगा. इस टूर पैकेज की शुरुआत देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से हो रही है. चलिए जानते हैं पूरी डिटेल…
भूटान टूर पैकेज का नाम क्या है?
आईआरसीटीसी ने भूटान के लिए एक टूर पैकेज लॉन्च किया है. इस टूर पैकेज का नाम BHUTAN THE LAND OF HAPPINESS EX MUMBAI है. इस टूर पैकेज में आपको मुंबई से फ्लाइट द्वारा भूटान लाया जाएगा. इसके बाद यहां ठहरने के लिए होटल की सुविधा दी जाएगी साथ ही नाश्ता और डिनर भ दिया जाएगा.
कब और कितने दिन का है टूर
भूटान टूर 5 रात और 06 दिन का है. इसकी शुरुआत 27 मार्च से हो रही है. इसमें आपको भूटान की खूबसूरत हसीन वादियों की सैर कराया जाएगा.
कितना देना होगा किराया?
अगर एक व्यक्ति भूटान टूर पर जाता है तो उसे 96800 रुपये किराया देना होगा. जबकि दो लोग एक साथ जाते हैं तो प्रति व्यक्ति किराया 79800 रखा गया है. वहीं तीन लोग एक साथ जाते हैं तो प्रति व्यक्ति 78200 रुपये किराया देना होगा. बता दें बच्चों के लिए अलग से किराया निर्धारित किया गया है. अगर आपके साथ 5 से 11 साल का बच्चा यात्रा करता है तो बेड सहित बुकिंग के लिए आपको प्रति बच्चा 75200 किराया देना होगा बल्कि बिना बेड प्रति बच्चा 70700 रुपये खर्च देना होगा.
कैसे करें बुकिंग?
भूटान टूर पैकेज की बुकिंग आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर खुद कर सकते हैं या फिर दूसरे से करा सकते हैं. इसके अलावा आप अधिक जानकारी के लिए 9321901805 , 8287931886, 9321901845 नंबर पर कॉल कर सकते हैं. फिलहाल बताते चलें कि मार्च का महीना ही भूटान घूमने के लिए सबसे बेस्ट माना जाता है. इस मौसम में यहां का नजारा बेहद अद्भुत रहता है. भारत के लोग सबसे अधिक भूटान घूमने के लिए जाते हैं.