13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IRCTC: हैदराबाद के लोगों को आईआरसीटीसी घुमाने ले जा रहा हिमाचल एंड पंजाब, जानें किराया समते पूरी डिटेल

IRCTC: हैदराबाद में रहने वाले लोगों के लिए आईआरसीटीसी द्वारा टूर पैकेज लाया गया है. इस टूर पैकेज में हैदराबाद से पंजाब और हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत वादियों की सैर कराया जाएगा. चलिए जानते हैं किराया...

IRCTC: आईआरसीटीसी वैसे तो पर्यटकों को बढ़ावा देने के लिए आए दिन स्पेशल टूर पैकेज पेश करता रहता है. जो लोग घूमने की शौक रखते हैं उनके लिए फ्लाइट, बस और ट्रेन द्वारा आईआरसीटीसी देश-विदेश ट्रैवल करता है. इस बार हैदराबाद में रहने वाले लोगों के लिए आईआरसीटीसी द्वारा टूर पैकेज लाया गया है. इस टूर पैकेज में हैदराबाद एयरपोर्ट से पंजाब लाया जाएगा. जहां सबसे पहले आपको पंजाब घुमाया जाएगा. फिर यहां से आपको फ्लाइट द्वारा हिमाचल प्रदेश लाया जाएगा और यहां खूबसूरत वादियों की सैर कराया जाएगा. चलिए जानते हैं किराया और पूरी डिटेल्स….

टूर पैकेज का नाम क्या है?

आईआरसीटीसी के हैदराबाद टूर पैकेज का नाम HAPPY HIMACHAL & POPULAR PUNJAB (SHA13) है. इसमें आपको हैदराबाद से चंडीगढ़ लाया जाएगा. यह एक फ्लाइट टूर पैकेज है. इसकी खासियत यह है कि कम पैकेज में ही आपको हिमाचल और पंजाब घुमाया जाएगा.

कब हो रहा शुरू
यह टूर पैकेज इसी महीने 23 मार्च से शुरू हो रहा है. जिसमें 7 सात और 8 दिन घूमने का मौका मिलेगा. जिसमें से 2 रात शिमला, 1 रात धर्मशाला, 2 रात डलहौजी, 1 रात अमृतसर और 1 रात चंडीगढ़ की हसीन वादियों की दीदार कराया जाएगा.

ये मिलेगी सुविधा
इस टूर पैकेज में आपको दोपहर का भोजन के साथ-साथ रात का डिनर भी दिया जाएगा. इसके अलावा स्थानीय परिवहन से हवाई अड्डा हैदराबाद आपको लाया जाएगा और छोड़ा भी जाएगा. इसके साथ ही फ्लाइट टिकट, दर्शनीय स्थलों या मंदिरों में दर्शन टिकट, गाइड और स्थानीय जगहों पर एसी बस से घुमाया जाएगा.

कैसे कर सकते हैं बुकिंग
इस टूर पैकेज की बुकिंग के लिए संपर्क करें आईआरसीटीसी, दक्षिण मध्य क्षेत्र 9-1-129/1/302, तीसरी मंजिल, ऑक्सफोर्ड प्लाजा, एस.डी. रोड, सिकंदराबाद, तेलंगाना. इसके अलावा आप 8287932229 और 8287932312 नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं.

कितना देना होगा किराया
अगर कोई व्यक्ति इस टूर पर अकेले जाता है तो उसे 61300 रुपये किराया देना होगा. जबकि दो लोग एक साथ सफर करते हैं तो प्रति व्यक्ति खर्च 47250 रुपये देने होंगे. वहीं तीन लोग जाते हैं तो प्रति व्यक्ति 38200 रुपये और साथ में 5 से 11 साल का बच्चा जाते है तो बेड सहित 36850 रुपये जबकि बिना बेड 28650 रुपये किराया देना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें