IRCTC Nepal Tour Package: पोखरा की वादियां और पशुपतिनाथ मंदिर का करना है दर्शन, तो अभी जानें इस बेहतरीन पैकेज के डिटेल

IRCTC Nepal Tour Package: अगर आप इन गर्मियों की छुट्टियों में नेपाल घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आईआरसीटीसी का ये टूर पैकेज आप के लिए बेस्ट है.

By Pushpanjali | May 14, 2024 11:24 AM

IRCTC Nepal Tour Package: गर्मियों की छुट्टियों को लेकर आईआरसीटीसी की तरफ से आजकल आए दिन एक से बढ़कर एक शानदार पैकेज सामने आ रहे हैं. ऐसे में अब देशभर के पर्यटन स्थलों के अलावा, आईआरसीटीसी विदेशी जगहों पर घूमने के लिए भी पैकेज लॉन्च कर रहा है. हाल ही में आईआरसीटीसी का एक पैकेज सामने आया है जिसमें लखनऊ से नेपाल के लिए एक बेहतरीन टूर पैकेज शुरू होने वाला है, ऐसे में जानें कितना होगा इस पैकेज के तहत किराया, और कैसे आप कर सकते हैं बुकिंग.

टूर में इन जगहों का होगा भ्रमण

आईआरसीटीसी के इस बेहतरीन लखनऊ टू नेपाल टूर पैकेज में यात्रियों को पशुपतिनाथ मंदिर, दरबार स्क्वायर, बौद्धनाथ स्तूप, मशहूर तिब्बती रिफ्यूजी सेंटर और खूबसूरत गार्डेन ऑफ ड्रीम्स का भ्रमण कराया जाएगा. इसके अलावा नेपाल के मशहूर मनोकामना मंदिर, विंध्यवासिनी मंदिर, गुप्तेश्वर महादेव, मंदिर भी इस पैकेज में शामिल होंगे. लखनऊ से काठमांडू यात्री फ्लाइट से जायेंगे और वहां उनके रुकने के लिए 3 स्टार ग्रेड के होटल में व्यवस्था की जाएगी और इस ट्रिप में हर दिन तीनों मील यानि कि ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर शामिल होंगे.

Also Read: IRCTC Tour Package: 12 दिनों के इस शानदार पैकेज में केदारनाथ समेत करें चारों धाम की यात्रा

कितना होगा किराया

आईआरसीटीसी के इस नेपाल टूर पैक का किराया एक व्यक्ति के लिए 53600 रुपए है, दो व्यक्ति अगर जाते हैं तो प्रति व्यक्ति किराया 45900 है और तीन व्यक्ति अगर जाते हैं तो प्रति व्यक्ति किराया 44600 रुपए होगा. बच्चों के लिए अगर बेड की सुविधा आप लेते हैं तो प्रति बच्चे का किराया 44600 होगा, और बिना बेड के किराया 41400 रुपए होगा.

Also Read: IRCTC Tour Package: पार्टनर के साथ करें कूर्ग और मैसूर की सैर, आईआरसीटीसी लेकर आया सस्ता टूर पैकेज

कैसे करें बुकिंग

आईआरसीटीसी के इस पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए आईआरसीटीसी के उत्तरी छेत्र के मुख्य प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने ये बताया है कि इसकी बुकिंग पहले आओ पहले पाओ नियम पर आधारित होगी. इसकी बुकिंग आप गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी के कार्यालय से काट सकते हैं और इसके अलावा आप ऑफिशियल वेबसाइट से ऑनलाइन बुकिंग भी करा सकते हैं.

Also Read: IRCTC Goa Tour Package: आईआरसीटीसी लेकर आया है बेहतरीन चार दिनों का टूर पैकेज

Next Article

Exit mobile version