IRCTC Odisha Tour Package: आईआरसीटीसी बीते दिनों लगातार एक से बढ़कर एक टूर पैकेज लेकर आ रहा है, ऐसे में अब उनकी तरफ से एक हफ्ते का ओडिशा का टूर पैकेज आया है वो भी काफी किफायती किराए में. ऐसे में जानें इस टूर में आप किन जगहों का भ्रमण करेंगे और कितना होगा इस टूर का किराया.
7 दिनों का होगा टूर
आईआरसीटीसी के इस खास ओडिशा टूर पैकेज में आप कुल 7 दिन और 6 रातों के लिए घूमेंगे. यह पैकेज हर सोमवार को शुरू होगा और इसका न्यूनतम पैकेज 14,100 रुपए का होगा. इस पैकेज में आप विशेष तौर से ओडिशा के मुख्य पर्यटन स्थलों और वहां के खूबसूरत पर्यटन का लुत्फ उठा पाएंगे.
Also Read: IRCTC Goa Tour Package: आईआरसीटीसी लेकर आया है बेहतरीन चार दिनों का टूर पैकेज
इन जगहों का होगा भ्रमण
आईआरसीटीसी के इस विशेष टूर पैकेज में आप सबसे पहले ओडिशा का सबसे मशहूर स्थल पूरी का भ्रमण करेंगे जिसमें आप वहां के सुप्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर, कोणार्क मंदिर, लिंगराज मंदिर और खूबसूरत छिलका झील का भ्रमण करेंगे. इस टूर में यात्रियों के रहने के लिए और उनके खाने के लिए काफी अच्छा प्रबंध किया जाएगा और सभी यात्रियों को शुद्ध शाकाहारी भोजन दिया जाएगा.
कितना होगा किराया
आईआरसीटीसी के इस 7 दिनों के तौर पैकेज में अगर आप अकेले यात्रा करेंगे तो आपको 33400 रुपए का किराया देना पड़ेगा, अगर आप दो लोग एक साथ सफर करते हैं तो प्रति व्यक्ति किराया 21100 रुपए होगा, तीन लोग अगर एक साथ ट्रैवल करते हैं तो प्रति व्यक्ति किराया 17800 रुपए होगा. बच्चों के लिए किराए की बात करें तो बेड के साथ 5 से 11 साल के बच्चों के लिए प्रति बच्चे का किराया 16000 रुपए होगा और बिना बेड के 13200 रुपए होगा.