Tour Package: IRCTC लेकर आया है गोल्डन ट्रायंगल घूमने का खास मौका, जानिए कैसे और कब बुक करें ट्रिप

Tour Package: आईआरसीटीसी के खास पैकेज में गोल्डन ट्रायंगल घूमने का मौका मिल रहा है. गोल्डन ट्रायंगल भारत का प्रमुख पर्यटन केंद्र है. आइए जानते हैं क्या होगी इस टूर पैकेज की कीमत.

By Rupali Das | July 23, 2024 2:13 PM

Tour Package: आईआरसीटीसी का टूर पैकेज हमेशा अपने यात्रियों के लिए कुछ खास लेकर आता है. इस बार आईआरसीटीसी ने अपने खास पैकेज में लॉन्च किया है इंडिया के गोल्डन ट्रायंगल को घूमने का बेहतरीन मौका. यह पैकेज अपने यात्रियों को दिल्ली, आगरा और जयपुर की सैर कराएगा. आईआरसीटीसी का यह शानदार टूर पैकेज महज ₹40,700/- से शुरू होगा. इस दौरान सैलानी दिल्ली, जयपुर और आगरा के खूबसूरत पर्यटन केंद्रों को घूमने का आनंद उठाएंगे. अगर आप भी भारत के प्रमुख पर्यटन केंद्रों को निहारने की सोच रहे हैं, तो आईआरसीटीसी का यह टूर पैकेज आपके लिए खास है.

Tour Package: यह टूर पैकेज कराएगा गोल्डन ट्रायंगल सर्किट का दर्शन

Lotus temple, delhi

दिल्ली, आगरा और जयपुर भारत के प्रमुख पर्यटन केंद्रों में से एक है. भारत के मानचित्र पर ये जगहें एक दूसरे से जुड़कर एक ट्रायंगल बनाती है, जिस कारण इसे गोल्डन ट्रायंगल कहा जाता है. आईआरसीटीसी का यह आकर्षक टूर पैकेज आपको ताजमहल की मनमोहक सुंदरता से लेकर अद्भुत गुलाबी शहर जयपुर और अनोखी इमारतों से भरी भारत की राजधानी दिल्ली की सैर कराएगा. इस शानदार टूर पैकेज में आपको भारत के गोल्डन ट्रायंगल के सभी प्रमुख पर्यटन स्थलों को घूमने का मौका मिलेगा. इस दौरान आईआरसीटीसी यात्रियों के खाने से लेकर रहने और घूमने तक का इंतजाम खुद रखेगी. यह आकर्षक यात्रा 5 दिन और 6 रातों की होगी, जो कोच्चि एयरपोर्ट से शुरू होकर दिल्ली एयरपोर्ट पर खत्म होगी. यह यात्रा 23 अगस्त 2024 को शुरू होकर 28 अगस्त 2024 को खत्म होगी जिस दौरान सैलानी अनेकों प्राचीन और आधुनिक पर्यटन स्थलों का दर्शन करेंगे. इन पांच दिनों के टूर में पर्यटक ताज महल, हवा महल, कुतुब मीनार, इंडिया गेट सहित कई दिलचस्प जगहों पर घूमेंगे.

Also Read: Tour Package: IRCTC के साथ ऊटी की खूबसूरत वादियों को एक्सप्लोर करने को हो जाइए तैयार, इतना होगा खर्च

Tour Package: कितना आएगा टूर का खर्च

Taj mahal, agra

आईआरसीटीसी का गोल्डन ट्रायंगल टूर पैकेज काफी सस्ता और आकर्षक है. इस खास टूर पैकेज की कीमत ₹40,700/- से शुरू होगी. इस शानदार टूर पैकेज में अकेले यात्रा करने वाले सैलानियों को ₹56,250/- देने होंगे. जबकि दो लोगों के साथ में सफर करने पर इस टूर का किराया ₹41,900/- प्रति व्यक्ति होगा. अगर तीन लोग साथ में गोल्डन ट्रायंगल की यात्रा पर जाते हैं तो उन्हें प्रति व्यक्ति ₹40,700/- कीमत देनी होगी.

Hawa mahal, jaipur

अगर बच्चों की बात करें तो इस टूर के दौरान बिस्तर लेने पर प्रति व्यक्ति ₹38,100/- कीमत देनी होगी. जबकि बिना बिस्तर लिए इस टूर के लिए लोगों को प्रति व्यक्ति ₹35,600/- देने होंगे. दो से चार साल के बच्चों को बिना बिस्तर लिए प्रति व्यक्ति ₹18,700/- देने होंगे. इस टूर पैकेज से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप www.irctc.com पर भी संपर्क कर सकते हैं.

Also Read: Tour Package: IRCTC के किफायती टूर पैकेज में करें चार धाम की यात्रा, जानिए किराया

जरूर देखें:

Next Article

Exit mobile version